ग्लैंड फार्मा से बाहर निकलेंगे शेयरहोल्डर, ब्लॉक डील के जरिए 4.9% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी

इस डील के लिए फ्लोर प्राइस 1,725 रुपये तय किया गया है. जो कि सोमवार की क्लोजिंग प्राइस से डिस्काउंट पर है.

Source: Canva

ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma Ltd.) के शेयरधारक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 4.9% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं. इस डील के लिए शर्तों को NDTV प्रॉफिट ने देखा है, जिसके मुताबिक निकोमैक मशीनरी और आर पी एडवाइजरी सर्विसेज ग्लैंड फार्मा में 4.9% हिस्सेदारी बेचने की योजना है.

बेस ऑफर साइज 72.44 लाख शेयरों (4.4%) के लिए है, जिसकी कीमत लोअर प्राइस बैंड पर 1,249.7 करोड़ रुपये है. इसको 8.76 लाख शेयर (0.53%) तक बढ़ाने का भी विकल्प है.

डील की शर्तों के मुताबिक, फ्लोर प्राइस 1,725 ​​रुपये है. जो कि सोमवार के क्लोजिंग प्राइस से 7.34% के डिस्काउंट पर है. इस सौदे के लिए सिटीग्रुप इकलौता बुक-रनर है.

दिसंबर 2023 तक निकोमैक मशीनरी और आर पी एडवाइजरी सर्विसेज की हिस्सेदारी 1.19% और 3.74% थी. ग्लैंड फार्मा के पूर्व प्रोमोटर रवींद्रनाथ पेनमेत्सा हिस्सेदारी बेचने वाली दोनों कंपनियों में डायरेक्टर हैं.

जरूर पढ़ें
1 अप्रैल में जमकर हुईं M&A डील, टॉप-5 में से 3 अदाणी ग्रुप की, वॉल्यूम 11 महीने की ऊंचाई पर
2 Chabahar Port Deal: ईरान के साथ डील पर अमेरिका ने दी भारत को प्रतिबंधों की चेतावनी
3 पुराना फ्लैट बेचकर नया खरीदने जा रहे हैं तो पहले टैक्स का गणित समझ लें, बच जाएगी मोटी रकम!
4 मैनकाइंड फार्मा ने OTC बिजनेस को बेचने का किया ऐलान, जानें क्या है स्ट्रैटेजी