कहीं खुशी, कहीं गम! KVS मणियन के इस्तीफे से चढ़ा फेडरल बैंक, लेकिन कोटक बैंक टूटा

एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक बोर्ड ने मणियन का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया और उन्हें अपने पद से तत्काल छुट्टी मिल गई.

Source: NDTV

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया. मंगलवार को कंपनी के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर KVS मणियन (KVS Manian) के इस्तीफे के बाद शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है.

एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक बोर्ड ने मणियन का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया और उन्हें अपने पद से तत्काल छुट्टी मिल गई.

मणियन ने अपने इस्तीफे में लिखा, 'मैं कोटक महिंद्रा बैंक से अपना इस्तीफा दे रहा हूं. दूसरी फाइनेंशियल सर्विसेज में मिलने वाले अवसरों के चलते मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं. इसके साथ ही, मैं बोर्ड सदस्य के पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं'.

NDTV Profit ने पहले जानकारी दी थी कि मणियन से कंपनी ने बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO पद के लिए बात की थी. उन्होंने अभी तक ये ऑफर नहीं लिया है. लेकिन इस घटनाक्रम के दौरान फेडरल बैंक में 1.5% से ज्यादा की तेजी नजर आ रही है.

मणियन का इस्तीफा कोटक महिंद्रा बैंक के लिए सरप्राइज की तरह है, क्योंकि बैंक ने फरवरी महीने में ही उन्हें ज्वाइंट मैनेजर डायरेक्टर के पद पर बिठाया था. सितंबर 2023 में उदय कोटक के इस्तीफे के बाद मणियन ही कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद के लिए सबसे प्रभावी दावेदारों में थे.

Source: NDTV Profit
Source: NDTV Profit

कोटक महिंद्रा बैंक के लिए ब्रोकरेज फर्म सिटी रिसर्च ने NEUTRAL रेटिंग बरकरार रखी है, हालांकि ब्रोकरेज को निवेशकों के बीच कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की चिंता दिख रही है.

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने कोटक महिंद्र बैंक शेयर पर REDUCE रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने इसके पीछे बैंक से बड़ी मैनेजेरियल पोजीशन और लंबे समय तक बने रहने वाले मैनेजमेंट के इस्तीफे को वजह बताया है.

वहीं, चौथी तिमाही के बाद फेडरल बैंक शेयर में तेजी आई. कंपनी का मुनाफा 906 करोड़ रुपये पर सपाट रहा. ऑपरेटिंग खर्च में 40% की बढ़ोतरी के चलते मुनाफे पर असर पड़ा. कंपनी की कुल ब्याज आय सालाना आधार पर 15% बढ़कर 2,195 करोड़ रुपये रही.

कंपनी के मौजूदा मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) श्याम श्रीनिवासन (Shyam Srinivasan) 14 साल के लंबे कार्यकाल के बाद सितंबर 2024 में अपने पद से इस्तीफा देंगे. श्रीनिवासन ने अपने कार्यकाल को बढ़ाने के लिए RBI के पास आवेदन भेजा, लेकिन बैंक रेगुलेटर ने इसे मंजूरी नहीं किया.

Also Read: Kotak Mahindra Bank New CEO: कोटक महिंद्रा बैंक के नए MD और CEO होंगे अशोक वासवानी, अब तक ऐसा रहा है सफर

जरूर पढ़ें
1 कोटक महिंद्रा बैंक शेयरों की पिटाई, उदय कोटक की दौलत $1.3 बिलियन घटी
2 RBI की कार्रवाई का असर, 10% से ज्यादा टूटा कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर
3 'RBI प्रतिबंधों का कामकाज पर कोई बड़ा असर नहीं होगा', रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद कोटक महिंद्रा बैंक की सफाई
4 कोटक महिंद्रा बैंक को बड़ा झटका; RBI ने लगाई ऑनलाइन नए ग्राहक जोड़ने पर रोक, जारी नहीं कर पाएगा नए क्रेडिट कार्ड