आखिरी घंटे में खरीदारी से चढ़ा बाजार, PSU बैंक, रियल्टी से मिली मजबूती

सेंसेक्स 0.6% या 346 अंक मजबूत होकर 57,960 पर बंद हुआ.

Source: Envato
LIVE FEED

HDFC बैंक: 31 मार्च तक एडवांस 16.9% बढ़ा

HDFC बैंक अपडेट:

HFDC बैंक का ग्रॉस एडवांस 31 मार्च तक 16.9% बढ़कर सालाना आधार पर 1.6 लाख करोड़ रुपये हुआ है.

RECPDCL ने अदाणी ट्रांसमिशन को सौंपी खावड़ा II-A ट्रांसमिशन लिमिटेड

REC की सब्सिडियरी कंपनी RECPDCL ने बुधवार को खावड़ा II-A ट्रांसमिशन लिमिटेड को अदाणी ट्रांसमिशन को सौंपा.

खावड़ा II-A ट्रांसमिशन लिमिटेड गुजरात की स्पेशल परपज व्हीकल कंपनी है.

Source: Exchange filing

अगले दशक में भारत की इकोनॉमी 6.5% के रेट से बढ़ने की संभावना: चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर

बुधवार को केंद्र सरकार के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (CEA) वी अनंत नागेश्वरन ने कहा कि भारत की इकोनॉमी आने वाले दशक में 6.5% की दर से बढ़ सकती है.

उन्होंने कहा, इस समय दुनिया में चल रही उथल-पुथल के कारण ग्लोबल एक्सपोर्ट ग्रोथ वॉल्यूम कुछ सुस्त हो सकती है.

आपको बता दें, कि भारत इस समय एशिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ 6.5% (YoY) रही है, जो कि पिछले साल 11.2% थी.

Source: PTI

Adani Power को मिली A+ रेटिंग

बुधवार को अदाणी पावर ने जानकारी दी कि 7 मार्च 2023 को अमलगमेशन स्कीम लागू होने के बाद इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कंपनी की रेटिंग 'Ind A/Positive; Ind A1' कर दी है.

Source: Exchange filing

PNB AT-1/Tier II बॉन्ड के जरिए जुटाएगा 12,000 करोड़ रुपये

बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक ने जारी दी कि कंपनी ने AT-1 बॉन्ड के जरिए 7,000 करोड़ रुपये और Tier-II बॉन्ड के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है.

Source: Exchange filing

SEBI: इंडेक्स प्रोवाइडर्स के लिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क को मंजूरी

बुधवार को बोर्ड बैठक के बाद बाजार नियामक संस्था SEBI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

SEBI अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने दिए गए फैसलों पर कहा,

  • इंडेक्स प्रोवाइडर्स के लिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क को मंजूरी मिली

  • इंडेक्स प्रोवाइडर्स को रेगुलेट करने के लिए मौजूदा कानूनों के तहत कोई प्रावधान नहीं है

  • बाजार में अव्यवस्था के दौरान विशिष्ट डेट फंड्स के लिए बैकस्टॉप सुविधा दी जाएगी

  • इस व्यवस्था में AMCs अपना पैसा खुद लेकर आ सकेंगे, जिसे SBI AMC मैनेज करेगा

  • यूनिट होल्डर्स की सुरक्षा के लिए AMC एक नई कमिटी का गठन करेगा

SEBI: म्यूचुअल फंड स्पॉन्सर्स को ज्यादा लचीलापन

बुधवार को बोर्ड बैठक के बाद बाजार नियामक संस्था SEBI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

SEBI अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने दिए गए फैसलों पर कहा,

  • MF स्पॉन्सर्स को ज्यादा लचीलापन

  • म्यूचुअल फंड्स का स्पॉन्सर कौन हो सकता है, इसे लेकर नियमों में लचीलापन

  • सेल्फ स्पॉन्सर का कॉन्सेप्ट AMC के लिए लेकर आने वाले हैं

  • शुरुआती स्पॉन्स नया स्पॉन्सर ढूंढे बिना बाहर निकल सकता है

SEBI: ESG डिस्क्लोजर के लिए BRSR कोर लाएंगे

बुधवार को बोर्ड बैठक के बाद बाजार नियामक संस्था SEBI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

