Layoffs: अमेजॉन में नहीं थम रही छंटनी, गेमिंग डिवीजन के 100 कर्मचारी हुए बाहर

अमेजॉन ने गेमिंग डिवीजन में किए गए निवेश पर काफी मशक्कत की है. इसमें Crown चैनल, Twitch स्ट्रीमिंग सर्विस पर चलने वाला एंटरनेटमेंट शो शामिल है.

Source: Reuters

Amazon Layoffs 2023: अमेजॉन में छंटनी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. अब कंपनी ने वीडियो गेमिंग डिवीजन के करीब 100 कर्मचारियों को बाहर कर दिया है. इस फैसले का सीधा अशर सैन डिएगो स्टूडियो, प्राइम गेमिंग और गेम ग्रोथ में काम करने वाले कर्मचारियों पर पड़ेगा.

अमेजॉन इससे पहले भी कई हजार लोगों को नौकरी से निकाल चुकी है. अब गेमिंग डिवीजन में काम करने वाले लोगों को भी छंटनी का सामना करना पड़ेगा.

इंटरनल डेवलपमेंट प्लान में निवेश जारी रखेगी

इस छंटनी से अलग, कंपनी इंटरनल डेवलपमेंट प्लान में निवेश करना जारी रखेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक - गेम्स के वाइस प्रेसिडेंट क्रिस्टोफ हार्टमैन ने मंगलवार को कर्मचारियों को एक मेमो में लिखा कि हमारे रिसोर्सेज को कंटेंट पर फोकस करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

गेम डिविजन में मिल रही है चुनौती

अमेजॉन ने गेमिंग डिवीजन में किए गए निवेश पर काफी मशक्कत की है. इसमें Crown चैनल, Twitch स्ट्रीमिंग सर्विस पर चलने वाला एंटरनेटमेंट शो शामिल है. Twitch ने हाल ही में करीब 400 पदों में कटौती की है. 2012 में डिवीजन शुरू होने के बाद से कंपनी ने टाइटल की बिक्री को रद्द कर दिया था.

Source: Amazon/store
Source: Amazon/store
कंपनी छंटनी के बावजूद, सैन डिएगो स्टूडियो से बिना ऐलान किए हुए प्रोजेक्ट्स पर काम करती रहेगी. कर्मचारी गेम सेगमेंट के "प्री-प्रोडक्शन चरण को दोगुना" करेंगे. रिसोर्स को हमारे कंटेंट पर फोकस करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
क्रिस्टोफ हार्टमैन, वाइस प्रेसिडेंट, Amazon Games

कंपनी ने साउथ कोरियन ऑनलाइन रोल-प्लेइंग गेम Lost Ark को पब्लिश करके अच्छी सफलता पाई है. हार्टमैन का कहना है कि कंपनी थर्ड-पार्टी पब्लिशिंग को आगे बढ़ाएगी, जिसमें NCSoft Corp के साथ हाल में किया गया एग्रीमेंट भी शामिल है.

जरूर पढ़ें
1 अब Tesla में होगी छंटनी, ग्लोबल लेवल पर 10% कर्मचारियों पर गिरेगी गाज
2 जी एंटरटेनमेंट में होगी 15% कर्मचारियों की छंटनी, लिक्विडिटी की कमी से जूझ रही है कंपनी
3 बायजूज में शुरू हुआ छंटनी का दूसरा दौर, 500 कर्मचारियों को निकाला जाएगा