वोडाफोन आइडिया 18 अप्रैल को लॉन्च करेगी 18,000 करोड़ रुपये का FPO, NDTV प्रॉफिट की खबर पर मुहर

NDTV प्रॉफिट ने पहले खबर दी थी की वोडाफोन आइडिया अगले हफ्ते 20,000 करोड़ का FPO लेकर आने वाला है.

Source: Reuters

वोडाफोन आइडिया ने 18 अप्रैल को 18,000 करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लेकर आएगी. वोडाफोन आइडिया ने एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी है. ये FPO 22 अप्रैल को बंद होगा.

एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि बोर्ड ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, गुजरात के साथ रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) को स्वीकार करने और दाखिल करने को मंजूरी दे दी है.

बोर्ड ने RHP रिजोल्यूशन को पास किया

कंपनी की 11 अप्रैल को हुई बोर्ड बैठक में जिन रिजोल्यूशन को पास किया गया वो ये हैं-

  • बोर्ड ने बोली/ऑफर को खोलने की तारीख 18 अप्रैल को मंजूरी दी

  • बोर्ड ने बोली/ऑफर को बंद करने तारीख 22 अप्रैल को मंजूरी दी

  • एंकर निवेशकों के लिए बोली/ऑफर लाने की तारीख 16 अप्रैल होगी

NDTV प्रॉफिट की खबर पर मुहर

NDTV प्रॉफिट ने पहले बताया था कि कंपनी अगले हफ्ते 20,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एक फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर लेकर आने वाली है. इस खबर पर कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के बाद मुहर लग गई है.

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि पैसों की तंगी से जूझ रही वोडाफोन आइडिया ने एंकर निवेशकों को अंतिम रूप दे दिया है, हालांकि एंकर निवेशकों के बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी.

निवेशकों में प्राइवेट इक्विटी फंड शामिल होने की उम्मीद है. इन लोगों ने कहा कि आदित्य बिड़ला ग्रुप का टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया FPO के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश करेगा.

जरूर पढ़ें
1 वोडाफोन आइडिया की ब्लॉक डील में GQG पार्टनर्स ने खरीदी बड़ी हिस्सेदारी: NDTV Profit एक्सक्लूसिव
2 वोडाफोन आइडिया FPO का शेयर 7.2% प्रीमियम के साथ 11.80 रुपये पर लिस्ट
3 वोडाफोन आइडिया FPO का इश्यू प्राइस 11 रुपये प्रति शेयर तय
4 Vodafone Idea 6-9 महीने में शुरू करेगी 5G सेवाएं, आगे चलकर 40% रेवेन्यू 5G से आने की उम्मीद