SEBI अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने दिए गए फैसलों पर कहा,

  • SEBI ESG डिस्क्लोजर के लिए BRSR कोर को लेकर आएगा

  • BRSR कोर में मुख्य परफॉर्मेंस इंडिकेटर का एक सीमित सेट होगा

  • ये वित्त वर्ष 2023-24 से टॉप 150 लिस्टेड कंपनियों पर लागू होगा

  • बाद में इसे 2026-27 तक बढ़ाकर 1000 लिस्टेड कंपनियों तक लेकर जाएंगे

SEBI: कुछ ब्रोकर्स अवैध खाते खोलने और गलत ट्रेडिंग गतिविधियों में शामिल

बुधवार को बोर्ड बैठक के बाद बाजार नियामक संस्था SEBI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

SEBI अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने दिए गए फैसलों पर कहा,

  • कुछ ब्रोकर्स अवैध खाते खोलने और गलत ट्रेडिंग गतिविधियों में शामिल

  • स्टॉक ब्रोकर्स के फ्रॉड, बाजार के दुरुपयोग को रोकने और पता लगाने की कोशिश

  • एक संस्थागत मैकेनिज्म बनाएंगे, इसके लिए एक रूपरेखा तैयार करने को मंजूरी

SEBI: सभी क्लियरिंग कॉरपोरेशन के बीच में पोर्टेबिलिटी जरूरी

बुधवार को बोर्ड बैठक के बाद बाजार नियामक संस्था SEBI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

SEBI अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने दिए गए फैसलों पर कहा,

  • SEBI सभी क्लियरिंग कॉरपोरेशन के बीच में पोर्टेबिलिटी चाहता है

  • ये साइबर सिक्योरिटी के खतरों को कम करने की कोशिश का हिस्सा

  • पोर्टेबिलिटी कोलैटरल पर भी लागू होगी, इसे अगले वित्त वर्ष से लागू करेंगे

SEBI: नए फ्रेमवर्क में अब क्लाइंट के कोलैटरल का कस्टडी रिस्क खत्म हो जाएगा

बुधवार को बोर्ड बैठक के बाद बाजार नियामक संस्था SEBI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

SEBI अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने दिए गए फैसलों पर कहा,

  • क्लाइंट कोलैटरल अभी ट्रेडिंग मेंबर/क्लियरिंग मेंबर के पास होता है, क्लियरिंग कॉरपोरेशन के पास नहीं जाता

  • नए फ्रेमवर्क में अब क्लाइंट के कोलैटरल का कस्टडी रिस्क खत्म हो जाएगा

SEBI: ESG डिस्क्लोजर का भरोसा बढ़ाने के लिए BRSR कोर की शुरुआत का प्रस्ताव

बुधवार को बोर्ड बैठक के बाद बाजार नियामक संस्था SEBI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

SEBI अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने दिए गए फैसलों पर कहा,

  • ESG डिस्क्लोजर का भरोसा बढ़ाने के लिए BRSR कोर की शुरुआत का प्रस्ताव

  • सेकंडरी मार्केट में ASBA जैसे फ्रेमवर्क को मंजूरी, जल्द लागू होगा

  • फ्रेमवर्क का फायदा ये होगा कि जब तक कि पैसा कट नहीं जाता क्लाइंट को ब्लॉक अमाउंट पर सेविंग अकाउंट में ब्याज मिलता रहेगा

  • इस फ्रेमवर्क में क्लाइंट का क्लियरिंग कॉर्पोरेशन के साथ डायरेक्ट सेटलमेंट होगा

बोर्ड बैठक के बाद SEBI की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बुधवार को बोर्ड बैठक के बाद बाजार नियामक संस्था SEBI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

SEBI अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने दिए गए फैसलों पर कहा,

