क्या PPF से बन सकता है 1 करोड़ का फंड? कितने महीने तक कितना करना होगा निवेश!

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) जैसी पुरानी और आजमाई हुई स्कीम 1 करोड़ रुपये जुटाने में काफी मददगार साबित हो सकती है.

Source: NDTV Profit हिंदी

देश में कई पॉपुलर स्मॉल सेविंग्स स्कीम हैं, जिन्हें लेकर आम लोगों में खासा आकर्षण है. लेकिन जब बात बड़े फंड जुटाने या बड़े वित्तीय लक्ष्य की आती है, तो बहुत से निवेशक इनवेस्टमेंट पर बेहतर रिटर्न के लिए शेयर बाजार पर आधारित उपाय खोजने लगते हैं. लेकिन अगर कोई निवेशक शेयर बाजार में इनवेस्ट करने का जोखिम लिए बिना लंबे समय तक नियमित निवेश करके एक करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखता है, तो पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) जैसी पुरानी और आजमाई हुई स्कीम इसमें काफी मददगार साबित हो सकती है.

करोड़पति बना सकती है स्कीम

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) एक ऐसी स्कीम है, जो लंबी अवधि के लिए निवेश को बढ़ावा देती है. साथ ही इसमें मैच्योरिटी पर बड़ा फंड तैयार करने में भी मदद मिलती है. इस स्कीम की ब्याज दरों में लंबे समय से इजाफा नहीं हुआ है, फिर भी इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

इसमें अनुशासित तरीके से लंबी अवधि के लिए निवेश किया जाए तो यह आपको करोड़पति बना सकती है. PPF 15 साल की मैच्योरिटी वाली स्कीम है, जिस पर 7.1 फीसदी सालाना के हिसाब से गारंटीड रिटर्न मिल रहा है. इसे 15 साल का मैच्योरिटी पीरियड खत्म होने के बाद 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.

1.50 लाख रुपये सालाना कर सकते हैं निवेश

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड में एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. साथ ही इस स्कीम को बनाए रखने के लिए हर साल कम से कम 500 रुपये का निवेश करना भी जरूरी होता है.

इस स्‍कीम में एकमुश्त निवेश करने की बजाय SIP की तरह हर महीने भी निवेश किया जा सकता है. यानी अगर हर साल 1.50 लाख रुपये की रकम एक बार में जमा नहीं करनी है तो इसे हर महीने 12,500 रुपये के हिसाब से 12 बार में भी डिपॉजिट कर सकते हैं.

नीचे दिए दो उदाहरणों से इस स्कीम के रिटर्न को समझना और आसान हो जाएगा.

15 साल की मैच्योरिटी तक निवेश करने पर रिटर्न

15 साल तक नियमित निवेश : 1.5 लाख रुपये/वर्ष

ब्याज दर : 7.1% सालाना कंपाउंडिंग

15 साल में कुल निवेश : 22,50,000

15 साल बाद मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम : 40,68,209 रुपये

निवेश पर मिला कुल ब्याज : 18,18,209 रुपये

1 करोड़ रुपये जुटाने के लिए निवेश

15 साल तक नियमित निवेश : 1.5 लाख रुपये/वर्ष

ब्याज दर : 7.1% सालाना कंपाउंडिंग

15 साल में कुल निवेश : 37,50,000

25 साल बाद मैच्योरिटी पर रकम : 1.03 करोड़ रुपये

निवेश पर मिला कुल ब्याज : 65,58,015 रुपये

इस उदाहरण से साफ है कि PPF पर फिलहाल मिल रही 7.1 फीसदी की मौजूदा ब्याज दर पर 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए 25 साल तक हर साल 1.5 लाख रुपये के हिसाब से 37.50 लाख रुपये निवेश करना होगा. जिस पर आपको कुल 65,58,015 रुपये ब्याज मिलेगा.

टैक्स बेनिफिट : EEE का फायदा

PPF एक टैक्स फ्री स्कीम है. PPF का यही टैक्स बेनिफिट इसे अन्य बचत विकल्पों की तुलना में बेहतर बनाता है. PPF खाता E-E-E कैटेगरी में आता है. यानी आपका निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट तीनों बिल्कुल टैक्स फ्री हैं.

जहां एक साल में 1.5 लाख रुपये तक की जमा राशि पर टैक्स छूट मिलती है. वहीं इस पर अर्जित ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट पर भी टैक्स छूट का फायदा होगा.

PPF खाता खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

PPF खाता खोलने के लिए फॉर्म A भरना होता है, जो PPF खाता खोलने के लिए अधिकृत किसी भी बैंक से प्राप्त किया जा सकता है. कस्टमर की पहचान को वेरीफाई करने के लिए KYC डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड, वोटर ID या ड्राइविंग लाइसेंस देना पड़ता है.

इसके अलावा एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो भी देना पड़ता है. एक बात और, अगर आपके पास PPF खाता है या खोलने जा रहे हैं, तो बैंक से नॉमिनी फॉर्म (फॉर्म E) लेकर भरना न भूलें.

(Source: India Post, Paisabazaar.com)

जरूर पढ़ें
1 AMFI April: अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 16% कम हुआ, स्मॉलकैप में जमकर आया निवेश
2 ELSS: सिर्फ लॉक इन पीरियड देखकर न निकालें पैसा, निवेश जारी रखने पर मिलेगा ज्यादा फायदा
3 वैल्यू फंड की क्या है खासियत? ये हैं 10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप वैल्यू फंड
4 पोस्ट ऑफिस की हर योजना में नहीं मिलता 80C का बेनेफिट! टैक्स सेविंग के लिए इन स्कीम्स में करें निवेश