इस साल ‘भारत की समस्त महिलाओं‘ को मिला NDTV’s ‘इंडियन ऑफ द ईयर’ सम्मान

इस सम्मान को पाने वाले लोग वो हैं जिनके काम को देश और दुनिया में सराहा गया. जिन्होंने देश और समाज के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया है.

NDTV

राजधानी दिल्ली में शनिवार को देश के प्रतिष्ठित NDTV 'इंडियन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड्स दिए गए. इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया. इसमें खेल, सिनेमा, कला, राजनीति सहित कई ऐसे लोगों को भी सम्मानित किया गया, जिन्हें और जिनके काम अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. इस सम्मान को पाने वाले लोग वो हैं जिनके काम को देश और दुनिया में सराहा गया. जिन्होंने देश और समाज के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया है.

उपराष्‍ट्रपति ने NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड्स की भूरी-भूरी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस समारोह का मुख्‍य अतिथि होना और इसमें शामिल होना उनके लिए गौरव की बात है.

10 साल के अमृत काल में सबको फायदा मिला

इस मौके उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि 'दुनिया में भारत की छवि लगातार बेहतर हो रही है. अब भारत बिग लीग में पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि हमारा अमृत काल, हमारा गौरव काल है और इस दस साल के अमृत काल में सबको विकास का फायदा मिला है.' इस मौके पर उन्होंने देश में डिजिटाइजेशन की व्यवस्था के फायदे भी गिनाए. उन्होंने कहा कि 'देश ने 7 परसेंट से अधिक की ग्रोथ दर्ज की है. आज देश के छोटे से छोटे शहर में डिजिटल इंस्ट्रुमेंट की पहुंच से लोगों का जीवन स्तर सुधर रहा है.'

इस साल सम्मानित अचीवर्स

इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड

  • वीमेन ऑफ इंडिया

    (इस साल ये सम्मान देश की समस्त महिलाओं को समर्पित रहा. महिलाएं जिन्होंने खेल के मैदान, सिनेमा से लेकर ज्ञान-विज्ञान, समाज सेवा सहित हर क्षेत्र में नया मुकाम हासिल किया है)

हेल्थ लीडर ऑफ द ईयर

  • डॉ. यज्दी इटालिया (पद्मश्री सम्मानित)

    एक्स-ऑनरेरी डायरेक्टर, Go-NGO सिकल सेल एनीमिया कंट्रोल प्रोग्राम, गुजरात सरकार

बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर

  • एन चंद्रशेखरन, चेयरमैन, टाटा संस

आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर

  • दीपिंदर गोयल, CEO & फाउंडर, जोमैटो

इनोवेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड

  • पीयूष बंसल, फाउंडर, लेंसकार्ट

द इंडिया फर्स्ट अवॉर्ड

  • अमिताभ कांत, G20 में भारत के शेरपा

बेस्ट परफॉर्मिंग स्मॉल स्टेट अवॉर्ड

  • प्रमोद सावंत, मुख्यमंत्री, गोवा

एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड

  • सनी देओल, अभिनेता

एक्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड

  • विक्रांत मैसी, अभिनेता

डायरेक्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड

  • एटली, निर्देशक (जवान फिल्म के लिए प्रसिद्ध)

सोशल इंपैक्ट इंफ्लूएंसर ऑफ द ईयर

  • कुशा कपिला, एक्टर, इन्फ्लूएंसर

स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर अवॉर्ड

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम

क्लाइमेट इंफ्लूएंसर ऑफ द ईयर अवॉर्ड

  • प्राजक्ता कोली, UNDP यूथ क्लाइमेट चैंपियन

साइंस आइकॉन्स ऑफ द ईयर

  • एम श्रीकांत, मिशन डायरेक्टर, चंद्रयान-3 & मिशन डायरेक्टर आदित्य L1

  • डॉ. वीरमुथुवेले, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चंद्रयान-3

  • के कल्पना, एसोसिएट प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चंद्रयान- 3

  • निगार शाजी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, आदित्य L1

इंडिया हीरोज ऑफ द ईयर

  • सिलक्यारा टनल में लोगों को बचाने वाले रैट-माइनर्स

द लाइफ इन इंडिया अवॉर्ड

  • मिनाक्षी गाडगे, सरपंच (मुखरा गांव, तेलंगाना)

जरूर पढ़ें
1 Berkshire Annual Meet 2024: AI के खतरे से लेकर भारत में बनते निवेश, मार्केट आउटलुक और एप्पल तक, वॉरेन बफे ने क्या कहा
2 एक न्यूज चैनल के लिए संतुलित नजरिया सबसे जरूरी: देवेंद्र फडणवीस
3 मोदी के मुरीद हुए जेमी डिमॉन, कहा- 'PM मोदी ने भारत के लिए अविश्वसनीय काम किया'
4 लोकसभा चुनाव के बाद बाजार में आएगा 'बंपर' विदेशी निवेश: सौरभ मुखर्जी