सेविंग्स अकाउंट पर 7% से ज्यादा ब्याज? यहां मिलेंगे बड़े बैंकों से बेहतर ऑप्शन

लगभग सभी लोग बैंकों में सेविंग्स अकाउंट जरूर खुलवाते हैं. यहां उनकी बचत सुरक्षित रहती है और इस पर उन्हें ब्याज भी मिलता रहता है.

(Source: Canva)

लगभग सभी लोग बैंकों में सेविंग्स अकाउंट जरूर खुलवाते हैं. यहां उनकी बचत सुरक्षित रहती है और इस पर उन्हें ब्याज भी मिलता रहता है. लेकिन ऐसा देखा गया है कि SBI, PNB जैसे बड़े बैंकों में सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर बेहद कम होती है. ऐसे में स्मॉल फाइनेंस बैंक में पैसे जमा करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इन स्मॉल फाइनेंस बैंकों में बड़े बैंकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है.

देश के सबसे बड़े बैंक SBI में सेविंग्स अकाउंट पर सालाना 2.70% की ब्याज दर है. PNB में भी 10 लाख रुपये से कम राशि वाले सेविंग्स अकाउंट पर समान ब्याज दर है. वहीं, स्मॉल फाइनेंस बैंकों में आसानी से आपको 7% से ज्यादा ब्याज मिल जाएगा.

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

  • 1 लाख रुपये तक: 3.50%

  • 1 लाख से 5 लाख रुपये तक: 6.00%

  • 5 लाख से 25 करोड़ रुपये तक: 7.00%

  • 25 करोड़ या उससे ज्यादा: 7.50%

(ये ब्याज दरें 1 नवंबर 2022 से लागू हैं)

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक

  • 1 लाख से कम बैलेंस पर: 3.50%

  • 1 लाख से लेकर 10 लाख से कम पर: 5.00%

  • 10 लाख से लेकर 25 लाख से कम पर: 6.00%

  • 25 लाख से लेकर 1 करोड़ से कम पर: 7.00%

  • 1 करोड़ से 10 करोड़ से कम पर: 7.25%

(ये ब्याज दरें 12 दिसंबर 2022 से लागू हैं)

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

  • 1 लाख तक: 3.75%

  • 1 लाख से 5 लाख तक: 6.75%

  • 5 लाख से 2 करोड़ तक: 7.00%

  • 2 करोड़ से 5 करोड़ तक: 6.50%

  • 5 करोड़ से ज्यादा: 5.00%

(ये ब्याज दरें 1 मार्च 2023 से लागू हैं)

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

  • 1 लाख रुपये तक: 3.50%

  • 1 लाख से 5 लाख तक: 5.25%

  • 5 लाख रुपये से ज्यादा: 7%

(ये ब्याज दरें 14 दिसंबर 2022 से लागू हैं)

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

  • 1 लाख रुपये तक: सालाना 4.25%

  • 1 लाख से 25 लाख तक: 6.50%

  • 25 लाख से 10 करोड़ तक: 7.25%

  • 10 करोड़ से ज्यादा: 7.50%

(ये ब्याज दरें 1 दिसंबर 2022 से लागू हैं)

(नोट: इन सभी ब्याज दरों की डिटेल इन स्मॉल फाइनेंस बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है.)

जरूर पढ़ें
1 Income Tax: नया या पुराना इनकम टैक्स सिस्टम, रिटायरमेंट के बाद कौन सा रहेगा फायदेमंद?
2 क्या PPF से बन सकता है 1 करोड़ का फंड? कितने महीने तक कितना करना होगा निवेश!
3 HDFC बैंक का डिपॉजिट 7.5% बढ़कर 23.8 लाख करोड़ रुपये पहुंचा
4 फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक का AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में होगा मर्जर, RBI ने दी मंजूरी