ग्लोबल मार्केट्स से भारतीय बाजारों के लिए खराब संकेत, ये शेयर फोकस में रखें

GIFT निफ्टी पर बुधवार का दबाव आज गुरुवार को भी जारी है. ये 75-80 अंकों की गिरावट के साथ 22,000 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है.

Source: Canva

बुधवार को भारतीय बाजारों में आई बड़ी गिरावट के बाद गुरुवार को भी ग्लोबल मार्केट्स से संकेत ज्यादा अच्छे नहीं हैं. अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार रहा. एशियाई बाजारों में जापान का बाजार लगातार गोते खा रहा है. कच्चा तेल बुधवार को 2.5% तक उछला है. डॉलर इंडेक्स में ज्यादा हलचल नहीं है, ये 103 के नीचे ही बना हुा है. हालांकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड में हल्की मजबूती आई है.

FPIs, DIIs के आंकड़े

बुधवार को विदेशी निवेशकों ने लगातार 5 सेशन तक खरीदारी के बाद बिकवाली की.

  • FPIs ने 4,595.1 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

  • DIIs ने 9,093.7 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार

अमेरिकी बाजारों में बुधवार को सेशन मिला-जुला रहा. डाओ जोंस में 250 अंकों की रेंज में कारोबार हुआ और अंत में ये 37 अंकों की मामूली सी बढ़त के साथ 39,043.32 पर बंद हुआ, IT और सेमीकंडक्टर शेयरों में मुनाफावसूली के चलते नैस्डेक में 0.54% की गिरावट देखने को मिली है.

Nividia का शेयर जो मंगलवार को 7% तक चढ़ा था, बुधवार को 1% की गिरावट रही है. इनटेल का शेयर 4.5% टूटा है. ब्रोकरेज की खराब रेटिंग के चलते टेस्ला के शेयरों पर बुधवार को दबाव दिखा, ये 4.5% टूटकर बंद हुआ है.

अमेरिकी बाजारों के लिए आज का दिन अहम है क्योंकि आज PPI यानी प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स यानी कि थोक महंगाई दर के आंकड़े आने वाले हैं. रिटेल महंगाई के आंकड़े उम्मीद से ज्यादा आने के बाद फेड पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए अब ये आंकड़ा काफी अहम हो जाता है. इसके अलावा अमेरिका रिटेल बिक्री के आंकड़े भी जारी करेगा.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी पर बुधवार का दबाव आज गुरुवार को भी जारी है. ये 75-80 अंकों की गिरावट के साथ 22,000 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई संभलने का नाम नहीं ले रहा है, इस पूरे हफ्ते निक्केई में कमजोरी रही है, फिलहाल ये 60-70 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट बिल्कुल फ्लैट है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग लगातार तीन दिनों की मजबूती के बाद आज मामूली सी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी 0.5% की हल्की मजबूती दिखा रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

रूस में सप्लाई की दिक्कतों में आशंका के चलते कच्चा तेल बुधवार को 2.5% तक मजबूत हुआ है, ये पांच हफ्ते की सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी है. फिलहाल ब्रेंट क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर टिका हुआ है. WTI क्रूड भी 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब घूम रहा है.

सोने में बुधवार को करीब 15 डॉलर की बढ़त देखने को मिली है, फिलहाल ये 2,180 डॉलर प्रति आउंस के करीब कारोबार कर रहा है, लेकिन चांदी कीमतों ने बड़ी छलांग लगाई है, चांदी 3 महीने की ऊंचाई पर 25.280 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार कर रही है.

खबरों में शेयर

  • Tata Motors: कंपनी ने व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किए. इस MoU के लिए 5 साल की अवधि में 9,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

  • Hindustan Aeronautics: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना और कोस्ट गार्ड के लिए 34 एडवांस्ड हल्के हेलीकॉप्टर और संबंधित उपकरणों के अधिग्रहण के लिए HAL के साथ 8,073 करोड़ रुपये के ज्वाइंट वेंचर के दो करार किए हैं.

  • KEC International: कंपनी को कई अलग अलग बिजनेस क्षेत्रों में 2,257 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला.

  • Auto Stocks: केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर, 3-व्हीलर को बढ़ावा देने के लिए नई स्कीम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम 2024 का ऐलान किया. 4 महीने तक के लिए इस योजना पर सरकार 500 करोड़ रुपये खर्च करेगी

  • Rail Vikas Nigam: कंपनी और सालासर JV को पूर्वी मध्य प्रदेश में ट्रांसमिशन लाइनों और फीडर बे के निर्माण के लिए मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन से ऑर्डर मिला है

जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से मिले-जुले संकेत, ये शेयर रहेंगे फोकस में
3 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
4 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
5 भारतीय बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत खराब, ये शेयर आज रहेंगे फोकस में