भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी में हल्की सी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है, फिलहाल ये 22580 के ऊपर टिका हुआ है.

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए आज ग्लोबल मार्केट्स से अच्छे संकेत हैं. अमेरिकी बाजार सोमवार को लगातार तीसरे सेशन मजबूती के साथ बंद हुए हैं. एशियाई बाजारों की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.5% के नीचे बनी हुई है. सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती है, लेकिन कच्चा तेल सपाट बना हुआ है.

अमेरिकी बाजारों में मजबूती

अमेरिकी बाजार अब ये मानकर चल रहे हैं कि सितंबर में फेड रेट कटौती कर सकता है, और इसी के दम पर लगातार तीसरे दिन अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली. डाओ जोंस 177 अंक (+0.46%) की मजबूती के साथ बंद हुआ, सबसे ज्यादा तेजी नैस्डेक में रही, ये 193 अंक (+1.19%) चढ़कर बंद हुआ, S&P500 में 5,142 अंक (+1.03%) की तेजी देखने को मिली.

सोमवार के मार्केट में एनर्जी सेक्टर में अच्छी मजबूती देखने को मिली, क्योंकि अमेरिका के नैचुरल गैस फ्यूचर्स ने 14 हफ्ते का उच्चतम स्तर छुआ है. नैस्डेक की मजबूती के पीछे सेमीकंडक्टर शेयरों में आई तेजी रही है, सोमवार को ज्यादातर चिपमेकर कंपनियों के शेयरों में तेजी रही है.

रेट कट के संकेत से चढ़े बाजार

फेडरल रिजर्व की मई पॉलिसी में भले ही इस बात के संकेत मिले कि ब्याज दरें अभी लंबे समय तक ऊंची बनी रहेंगी, लेकिन जो आर्थिक आंकड़े बीते कुछ दिनों में आए हैं, उससे बाजार का मूड सुधरा है. अप्रैल में नई जॉब्स के आंकड़े आए, जो कि अनुमान से काफी कम रहे हैं. उम्मीद 2.5 लाख नई नौकरियां पैदा होने की थी, लेकिन हुईं सिर्फ 1.75 लाख. इसके अलावा अप्रैल में बेरोजगारी दर भी 3.9% आई है, जो कि अनुमान से ज्यादा है. इससे बाजार को उम्मीद जागी है कि फेड अब आर्थिक स्थितियों को बेहतर करने के लिए इसी साल दरों में कटौती कर सकता है. फेड के सदस्य थॉमस बर्किन का एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मौजूदा ब्याज दर महंगाई दर को केंद्रीय बैंक के 2% लक्ष्य तक लाने में कामयाब होगी. इससे भी बाजार को थोड़ा भरोसा मिला है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में हल्की सी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है, फिलहाल ये 22580 के ऊपर टिका हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 475 अंकों (+1.25%) से ज्यादा मजबूती के साथ ट्रेड करता दिख रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट बिल्कुल सुस्त है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 0.5% की कमजोरी दिखा रहा है.हालांकि कोरिया का बाजार कोस्पी 50 अंकों (1.9%) की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में मंगलवार की सुबह हल्की सी बढ़त है. पूरी दुनिया के निवेशकों की नजर हमास और इजरायल के बीच चल रही सीजफायर की बातचीत पर है, खबरें ये आ रही हैं कि इजिप्ट की मध्यस्थता के बाद हमास सीजफायर के प्रस्ताव पर सहमत है, लेकिन इजरायल की ओर से ऐसा कोई इशारा नहीं किया गया, बल्कि इजरायल ने साउथ गाजा के शहर राफा पर इजरायल एयर स्ट्राइक कर दी है. सप्लाई की दिक्कत और मांग घटने की आशंकाओं के चलते कच्चा तेल रिकवर हो रहा है, जबकि पिछले हफ्ते इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का जुलाई वायदा $83.73 प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड $78.56 डॉलर प्रति बैरल पर है.

बात सोने की, डॉलर इंडेक्स 105.15 पर है, जो कि 4 हफ्ते के निचले स्तर है. इससे सोने की कीमतों में सोमवार को एक अच्छा उछाल देखने को मिला, निचले स्तरों से सोना 30 डॉलर मजबूत हुआ है, फिलहाल सोने का जून वायदा 2,330 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. चांदी की कीमतों में भी 3.5% का उछाल देखने को मिला था, फिलहाल ये हल्की सी सु्स्ती के साथ 27.558 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही है.

खबरों में शेयर

  • Wipro: कंपनी ने वित्तीय सेवाओं के लिए जेनेरेटिव AI-पावर्ड वर्चुअल असिस्टेंट का एक समूह लॉन्च करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ सहयोग किया.

  • Zee Media: कंपनी ने अभय ओझा को CEO पद से हटाने का ऐलान किया है

  • Lupin: कंपनी को ट्रैवोप्रोस्ट ऑप्थेलमिक सॉल्यूशन USP के लिए US FDA की मंजूरी मिली. ट्रैवोप्रोस्ट ऑप्थेल्मिक का इस्तेमाल ऊंचे इंट्राओकुलर दबाव को कम करने के लिए किया जाता है.

  • Bajaj Healthcare: कंपनी ने दयाशंकर पटेल को कंपनी का CFO और KMP नियुक्त किया, जो आज से प्रभावी हो गया है.

  • Mastek: कंपनी ने उद्योगों में GenAI के नेतृत्व वाले इनोवेशन को सक्षम करने के लिए अपने iConniX पोर्टफोलियो की घोषणा की.

जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से अच्छे संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत पॉजिटिव, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
4 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से मिले-जुले संकेत, ये शेयर रहेंगे फोकस में
5 भारतीय बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत खराब, ये शेयर आज रहेंगे फोकस में