RBI ने ₹2000 के नोट को सर्कुलेशन से बाहर किया, बना रहेगा लीगल टेंडर

लोग 30 सितंबर 2023 तक इन नोटों को डिपॉजिट या एक्सचेंज करा सकेंगे.

Source: Canva

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया है. हालांकि, 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे यानी उनकी कानूनी वैधता और लेन-देन में इस्तेमाल को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.

30 सितंबर तक कर सकते हैं डिपॉजिट या एक्सचेंज

केंद्रीय बैंक ने एक प्रेस रिलीज जारी कर ये जानकारी दी है. उसने बताया है कि सभी बैंक, लोगों को 2000 रुपये के नोटों को जमा या एक्सचेंज करने की सुविधा देंगे. लोग 30 सितंबर 2023 तक इन नोटों को डिपॉजिट या एक्सचेंज करा सकेंगे.

RBI ने कहा इन नोटों को किसी भी बैंक में एक्सचेंज या डिपॉजिट किया जा सकता है. हालांकि, किसी भी बैंक में एक समय पर 20,000 रुपये की सीमा तक ही एक्सचेंज किया जा सकेगा. लोग 23 मई 2023 से 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज या जमा करा सकते हैं.

क्या सामान्य ट्रांजैक्शन्स के लिए कर सकेंगे इस्तेमाल?

एक अहम बात ये है कि लोग अपने ट्रांजैक्शन्स के लिए 2000 रुपये के नोटों का इस्तेमाल कर सकेंगे और इन्हें पेमेंट के तौर पर भी ले सकते हैं. RBI ने अपने FAQs में कहा है कि हालांकि, उन्हें 30 सितंबर 2023 या उससे पहले इन नोटों को जमा या एक्सचेंज कराने के लिए बढ़ावा दिया जाता है.

Also Read: ये नोटबंदी नहीं है, घबराएं नहीं! आपके पास भी हैं ₹2000 के नोट तो समझ लें- कैसे क्या करना होगा

केंद्रीय बैंक ने कहा है कि RBI ने इसी तरह 2013-2014 में नोटों को सर्कुलेशन से विद्ड्रॉ किया था. RBI की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 2000 रुपये के नोटों को नवंबर 2016 में RBI एक्ट, 1934 के सेक्शन 24(1) के तहत पेश किया गया था. इन नोटों को उस समय 500 और 1000 रुपये के नोटों के लीगल टेंडर स्टेटस के विद्ड्रॉल के बाद तेजी से अर्थव्यवस्था में करेंसी की जरूरतों को पूरा करने के लिए पेश किया गया था.

RBI ने 2018-19 में ही रोक दी थी प्रिंटिंग

केंद्रीय बैंक का आगे कहना है कि 2000 रुपये के नोटों को पेश करने का मकसद तब पूरा हो गया, जब दूसरे मूल्यों के नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गए. इसलिए, 2018-19 में 2000 रुपये के नोटों की प्रिंटिंग को बंद कर दिया गया था.

2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज कराने की सुविधा RBI के 19 रीजनल ऑफिसेज (ROs) में भी मिलेगी, जिनके पास इश्यू डिपार्टमेंट है. यहां भी एक समय पर 20,000 रुपये की सीमा तक ये सुविधा मिलेगी. इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को तुरंत प्रभाव से 2000 रुपये के नोटों को जारी करने से रुकने की सलाह दी है.

Also Read: आपके पास है 2000 रुपये का नोट तो क्या करना होगा?

जरूर पढ़ें
1 कोटक महिंद्रा बैंक शेयरों की पिटाई, उदय कोटक की दौलत $1.3 बिलियन घटी
2 ICICI बैंक को 17,000 नए क्रेडिट कार्ड्स में मिली खामियां, डिजिटल चैनल्स पर गलत यूजर्स से की मैपिंग
3 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; बैंक, IT में रही बढ़त
4 Market Closing: RBI मॉनेटरी पॉलिसी से भी बाजार में नहीं आया जोश, दिनभर सीमित दायरे में हुआ कारोबार