फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक का AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में होगा मर्जर, RBI ने दी मंजूरी

मर्जर 1 अप्रैल 2024 से लागू होगा. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के सभी ब्रांच AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के ब्रांच के तौर पर काम करेंगे.

Source: Bank X Account

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक का AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में मर्जर होगा. RBI ने इस मर्जर को मंजूरी दे दी है. मर्जर (Merger) 1 अप्रैल 2024 से लागू होगा. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) के सभी ब्रांच AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के ब्रांच के तौर पर काम करेंगे.

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के बोर्ड ने दी थी मंजूरी

इसे बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 44A के तहत मंजूरी दी गई है. 29 अक्टूबर को AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के बोर्ड ने अपनी बैठक में विलय की स्कीम पर विचार करके मंजूरी दी थी. मर्जर के तहत फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयधारकों को हर 2,000 शेयरों के लिए AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के 579 शेयर मिलेंगे. हालांकि उस समय ट्रांजैक्शन को RBI और कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया से मंजूरी नहीं मिली थी.

AU SFB ने ये भी जिक्र किया कि मर्जर से दोनों लेंडर्स की अच्छी चीजों का इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी. इनमें ब्रांच नेटवर्क, कई प्रोडक्ट्स और कस्टमर सेगमेंट्स शामिल हैं. इसके साथ कदम से AU स्मॉल फाइनेंस बैंक को पैन-इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन फ्रैंचाइजी, पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन के साथ माइक्रो फाइनेंस में एंट्री और फंडिंग लागत को घटाने में भी मदद मिलेगी.

राजीव यादव AU SFB के डिप्टी CEO बनेंगे

इस ट्रांजैक्शन के जरिए मैनेजमेंट में भी बदलाव होंगे. समझौते के मुताबिक फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के MD और CEO राजीव यादव AU SFB के डिप्टी CEO बन जाएंगे. इसके अलावा फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के बोर्ड में मौजूदा समय में डायरेक्टर दिव्या सेहगल AU SFB के बोर्ड से जुड़ेंगी.

अक्टूबर में एनालिस्ट कॉल में AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के MD और CEO संजय अग्रवाल ने कहा कि मर्जर के बाद MFI बैलेंस शीट का 8% होगा और इसे 10% पर रखने का इरादा है.

अग्रवाल के मुताबिक MFI से रिटर्न ऑन एसेट करीब 3%–4% रहने की उम्मीद है. उन्होंने जानकारों को बताया कि स्मॉल और मार्जिनल किसानों को पहुंचने में दिक्कत है लेकिन मर्जर से उसे दूर करने में मदद मिलेगी.

Also Read: IDFC-IDFC फर्स्ट बैंक मर्जर को बोर्ड की मंजूरी, क्या-क्या बदलेगा?

जरूर पढ़ें
1 RBI ने बजाज फाइनेंस के ई-कॉम और इंस्टा EMI कार्ड से प्रतिबंध हटाया, शेयर 8% चढ़ा
2 Kotak Mahindra Bank के CEO ने खत में कहा- टेक प्लेटफॉर्म को सुधारने की कोशिश, क्रेडिट कार्ड के अलावा बाकी प्रोडक्ट में काम जारी
3 कोटक महिंद्रा बैंक को बड़ा झटका; RBI ने लगाई ऑनलाइन नए ग्राहक जोड़ने पर रोक, जारी नहीं कर पाएगा नए क्रेडिट कार्ड