बायजूज में शुरू हुआ छंटनी का दूसरा दौर, 500 कर्मचारियों को निकाला जाएगा

अक्टूबर 2023 में बायजूज ने जब रीस्ट्रक्चरिंग का ऐलान किया था तो, संकेत दिया था कि इससे करीब 4500 लोग प्रभावित हो सकते हैं. फिर अक्टूबर और नवंबर में 2500-3000 लोगों को नौकरी से निकाल दिया था.

Byju's Official Website

एडटेक कंपनी बायजूज (Byju's) ने एक बार फिर से छंटनी (Lay Off) शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक 15-20 दिन पहले शुरू हुई इस छंटनी में करीब 500 कर्मचारी निकाले जा सकते हैं. हालांकि छंटनी को लेकर बायजूज की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

हमने बायजूज को इस मामले में मेल किया तो कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि,

"हमने कैश फ्लो को बनाए रखने के लिए अक्टूबर 2023 में बिजनेस को रीस्ट्रक्चर करने का ऐलान किया था और ये प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है."  

कंपनी पहले ही इन्वेस्टर्स के साथ कानूनी विवाद में उलझी हुई है. ऐसे में इस छंटनी से कंपनी के सेल्स पर गहरा असर पड़ेगा, साथ ही टीचर और ट्यूशन सेंटर पर भी इसका असर होने वाला है.

1000-1500 पर लटक रही छंटनी की तलवार

अक्टूबर 2023 में बायजूज ने जब कंपनी के रीस्ट्रक्चर करने का ऐलान किया था तो संकेत दिया था कि इससे करीब 4500 लोग प्रभावित हो सकते हैं. और फिर अक्टूबर और नवंबर में 2500-3000 लोगों को नौकरी से निकाल दिया था.

इस तरह 1000-1500 तक लोगों पर अब भी छंटनी की तलवार लटक रही है.

मार्च की सैलरी भी देरी से

बायजूज ने हाल ही में अपने कर्मचारियों को सूचित किया कि मार्च महीने की सैलरी देरी से आएगी और इसके पीछे चार विदेशी निवेशकों की ओर से गैर-जिम्मेदार कार्रवाई को वजह बताया था. इन निवेशकों ने एडटेक फर्म के खिलाफ राइट्स इश्यू (Rights Issue) के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल को रोकने का आदेश हासिल किया है. इसके बाद से ही बायजूज पर संकट के बाद गहरे हो गए.

निवेशकों के एक ग्रुप द्वारा बायजूज के CEO समेत सभी फाउंडर्स को बोर्ड से हटाकर नया बोर्ड बनाने की भी मांग लगातार चल रही है.

बायजूज के बुरे दिन कब शुरू हुए

एक समय बायजूज एडटेक की दुनिया में अपने बिजनेस की बुलंदियों पर पहुंच गया था. फिर कोविड महामारी बीतने के बाद छात्र ऑनलाइन पढ़ाई से फिजिकल क्लास में लौटे और यहीं से बायजूज की फाइनेंशियल क्राइसिस शुरू हुई. इसके बाद तो माने बायजूज को किसी की नजर ही लग गई. इसके ऑडिटर ने इस्तीफा दे दिया. लोन देने वालों ने इसके एक होल्डिंग कंपनी के खिलाफ दिवालिया होने की कार्यवाही शुरु कर दी और लोन का पेमेंट करने के मामले में अमेरिका में एक मुकदमा दर्ज हो गया.

Also Read: देरी से आएगी बायजूज में मार्च की सैलरी, चार निवेशकों के गैर-जिम्मेदार रवैये को बताया वजह

जरूर पढ़ें
1 वॉलमार्ट में सैकड़ों कर्मचारियों की होगी छंटनी! रिमोट जॉब वालों को बुलाया ऑफिस: सूत्र
2 कम नहीं हो रहीं Byju's की मुश्किलें, अब सेल्स कर्मचारियों को सिर्फ रेवेन्यू के बेसिस पर मिलेगी सैलरी
3 NCLT ने बायजूज पर लगाया जुर्माना, दिवालिया याचिका का जवाब नहीं देने पर हुआ एक्शन