  • सेकेंडरी मार्केट में ट्रेडिंग के लिए ASBA जैसी सुविधा के लिए फ्रेमवर्क को मंजूरी

  • UPI के जरिए सेकेंडरी मार्केट में ट्रेडिंग के लिए फंड को ब्लॉक कर सकेंगे

  • ये सुविधा निवेशकों और स्टॉक ब्रोकर्स के लिए ऑप्शनल होगी

दामोदर मित्तल और सब्यसाची बंदोपाध्याय बने Jindal Steel के नए एडिशनल एवं होल-टाइम डायरेक्टर

बुधवार को जिंदल स्टील एंड पावर ने जानकारी दी कि कंपनी ने दामोदर मित्तल और सब्यसाची बंदोपाध्याय को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं एडिशनल डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया है. इनका कार्यकाल 28 मार्च से शुरू हुआ.

इसके साथ ही कंपनी ने दिनेश कुमार सराओगी और सुनील कुमार अग्रवाल के डायरेक्टर पद से इस्तीफे की भी जानकारी दी. इनका कार्यकाल 28 मार्च को खत्म हुआ था.

Source: Exchange filing

Tata Consumer के ग्रुप CFO एल कृष्णकुमार का कार्यकाल बढ़ा

बुधवार को टाटा कंज्यूमर ने जानकारी दी कि कंपनी के होल-टाइम डायरेक्टर एल कृष्णकुमार का कार्यकाल 7 महीने के लिए बढ़ा दिया है. इन 7 महीने के लिए उन्हें ग्रुप CFO और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नामित किया गया है.

उनका कार्यकाल 1 अप्रैल 2023 से शुरू होगा.

Source: Exchange filing

Adani Enterprises ने चुकाए कमर्शियल पेपर के 118 करोड़ रुपये

बुधवार को अदाणी एंटरप्राइजेज ने कमर्शियल पेपर के 117.5 करोड़ रुपये मैच्योरिटी पर चुकाए.

Source: Exchange filing

FII ने की 1,245 करोड़ रुपये की खरीदारी

बुधवार को FII ने 1,245 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DII ने 823 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

रुपया 15 पैसे कमजोर होकर बंद

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे कमजोर होकर 82.34 रुपये पर बंद हुआ. मंगलवार को ये 82.19 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

आखिरी घंटे में खरीदारी से चढ़ा बाजार, PSU बैंक, रियल्टी से मिली मजबूती

30 मार्च के रामनवमी के कारण बाजार बंद रहेगा. इसलिए बुधवार को हो रही मंथली एक्सपायरी का असर बाजार पर साफ दिखा. पहले हाफ में बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा. सेंसेक्स करीब 400 अंकों के बीच झूलता रहा. इस बीच सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 57,524 तक गया. लेकिन दूसरे हाफ में हुई खरीदारी से निवेशकों की आंखें चमक गईं. इस बीच सेंसेक्स ने 58,000 का लेवल भी तोड़ा. सेंसेक्स 0.6% या 346 अंक मजबूत होकर 57,960 पर बंद हुआ.

वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी 0.76% या 123 अंक चढ़कर 17,080 पर बंद हुआ. इसके 45 शेयरों में खरीदारी और 5 में बिकवाली रही.

चढ़ने वाले शेयर

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+7.34%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+5.91%)

  • आयशर मोटर्स (+3.19%)

  • बजाज-ऑटो (+2.42%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+2.14%)

गिरने वाले शेयर

  • UPL (-0.91%)

  • भारती एयरटेल (-0.88%)

  • एशियन पेंट्स (-0.83%)

  • रिलायंस (-0.58%)

  • ICICI बैंक (-0.56%)

मंगलवार को मीडिया सबसे ज्यादा टूटा था, आज चढ़ा भी खूब. सेक्टर करीब 2.65% मजबूत होकर बंद हुआ. PSU बैंक सबसे ज्यादा 3.22% चढ़ा. इसके साथ ही मेटल चमका और 2.44% मजबूत होकर बंद हुआ. रियल्टी सेक्टर में भी 2.46% की बढ़त रही. निफ्टी बैंक 0.86% चढ़ा.

