उसेन बोल्ट के खाते में लगी सेंध, अकाउंट से गायब हो गए 1.2 करोड़ डॉलर

बोल्ट के साथ हुई इस धोखाधड़ी के बाद जमैका के वित्तीय सेवा आयोग ने मंगलवार को कहा कि उसने धोखाधड़ी के आरोपों की रिपोर्ट के बाद SSL में अपना एक अस्थायी मैनेजर नियुक्त कर दिया है

Source: Reuters

दुनिया के सबसे तेज धावक और ओलंपिक स्प्रिंटर उसने बोल्ट उस समय हैरान हो गए जब उन्हें ये बताया कि उनके इनवेस्टमेंट अकाउंट से 1.2 करोड़ डॉलर गायब हो गए हैं. उनके वकील के मुताबिक उनका ये अकाउंट किंग्सटन बेस्ड इनवेस्टमेंट फर्म स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड (SSL) के साथ था.

खाते में बचे सिर्फ 12,000 डॉलर

जमैका के इस एथलीट के लिए ये इनवेस्टमेंट अकाउंट उनके रिटायरमेंट और जीवनभर की जमापूंजी का एक हिस्सा था. उनके वकील लिंटन पी गॉर्डन के मुताबिक बोल्ट को बताया गया है कि उनके अकाउंट में अब सिर्फ 12,000 डॉलर की बचे हैं, बाकी पैसे गायब हैं. गॉर्डन ने बताया कि ये खबर सभी के लिए काफी निराश कर देने वाली है, खासतौर पर बोल्ट के लिए जिन्होंने ये अकाउंट खासतौर पर अपनी प्राइवेट पेंशन के लिए खुलवाया था.

बोल्ट के साथ हुई इस धोखाधड़ी के बाद जमैका के वित्तीय सेवा आयोग ने मंगलवार को कहा कि उसने धोखाधड़ी के आरोपों की रिपोर्ट के बाद SSL में अपना एक अस्थायी मैनेजर नियुक्त कर दिया है, जिसने पहले आयोग को बैंक को कड़ी निगरानी में रखने के लिए कहा था.

8 दिन में पैसा नहीं मिला तो जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

इस मामले पर SSL की ओर से कोई जवाब नहीं आया है, उसकी तरफ से न तो किसी कॉल का उत्तर दिया जा रहा है और न ही ई-मेल का. बोल्ट के वकील गॉर्डन ने बताया कि इस धोखाधड़ी के बाद, अभी तक रेगुलेटर्स की ओर से उन्हें या उनके क्लाइंट बोल्ट को किसी तरह का कोई संपर्क नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि अगर बोल्ट का पैसा 8 दिनों के अंदर वापस अकाउंट में नहीं आया तो वो इस मामले को सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएंगे.

उसेन बोल्ट 8 बार के ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता हैं और दुनिया के सबसे तेज धावक भी रहे हैं. उनके नाम 100 मीटर और 200 मीटर रेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं.

जरूर पढ़ें
1 E-Insurance Account: कैसे खोलें ई-इंश्योरेंस अकाउंट, कौन-से डॉक्‍युमेंट्स जरूरी, कहां करना होगा आवेदन?
2 Liquor Policy Scam: दिल्ली हाई कोर्ट से नहीं मिली अरविंद केजरीवाल को राहत, गिरफ्तारी को बताया वैध
3 T+0 सेटलमेंट लागू, केवल इन 25 शेयरों में होगा सेटलमेंट
4 प्रिंसेज ऑफ वेल्स केट को है कैंसर, कीमोथैरेपी शुरू