April GST Collection: GST कलेक्शन ने तोड़े सारे पुराने रिकॉर्ड, अप्रैल में पहली बार पहुंचा 2 लाख करोड़ रुपये के पार

महाराष्ट्र ने 37,671 करोड़ रुपये के साथ सबसे ज्यादा GST कलेक्शन किया है, जो पिछले अप्रैल के 33,196 करोड़ रुपये से 13% ज्यादा है.

Source: NDTV profit

GST ने सरकार का खजाना भर दिया है. अप्रैल, 2024 में GST रेवेन्यू कलेक्शन ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अप्रैल में GST कलेक्शन 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा है. साल 2017 में GST लॉन्च के बाद ये पहली बार है कि GST कलेक्शन ने 2 लाख करोड़ रुपये को पार किया है.

अप्रैल में GST कलेक्शन 2.10 लाख करोड़  

GST कलेक्शन में साल-दर-साल 12.4% की ग्रोथ दर्ज की गई है, घरेलू ट्रांजैक्शन में 13.4% और इंपोर्ट में 8.3% की ग्रोथ रही है. रिफंड के बाद नेट रेवेन्यू 1.92 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो सालाना आधार पर 17.1% की ग्रोथ को दर्शाता है. पिछली बार का सबसे ऊंचा GST कलेक्शन अप्रैल 2023 में 1.87 लाख करोड़ रुपये था.

अबतक ऐसा ही देखने में आया है कि अप्रैल का GST कलेक्शन, जो कि मार्च में रजिस्टर किया जाता है और वित्त वर्ष का आखिरी महीना होता है, हमेशा ज्यादा होता है.

इस साल अबतक कैसा रहा GST कलेक्शन

  • जनवरी, 2024: ₹1.72 लाख करोड़

  • फरवरी, 2024: ₹1.68 लाख करोड़

  • मार्च, 2024: ₹1.78 लाख करोड़

  • अप्रैल, 2024: 2.10 लाख करोड़

इसमें सबसे ज्यादा वास्तविक मंथली कलेक्शन किसी राज्य से आया है तो वो हरियाणा है, जहां से 21% कलेक्शन हुआ है. शीर्ष तीन राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात के बाद उत्तर प्रदेश (19%) और तमिलनाडु (6%) ने वास्तविक रूप से सबसे ज्यादा मंथली कलेक्शन किया है.

वास्तविक रूप से, महाराष्ट्र ने 37,671 करोड़ रुपये के साथ सबसे ज्यादा GST कलेक्शन किया है, जो पिछले अप्रैल के 33,196 करोड़ रुपये से 13% ज्यादा है. कर्नाटक और गुजरात ने महाराष्ट्र के साथ कदम मिलाया है और 15,978 करोड़ रुपये और 13,301 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है

अप्रैल में रिकॉर्ड GST कलेक्शन

सेंट्रल GST: ₹43,846 करोड़

स्टेट GST: ₹53,538 करोड़

इंटीग्रेटेड GST: ₹99,623 करोड़ (इंपोर्टेड सामानों पर इकट्ठा ₹37,826 करोड़ भी शामिल)

सेस - ₹13,260 करोड़ (इंपोर्टेड सामानों पर इकट्ठा ₹1,008 करोड़ शामिल)

जरूर पढ़ें
1 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
2 AMFI April: अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 16% कम हुआ, स्मॉलकैप में जमकर आया निवेश
3 रिकॉर्ड तेजी के बावजूद FPIs का क्यों हुआ मोह भंग? अप्रैल में भारतीय बाजार से निकाले 8,671 करोड़ रुपये
4 वोडाफोन आइडिया 18 अप्रैल को लॉन्च करेगी 18,000 करोड़ रुपये का FPO, NDTV प्रॉफिट की खबर पर मुहर
5 March GST Collection: रेवेन्यू 1.78 लाख करोड़ रुपये के पार! दूसरा सबसे ऊंचा कलेक्शन