WPI March Data: थोक महंगाई ने बढ़ाई चिंता, मार्च में बढ़कर 0.53% पर पहुंची

मार्च में 0.53% की थोक महंगाई दर 3 महीने का उच्चतम स्तर है.

Source: Envato

भारत की थोक महंगाई दर मार्च महीने में 0.53% पर पहुंच गई. ये 3 महीने का उच्चतम स्तर है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce & Industry) की ओर से ये आंकड़े जारी किए गए.

फरवरी में थोक महंगाई दर 0.27% और जनवरी में 0.2% पर रही थी. दिसंबर में थोक महंगाई दर 0.73% दर्ज की गई थी.

कहां बढ़ी और कहां घटी महंगाई?

  • मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स में थोक महंगाई मार्च 2024 में -0.85% पर रही. फरवरी में ये -1.27% पर थी.

  • प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई मार्च 2024 में 4.51% पर रही. फरवरी में ये 4.49% पर थी.

  • फूड आर्टिकल्स की महंगाई मार्च 2024 में 6.88% पर रही. फरवरी में ये 6.95% पर थी.

  • सब्जियों की महंगाई मार्च 2024 में 19.52% पर रही. फरवरी में ये 19.8% पर थी.

  • नॉन-फूड आर्टिकल्स की महंगाई मार्च 2024 में -4.13% पर रही. फरवरी में ये -6.3% पर थी.

  • तेल व ऊर्जा की महंगाई मार्च 2024 में -0.77% पर रही. फरवरी में ये -1.6% पर थी.

खाद्य महंगाई आंकड़े

  • प्याज के दाम 29.22% से बढ़कर 56.99% (MoM)

  • आलू के दाम 15.34% से बढ़कर 52.96% (MoM)

  • फलों के दाम -3.99% से बढ़कर -2.95% (MoM)

  • अंडा-मीट-मछली के दाम -0.47% से घटकर -1.86% (MoM)

जरूर पढ़ें
1 WPI April Data: 13 महीने की ऊंचाई पर पहुंची थोक महंगाई दर, अप्रैल में 1.26% रही
2 WPI March: थोक महंगाई दर मार्च में बढ़कर हुई 0.53%, प्याज, आलू, फल हुए महंगे
3 CPI March Data: रिटेल महंगाई 10 महीने के निचले स्तर पर, मार्च में 4.85% रही