Global Investors Summit: निवेशकों के लिए सज रहा है लखनऊ, 10 फरवरी से शुरू होगा समिट

उत्तर प्रदेश को निवेश का ग्लोबल हब बनाने के लिए 10-12 फरवरी को लखनऊ में ‘UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का आयोजन होगा. निवेशकों के लिए लखनऊ के वृंदावन क्षेत्र को सजाया-संवारा जा रहा है.

Source: Twitter/Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश को निवेश का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने बहुप्रतिक्षित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके लिए लखनऊ के वृंदावन क्षेत्र को सजाया- संवारा जा रहा है. कारोबारियों को लुभाने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार दिख रही है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि भारत का ‘ग्रोथ इंजन’ बनाने के सपने को जमीन पर उतारने के लिए युद्धस्तर पर काम जारी है. ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में उद्योगपतियों के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं

PM मोदी करेंगे उद्घाटन

‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन PM मोदी करेंगे. इसके बाद देश और विदेश से आए हुए कारोबारियों को संबोधित करेंगे. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

7 ब्लॉक में बांटा गया कार्यक्रम स्थल

UPGIS-23 के आयोजन स्थल को सात ब्लॉक्स में बांटा गया है. पहला ब्लॉक उद्घाटन समारोह की मेजबानी करेगा. इस ब्लॉक में करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इस ब्लॉक से ही PM मोदी उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे.

VIP लाउंज की व्यवस्था अलग से होगी

आयोजन स्थल में VIP लाउंज के साथ-साथ भागीदार देशों (नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, इटली और मॉरीशस) के साथ इंडस्ट्री पार्टनर्स (CII, FICCI) और R&Y(नाउलेज पार्टनर्स) के लिए लाउंज भी हैं.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 (UPGIS-23) कार्यक्रम का ब्लूप्रिंट

आयोजन स्थल में फूड कोर्ट की भी स्थापना की जा रही है. इसके बगल में एक और ब्लॉक चल रहा है, जिसमें चार हैंगर बनाए जा रहे हैं. इन हैंगरों में सुबह से रात तक प्रदेश के विभिन्न विभागों के अलग-अलग सत्र एक साथ आयोजित किए जाएंगे, जिसमें घरेलू के साथ-साथ विदेशों के निवेशक भी भाग लेंगे.

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 (UPGIS-23) कार्यक्रम के ब्लूप्रिंट के अनुसार तीसरे ब्लॉक में मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है.इसके साथ ही ब्लॉक में इन्वेस्ट UP का कार्यालय बनाया गया है.

Source: Twitter/Yogi Adityanath
Source: Twitter/Yogi Adityanath

ड्रोन शो, पुलिस नियंत्रण कक्ष, फायर, सेफ्टी और मेडिकल जोन

समिट के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जहां सीसीटीवी के माध्यम से हर गतिविधि की सख्ती से निगरानी करेंगे. प्री-फंक्शन के लिए चौथा ब्लॉक स्थापित किया जा रहा है, जहां विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी. ड्रोन शो के लिए पांचवे ब्लॉक को तैयार किया गया है.

इसके साथ ही फायर, सेफ्टी और मेडिकल जोन बनाए जा रहे हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके. प्रदर्शनी के लिए सातवां और आखिरी ब्लॉक तैयार किया जा रहा है, जिसमें कुल 11 हॉल होंगे.

कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा और पल-पल की खबर को अपडेट किया जाएगा. इसके साथ ब्लॉक में ‘यूपी इन्वेस्ट’ का कार्यालय बनाया गया है. 

जरूर पढ़ें
1 NDTV Q4 Results: सालाना आधार पर 59% बढ़ी आय, डिजिटल ट्रैफिक भी 39% उछला
2 एयर इंडिया के लिए एक और मुश्किल! एयरक्राफ्ट टेक्नीशियंस ने किया 23 अप्रैल को हड़ताल का ऐलान
3 ग्लैंड फार्मा से बाहर निकलेंगे शेयरहोल्डर, ब्लॉक डील के जरिए 4.9% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी