कोटक महिंद्रा बैंक शेयरों की पिटाई, उदय कोटक की दौलत $1.3 बिलियन घटी

रिजर्व बैंक की कार्रवाई पर कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा है कि रिजर्व बैंक की ओर से लगाए गए इन प्रतिबंधों के बावजूद उसके बिजनेस पर कोई बहुत बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Source: Reuters

जिस मुकाम पर आज कोटक महिंद्रा बैंक है, वहां तक पहुंचाने में उदय कोटक को कई दशक लग गए. लेकिन अचानक रिजर्व बैंक की एक कार्रवाई ने बैंक को तो झटका दिया ही है, उनकी खुद की वेल्थ में भी सेंध लगाई है.

उदय कोटक की दौलत घटी

रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक पर नए क्रेडिट कार्ड जारी करने के साथ, ऑनलाइन या ऐप के जरिए नए ग्राहक जोड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. इससे गुरुवार को बैंक के शेयर 13% तक टूट गए. बीते चार वर्षों में शेयरों में इस सबसे बड़ी गिरावट की सबसे ज्यादा आंच उदय कोटक को ही झेलनी पड़ी, क्योंकि वो ही 26% हिस्सेदारी के साथ बैंक में सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक उदय कोटक की दौलत एक दिन में ही 1.3 बिलियन डॉलर घट गई, 24 अप्रैल को उनकी दौलत 14.4 बिलियन डॉलर थी, जो कि अब 13.1 बिलियन डॉलर हो गई है. इस इंडेक्स में उदय कोटक दुनिया के रईसों की फेहरिस्त में 155वें नंबर पर हैं.

RBI की बैंक पर कार्रवाई

दरअसल बैंक के IT सिस्टम में RBI को खामियां मिली थीं. इस पर बैंक से सुधार कर जवाब भी मांगा गया था, जो RBI को संतोषजनक नहीं लगा. RBI ने ये कार्रवाई 2022 और 2023 की IT जांच के बाद की है. RBI की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'लगातार दो सालों तक बैंक के IT रिस्क एसेसमेंट और इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी गवर्नेंस में खामियां पाई गईं. ये रेगुलेटरी गाइडलाइंस के हिसाब से नहीं थे.'

रिजर्व बैंक की कार्रवाई पर कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा है कि रिजर्व बैंक की ओर से लगाए गए इन प्रतिबंधों के बावजूद उसके बिजनेस पर कोई बहुत बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा. बैंक ने कहा कि उसने अपने IT सिस्टम को मजबूत करने के लिए नई तकनीकों को अपनाया है, और प्रतिबंधों के बाद बाकी मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए रिजर्व बैंक के साथ सहयोग करेगा.

कोटक महिंद्रा बैंक की सफाई

कोटक बैंक ने कहा कि इन प्रतिबंधों का असर उसके मौजूदा ग्राहकों की सेवाओं पर नहीं पड़ेगा, उन्हें पहले की तरह ही बिना रुकावट सेवाएं मिलती रहेंगी. बैंक ने कहा क्रेडिट कार्ड को लेकर कहा कि सिर्फ नए क्रेडिट कार्ड जारी करने के अलावा हमारी बैंक की शाखाएं नए ग्राहकों को जोड़ना और उन्हें बैंक की सभी सेवाएं देना जारी रखेंगी.

जरूर पढ़ें
1 कहीं खुशी, कहीं गम! KVS मणियन के इस्तीफे से चढ़ा फेडरल बैंक, लेकिन कोटक बैंक टूटा
2 RBI की कार्रवाई का असर, 10% से ज्यादा टूटा कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर
3 'RBI प्रतिबंधों का कामकाज पर कोई बड़ा असर नहीं होगा', रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद कोटक महिंद्रा बैंक की सफाई
4 कोटक महिंद्रा बैंक को बड़ा झटका; RBI ने लगाई ऑनलाइन नए ग्राहक जोड़ने पर रोक, जारी नहीं कर पाएगा नए क्रेडिट कार्ड