शेयर, 52-हफ्ते के निचले स्तर पर

शेयर, 52-हफ्ते के उच्च स्तर पर

Netweb Technologies ने IPO को लिए फाइल किए पेपर

बुधवार को नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने SEBI को IPO पेपर फाइल किए. कंपनी ने IPO के जरिए 700 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. कंपनी 257 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर बेचेगी. इसके साथ ही कंपनी के प्रमोटर OFS के जरिए अपने शेयर बेचेंगे.

Source: PTI

Google vs CCI: NCLAT ने बरकरार रखा CCI का आदेश

बुधवार को NCLAT ने CCI के कुछ निर्देशों में बदलाव करते हुए गूगल पर दिए आदेश को बरकरार रखा.

NCLAT ने 1,337 करोड़ रुपये की पेनाल्टी बरकरार रखी.

ट्रिब्यूनल ने गूगल के अनुसार DG की जांच को पूर्वाग्रह से भरा होने को स्वीकार नहीं किया.

Also Read: NCLAT से Google को झटका! CCI के 1,337 करोड़ रुपये के जुर्माने को बरकरार रखा

यूरोपीय बाजार में मजबूती

बुधवार को यूरोपीय बाजार में मजबूती के साथ कारोबार होता दिख रहा है. UK का FTSE 0.43% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. फ्रांस का CAC 0.79% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, जर्मनी के DAX में 0.53% की मजबूती है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

Zee एंटरटेनमेंट और इंडसइंड बैंक के बीच हुआ सेटलमेंट

बुधवार को इंडसइंड बैंक और जी एंटरटेनमेंट सेटलमेंट पर सहमत हुए.

इंडसइंड बैंक ने सोनी-जी के विलय पर लगाई सभी आपत्तियों को वापस लेने पर सहमति जताई.

अभी तक कुछ पेमेंट दिया जा चुका है और बाकी 30 जून तक भर दिया जाएगा.

Source: NCLAT Proceedings

Also Read: Zee insolvency case: जी एंटरटेनमेंट और इंडसइंड बैंक के बीच समझौता, सोनी मर्जर का रास्ता साफ

मिड डे मार्केट अपडेट

बुधवार को वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है. सेंसेक्स 12 अंक टूटकर 57,601 पर कारोबार कर रहा है. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली है.

निफ्टी 1 अंक की मामूली मजबूती के साथ 16,953 पर कारोबार कर रहा है. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली है.

चढ़ने वाले शेयर

  • अदाणी एंटरप्राइजेज 6.02%

  • अदाणी पोर्ट्स 4.8%

  • आयशर मोटर्स 1.98%

  • हीरो मोटोकॉर्प 1.43%

  • HCL टेक 1.37%

गिरने वाले शेयर

  • UPL 1.61%

  • रिलायंस 1.51%

  • भारती एयरटेल 0.94%

  • BPCL 0.82%

  • एशियन पेंट्स 0.74%

बुधवार को सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. मीडिया में 1.44% की सबसे ज्यादा मजबूती है.

लोकसभा से पास हुआ कॉम्पीटिशन (अमेंडमेंट) बिल

बुधवार को लोकसभा से कॉम्पीटिशन (अमेंडमेंट) बिल पास हुआ

लोकसभा 3 अप्रैल 2023 तक के लिए स्थगित की गई

Source: लोकसभा सचिवालय

Karnatka Election 2023: 10 मई को होंगे मतदान, 13 मई को नतीजे

Karnatka Election 2023: चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तारीख का ऐलान कर दिया है. 10 मई को राज्य में मतदान होंगे और 13 मई को नतीजे आएंगे. राज्य के सभी 224 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा.

