वोडाफोन आइडिया की ब्लॉक डील में GQG पार्टनर्स ने खरीदी बड़ी हिस्सेदारी: NDTV Profit एक्सक्लूसिव

ATC ने ये पूरी 2.8% हिस्सेदारी 1,828 करोड़ रुपये में बेच दी.

ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म GQG ने बड़ी डील के जरिए वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है. ATC टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट ने शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया से अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी. मामले से जुड़े सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, 102 बड़ी डील में 2.8% इक्विटी यानी 185 करोड़ शेयर बेचे गए. सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, ये हिस्सेदारी 12.7 रुपये/ शेयर के भाव पर बेची गई.

ATC ने ये पूरी 2.8% हिस्सेदारी 1,828 करोड़ रुपये में बेच दी.

बता दें, कि ATC ने मार्च में 14,400 ऑप्शनली कन्वर्टेबल डिबेंचर्स को 1,440 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर में कन्वर्ट किया. वोडाफोन आइडिया ने 1,600 करोड़ रुपये ऑप्शनली कन्वर्टेबल डिबेंचर्स फरवरी 2023 में इश्यू किए थे. कंपनी ने इन इश्यू को शेयरहोल्डर्स और स्टॉक एक्सचेंजेज से मंजूरी मिलने के बाद जारी किया था.

हालांकि, GQG पार्टनर्स ने वोडाफोन आइडिया में हालिया फंड जुटाने के समय सबसे बड़ा एंकर इन्वेस्टर था. राजीव जैन की अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फंड ने एंकर इन्वेस्टर बनकर 1,348 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने 18,000 करोड़ रुपये का फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर जारी किया था, जिसकी लिस्टिंग गुरुवार को हुई थी. GQG के अलावा, मार्की इन्वेस्टर्स जैसे फिडेलिटी फंड्स और रेडव्हील फंड्स ने भी एंकर इन्वेस्टर के तौर पर ये हिस्सेदारी खरीदी थी. आदित्य बिड़ला ग्रुप ने 2,075 करोड़ रुपये का फंड जुटाया था.

कंपनी के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) ने वोडाफोन ग्रुप plc के साथ वोडाफोन आइडिया में 1.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया था.

बिड़ला ने कहा, 'इस FPO के पहले, बीते 5 साल में कंपनी ने 30,000 करोड़ रुपये जुटाए. इसमें 75% राशि 2 प्रोमोटर ग्रुप से आई थी'.

शुक्रवार को वोडाफोन आइडिया का शेयर 8.63% तक टूटकर 12.70 के इंट्राडे लो तक पहुंचा, जो 25 अप्रैल के बाद का निचला स्तर है. शुक्रवार को ये 0.36% टूटकर 13.85 पर बंद हुआ.

बीते 12 महीने में शेयर में 111.45% का उछाल आया है. हालांकि, इस साल में शेयर 13.44% टूटा है. आज के दिन लेन-देन किए गए शेयरों की संख्या 30 दिन के औसत की 4.26 गुनी रही.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 16 एनालिस्ट में 1 ने कंपनी शेयर खरीदने, 4 ने होल्ड करने और 11 ने बेचने की सलाह दी है. शेयर का 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 43.3% का है.

Also Read: वोडाफोन आइडिया FPO की लिस्टिंग पर बोले KM बिड़ला, पूरा विश्वास है Vi करेगा शानदार वापसी

लेखक Smriti Chaudhary
जरूर पढ़ें
1 वोडाफोन आइडिया FPO का शेयर 7.2% प्रीमियम के साथ 11.80 रुपये पर लिस्ट
2 वोडाफोन आइडिया FPO का इश्यू प्राइस 11 रुपये प्रति शेयर तय
3 Vodafone Idea 6-9 महीने में शुरू करेगी 5G सेवाएं, आगे चलकर 40% रेवेन्यू 5G से आने की उम्मीद
4 वोडाफोन आइडिया 18 अप्रैल को लॉन्च करेगी 18,000 करोड़ रुपये का FPO, NDTV प्रॉफिट की खबर पर मुहर