March IIP: गिरा देश का औद्योगिक उत्पादन, मार्च में IIP ग्रोथ 1.1% रही

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन मार्च में 1.4% से घटकर 0.5% (YoY) रहा है.

Source: Canva

March IIP Data: देश के औद्योगिक उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई है. मार्च में देश का औद्योगिक उत्पादन यानी IIP ग्रोथ 1.1% रही है, जबकि फरवरी में संशोधित IIP ग्रोथ 5.78% थी. जबकि जनवरी में ये 5.5% रही थी. दिसंबर 2022 में IIP 4.3% रही थी.

सभी सेक्टर्स का हाल

नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस (NSO) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन मार्च में 1.4% से घटकर 0.5% (YoY) रहा है. माइनिंग सेक्टर का उत्पादन 3.9% से बढ़कर मार्च में 6.8% दर्ज किया गया है. इलेक्ट्रिसिटी उत्पादन में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है, ये 6.1% से घटकर -1.6% रही है.

सेक्टोरल आंकड़े (Sectoral Estimates)

  • माइनिंग आउटपुट ग्रोथ: 6.8%

  • मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ: 0.5%

  • इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ: -1.6%

वस्तुओं का उत्पादन (Goods Production)

  • प्राइमरी गुड्स का उत्पादन 5.7% से घटकर 3.3% रहा

  • कैपिटल गुड्स का उत्पादन 2.4% से बढ़कर 8.1%

  • इंटरमीडिएरीज गुड्स का उत्पादन 1.8% से घटकर 1.0%

  • इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन गुड्स का उत्पादन 6.7% से घटकर 5.4%

  • कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का उत्पादन -3.1% से घटकर -8.4%

  • कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल्स का उत्पादन -4.4% बढ़कर -3.1%

Also Read: TRAI Data: Vi से छिटके 20 लाख मोबाइल यूजर्स, एयरटेल-जियो से जाकर हुए कनेक्ट

जरूर पढ़ें
1 WPI March Data: थोक महंगाई ने बढ़ाई चिंता, मार्च में बढ़कर 0.53% पर पहुंची
2 CPI March Data: रिटेल महंगाई 10 महीने के निचले स्तर पर, मार्च में 4.85% रही
3 February IIP: देश का औद्योगिक उत्पादन फरवरी में 5.7% बढ़ा, अनुमान से धीमी रही रफ्तार
4 January IIP: देश का औद्योगिक उत्पादन जनवरी में 3.8% बढ़ा, अनुमान से धीमी रही रफ्तार