Source: ECI
Source: ECI

एक ही चरण में होगा मतदान

Source: ECI
Source: ECI

Also Read: Karnataka Election: 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग, 13 मई को नतीजे

सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीदारी

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

SML Isuzu के शेयरों में तेजी

SML Isuzu ने 1 अप्रैल से गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है. खबर के बाद शेयरों में 2% की तेजी है और 703.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

ब्लॉक डील के बाद Quess Corp 3% उछला

Quess Corp में 4.5% का इक्विटी सौदा हुआ है. ब्लॉक डील के बाद शेयरों में 3% से ज्यादा की तेजी है और 354 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

L&T को हिंदुस्तान जिंक से 2 बड़े ऑर्डर मिले

L&T को 2,500-5,000 करोड़ तक के बड़े ऑर्डर मिले हैं. ये ऑर्डर हिंदुस्तान जिंक से मिला है. शेयर 1% की तेजी के साथ 2,155 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

HCC का शेयर 8% उछला

HCC ने ब्रह्मपुर-फरक्का हाइवे की बिक्री प्रक्रिया पूरी कर ली है. कुल 1323 करोड़ रुपये में बिक्री पूरी हुई है. खबर के बाद शेयरों में 8% का ज्यादा का उछाल है और 13.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

साउथ इंडियन बैंक का शेयर 12% टूटा

साउथ इंडियन बैंक का शेयर 27 महीने के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहा है. फिलहाल 12% टूटकर 14.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बता दें कि मुरली रामाकृष्णन ने दोबार MD, CEO पद लेने से इनकार कर दिया था.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

अदाणी ग्रुप के शेयरों में रिकवरी

बाजार हल्की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. निफ्टी 17000 के स्तर पर झूल रहा है. वहीं अदाणी ग्रुप के शेयरों में कल की गिरावट के बाद आज शानदार रिकवरी है. अदाणी एंटरप्राइजेज में 5% से ज्यादा का उछाल है और 1,688 रुपये पर कारोबार रहा है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

निफ्टी के चढ़ने-गिरने वाले शेयर

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

श्री सीमेंट: IT सिक्योरिटी में दिक्कत के बाद डिस्पैच सामान्य

श्री सीमेंट ने जानकारी दी है कि मंगलवार को IT सिक्योरिटी में आई दिक्कतों को दूर कर लिया गया है. अब डिस्पैच सेगमेंट सामान्य हो गया है.

PNB हाउसिंग: 2500 करोड़ के राइट्स इश्यू को बोर्ड मंजूरी

PNB हाउसिंग ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी राइट्स इश्यू के जरिए 2500 करोड़ रुपये जुटाएगी और बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है. 275 रुपये/शेयर पर इश्यू को मंजूरी मिली है. 13 अप्रैल-17 अप्रैल तक राइट्स इश्यू खुला रहेगा. खबर के बाद शेयर निचले स्तर से रिकवरी मोड में है और 482.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

हल्की बढ़त के साथ खुला बाजार

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला है. निफ्टी 17000 के स्तर को बचाने में जुटा है. वहीं सेंसेक्स करीब 100 अंक चढ़कर 57700 के पार कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

रुपया 5 पैसे कमजोर होकर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे कमजोर होकर 82.24 पर खुला है. कल यानी 29 मार्च को रुपया 82.19/डॉलर पर बंद हुआ था.

एक नजर ग्लोबल कमोडिटीज पर

  • इराक के कुर्दिस्तान से कच्चे तेल की सप्लाई में बाधा से क्रूड को सहारा

  • डॉलर इंडेक्स में सुस्ती का सपोर्ट, 102 के पास

  • कच्चा तेल मजबूत, ब्रेंट 78 डॉलर प्रति बैलर के पार

  • बुलियन में लौटी चमक, सोना 20 डॉलर चढ़कर 1990 डॉलर के पार

  • चांदी 8 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर

ग्लोबल मार्केट का हालचाल

  • बढ़ती बॉन्ड यील्ड से बिगड़ा बाजार का मूड

  • 2 साल की बॉन्ड यील्ड उछलकर 4% के पार  

  • डाओ जोंस की 3 दिनों की तेजी पर ब्रेक

  • IT दूसरे दिन भी कमजोर,नैस्डैक में हल्की गिरावट

  • अलीबाबा का शेयर 14% उछला

  • कंपनी को 6 हिस्सों में बाटा जाएगा

इन खबरों पर रखें नजर

Vedanta: कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए 20.5 रुपये प्रति शेयर के पांचवें डिविडेंड को मंजूरी दी है, इस पर कुल खर्च 7,621 करोड़ रुपये आएगा. डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 7 अप्रैल है. इसके अलावा कंपनी के एक्टिंग CFO अजय गोयल ने इस्तीफा दे दिया है.

