NDTV Q4 Results: सालाना आधार पर 59% बढ़ी आय, डिजिटल ट्रैफिक भी 39% उछला

NDTV ने एक्सचेंज फाइलिंग में ये भी बताया कि 1 मई को NDTV ग्रुप के नए चैनल, NDTV मराठी की लॉन्चिंग होगी जिसके बाद ग्रुप के चैनलों की कुल संख्या पहले के 2 के मुकाबले 6 हो जाएगी.

Source: NDTV Website

NDTV Ltd. ने चौथी तिमाही (Q4FY24) के नतीजे पेश किए हैं. इस तिमाही में कंपनी की आय (Revenue) में 59% का बड़ा उछाल देखने को मिला है. इसके साथ-साथ कंपनी के डिजिटल ट्रैफिक में भी 39% की बढ़त देखने को मिली है.

नतीजों के साथ NDTV ग्रुप ने एक्सचेंज फाइलिंग में ये भी बताया कि 1 मई को NDTV ग्रुप के नए चैनल, NDTV मराठी को लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद ग्रुप के चैनलों की कुल संख्या पहले के 2 के मुकाबले 6 हो जाएगी.

आपको बता दें कि हाल ही में NDTV ग्रुप ने NDTV राजस्थान, NDTV मध्य-प्रदेश-छत्तीसगढ़ को लॉन्च किया है. इसके अलावा NDTV Profit नाम से अपने बिजनेस चैनल को भी ग्रुप ने री-लॉन्च किया है.

NDTV ने एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी भी दी है कि इस साल ग्रुप का पूरा फोकस नए निवेश और नए लॉन्च पर रहा. इसके साथ-साथ कंपनी ने बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने पर भी काम किया है. इन सभी खर्चों का असर कंपनी के मुनाफे पर भी देखने को मिला है.

एक्सचेंजों को भेजी जानकारी के मुताबिक NDTV के एट्रीशन दर में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी की एट्रीशन दर पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 58% कम हो गई है.

जरूर पढ़ें
1 Godrej Story: मिलिए गोदरेज फैमिली की नई जेनरेशन से; किन कंधों पर कारोबार का दारोमदार, कंपनी में किनका क्‍या है रोल?
2 April GST Collection: GST कलेक्शन ने तोड़े सारे पुराने रिकॉर्ड, अप्रैल में पहली बार पहुंचा 2 लाख करोड़ रुपये के पार
3 नए महाराष्ट्र की नई आवाज, NDTV ग्रुप ने लॉन्च किया नया चैनल 'NDTV मराठी'
4 अंबुजा सीमेंट्स के दक्षिण में बढ़े कदम, तमिलनाडु में किया 1.5 MTPA ग्राइंडिंग यूनिट का अधिग्रहण