January IIP: देश का औद्योगिक उत्पादन जनवरी में 3.8% बढ़ा, अनुमान से धीमी रही रफ्तार

January IIP: ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 4.1% ग्रोथ का अनुमान लगाया गया था.

Source: Canva

जनवरी, 2024 में देश के औद्योगिक उत्पादन (IIP) की रफ्तार 3.8% रही है. सांख्यिकी मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जनवरी के IIP आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 4.1% ग्रोथ का अनुमान लगाया गया था.

बता दें शुरुआती घोषणा में दिसंबर में भी IIP दर अनुमान से बेहतर 3.8% ही रही थी. बाद में इसे संशोधित कर 4.25% कर दिया गया था. जबकि ब्लूमबर्ग पोल में 2.5% का अनुमान लगाया गया था. इससे पहले नवंबर में IIP दर 2.4% रही थी.

सेक्टोरल आंकड़े

  • माइनिंग आउटपुट ग्रोथ 5.9% (YoY) रही

  • मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 3.2% (YoY) रही

  • इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन ग्रोथ 5.6% (YoY) रही

इंडस्ट्रियल आउटपुट (Goods Production)

  • प्राइमरी गुड्स का उत्पादन: 2.9% (YoY) रहा. जबकि अनुमान 4.1% का था.

  • कैपिटल गुड्स का उत्पादन: 4.1% (YoY) रहा. जबकि अनुमान 10.5% का था.

  • इंटरमीडिएरीज गुड्स का उत्पादन: 4.8% (YoY) रहा. जबकि अनुमान 1.4% का था.

  • इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन गुड्स का उत्पादन: 4.6% (YoY) रहा. जबकि अनुमान 11.3% का था.

  • कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का उत्पादन: 10.9% (YoY) रहा. जबकि अनुमान -8.2% का था.

  • कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल्स का उत्पादन: 0.3% (YoY) रहा. जबकि अनुमान 6.5% का था.

Also Read: December IIP: देश का औद्योगिक उत्पादन दिसंबर में 3.8% बढ़ा, अनुमान से बेहतर रही रफ्तार

जरूर पढ़ें
1 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
2 FMCG Industry: गांवों ने शहरों को पीछे छोड़ा! मार्च तिमाही में कहां कैसी रही खपत?
3 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
4 February IIP: देश का औद्योगिक उत्पादन फरवरी में 5.7% बढ़ा, अनुमान से धीमी रही रफ्तार