Larsen & Toubro: कंपनी ने 2,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए 2 लाख नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी किए हैं. बॉन्ड 28 अप्रैल, 2028 को मैच्योर होंगे.

GR Infraprojects: कंपनी को एडेनीगढ़-पुरूणाकाटक के बीच सुरंग निर्माण और खुर्दा-बोलनगीर नई रेल लाइन प्रोजेक्ट के कामों के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे से 587.59 करोड़ रुपये का स्वीकृति पत्र मिला है.

Jindal Stainless: कंपनी इंडोनेशिया बेस्ड निकल पिग आयरन कंपनी न्यू याकिंग में 49% हिस्सेदारी को खरीदेगी. ये सौदा 157 मिलियन डॉलर (1,289.8 करोड़ रुपये) में होगा.

JSW Energy: JSW नियो एनर्जी, कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी, 1.82 करोड़ रुपये में Mytrah Energy (India) के अतिरिक्त 12 स्पेशल परपज व्हीकल्स का अधिग्रहण करेगी

Aster DM Healthcare: कंपनी ने सब्सिडियरी कंपनी मालाबार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में 18.65 करोड़ रुपये में अतिरिक्त 1.87% हिस्सा खरीदा. जिससे इसकी कुल हिस्सेदारी 76.01% हो गई.

Adani Transmission/REC: REC की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी REC पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी ने खावदा II·A ट्रांसमिशन की पूरी शेयरहोल्डिंग सफल बिडर अदाणी ट्रांसमिशन को ट्रांसफर कर दी है.

एशियाई बाजारों की मिलीजुली शुरुआत

SGX निफ्टी आज 17,000 के नीचे 16,958 पर खुला है. फिलहाल ये 17,000 पार होकर वहीं टिके रहने की कोशिश कर रहा है. निक्केई में 100 अंकों से ज्यादा की मजबूती दिख रही है, चीन का बाजार शंघाई एकदम सुस्त पड़ा है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 500 अंकों से ज्यादा की तेजी है.

मामूली गिरावट के साथ US मार्केट बंद

अमेरिकी मार्केट कल हल्की कमजोरी के साथ बंद हुए थे. नैस्डैक में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिला. डाओ जोंस उतार-चढ़ाव के बाद अंत में डाओ 39 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. टेक शेयरों में बिकवाली का दौर चालू है, जिसके चलते नैस्डेक 53 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. S&P500 बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ है.

कच्चे तेल में उछाल, सोने में तेजी

ईराक के कर्दिस्तान से कच्चे तेल की सप्लाई में बाधा से क्रूड को सहारा मिला है. ब्रेंट क्रूड हल्की बढ़त के साथ 79 डॉलर के पार कारोबार कर रहा है. WTI क्रूड 73 डॉलर के पार है. वहीं बुलियन में वापस चमक लौट गई है. सोना 20 डॉलर चढ़कर 1990 डॉलर के पार है.

लेखक NDTV Profit डेस्क
जरूर पढ़ें
1 चौथे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 22,000 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
2 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
3 भारती हेक्साकॉम का IPO आज से खुला, 4,275 करोड़ रुपये जुटाएगी
4 भारती हेक्साकॉम का IPO 3 अप्रैल को खुलेगा, 4,275 करोड़ रुपये जुटाएगी
5 ग्लोबल मार्केट्स से भारतीय बाजारों के लिए खराब संकेत, ये शेयर फोकस में रखें