प्रिंसेज ऑफ वेल्स केट को है कैंसर, कीमोथैरेपी शुरू

एक वीडियो मैसेज के जरिए राजकुमारी केट ने कहा कि वो कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं. ये उनके और उनके परिवार के लिए किसी बड़े झटके जैसा था.

ब्रिटेन की राजकुमारी केट मिडलटन (Britain Princess Kate Middleton) को कैंसर है. उन्होंने एक वीडियो मैसेज में बताया कि वो कैंसर से जूझ रही हैं. जनवरी में उनके पेट की एक सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें कैंसर का पता चला और तब से वो कीमोथेरेपी ले रही हैं. 42 साल की राजकुमारी केट ने कैंसर की बीमारी को उनके और उनके परिवार के लिए बड़ा झटका बताया.

केट के कैंसर की खबर ब्रिटेन के राज परिवार के लिए दूसरा झटका है. कुछ महीने पहले की किंग चार्ल्स के कैंसर का पता चला था. राजकुमारी केट ब्रिटेन की राजगद्दी के उत्तराधिकारी प्रिंस विलियम की पत्नी हैं.

जनवरी से इलाज शुरू

केट का इलाज जनवरी से शुरू हो गया है. जनवरी में वो दो हफ्ते अस्पताल में भर्ती थीं. उनके कार्यालय ने पेट की सर्जरी सफल रहने की जानकारी दी थी.केट ने अपने वीडियो मैसेज में बताया कि इस सर्जरी के बाद के टेस्टों से पता चला कि उन्हें कैंसर है. केट ने इस वीडियो में बताया कि ड़ॉक्टरों ने उन्हें कीमोथेरेपी कराने की सलाह दी थी. उनका कीमोथैरेपी के शुरुआती चरणों में हैं.

केट के ससुर 75 साल के किंग चार्ल्स को भी कैंसर है और उनका इलाज चल रहा है.

जरूर पढ़ें
1 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
2 दुनिया की सेहत पर नासूर बनता ब्रेस्ट कैंसर; 2040 तक हर 3 मरीजों में से 1 की मौत, सालाना 10 लाख महिलाएं गवाएंगी जान
3 दुनिया की कैंसर राजधानी बनने की तरफ भारत; पश्चिम के मुकाबले भारतीय युवाओं में कैंसर की गिरफ्त ज्यादा