सपाट कारोबार के साथ बाजार बंद; ऑटो, रियल्टी सबसे ज्यादा टूटे

सेंसेक्स 0.07% या 40 अंक टूटकर 576,13 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

Source: Envato
LIVE FEED

NDTV ने संजय पुगलिया और सेंथिल चेंगलवारायन को होल-टाइम डायरेक्टर नियुक्त किया

मंगलवार को NDTV ने संजय पुगालिया और सेंथिल चेंगलवारायन को 3 साल के लिए होल-टाइम डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया. 1 अप्रैल 2023 से उनका कार्यकाल शुरू होगा.

आपको बता दें, कि संजय पुगलिया और सेंथिल चेंगलवारायन NDTV में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर थे.

Source: Exchange filing

NCD के जरिए 5,600 करोड़ रुपये जुटाएगा NHPC

मंगलवार को NHPC बोर्ड ने नॉन कन्वर्टेबल डिबेंचर्स के जरिए 5,600 करोड़ रुपये जुटाने की अनुमति दी.

Source: Exchange filing

एक्सचेंज के आंकड़े अपडेट होने का इंतजार करें: जुगेशिंदर 'रॉबी' सिंह

अदाणी ग्रुप के CFO जुगेशिंदर 'रॉबी' सिंह ने उन खबरों का खंडन किया जिसमें कहा जा रहा था कि अदाणी ग्रुप के चुकाए गए लोन के बाद प्रोमोटर के गिरवी शेयरों के आंकड़े में अनुमानित बदलाव नहीं हुए.

ग्रुप के CFO ने कहा कि ये जानबूझकर की गई गलत बयानी है. सब जानते हैं कि स्टॉक एक्सचेंज तिमाही के अंत में प्रोमोटर के गिरवी शेयरों का आंकड़ा अपडेट करते हैं. हमें आंकड़ों के अपडेट होने का इंतजार करना चाहिए.

McKinsey करेगी 1,400 कर्मचारियों की छुट्टी

मैकेंजी एंड कंपनी ने 1,400 कर्मचारियों की छंटनी करने का निर्णय लिया है. ये कंपनी के कुल कर्मचारियों का 3% है.

2012 में 17,000 कर्मचारियों वाली कंपनी मैकेंजी के 2018 तक 28,000 कर्मचारी हुए. वहीं, अब 2023 तक इनकी संख्या बढ़कर 47,000 हो गई थी.

Source: Bloomberg

Tata Power ने रखा 400 KV लाइन कॉरिडोर का प्रस्ताव

टाटा पावर (Tata Power) ने मुंबई के लिए स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटर के सामने 400 किलोवोल्ट लाइन कॉरिडोर का प्रस्ताव रखा. कंपनी ने शहर की बढ़ती इलेक्ट्रिसिटी डिमांड के लिए पावर कैपेसिटी बढ़ाने की बात की.

अदाणी ट्रांसमिशन के 400 KV के ट्रांसमिशन सेटअप के साथ शहर की इलेक्ट्रिक कैपेसिटी दोगुनी हो जाएगी.

इस प्रोजेक्ट में आने वाले 4-5 साल में 600-700 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने कंपनियों के लिए खर्च की सीमा तय की

26 मार्च को जारी किए एक नोटिफिकेशन में इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के मैनेजमेंट पर खर्च के लिए सीमा तय कर दी है.

जनरल इंश्योरर्स के लिए ग्रॉस प्रीमियम का अधिकतम 30% ही खर्च किया जा सकेगा. वहीं, हेल्थ इंश्योरर्स के लिए ग्रॉस प्रीमियम का अधिकतम 35% ही खर्च किया जा सकेगा.

डिविडेंड के लिए ब्रिटानिया बोर्ड ने 4 अप्रैल को बुलाई बैठक

मंगलवार को ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने जानकारी दी कि कंपनी 4 अप्रैल को डिविडेंड पर विचार के लिए बोर्ड बैठक करेगी.

डिविडेंड देने की स्थिति में रिकॉर्ड तारीख 13 अप्रैल होगी.

Source: Exchange filing

प्रणव हरिदासन होंगे Axis Securities के अगले MD & CEO

मंगलवार को एक्सिस सिक्योरिटीज ने प्रणव हरिदासन को कंपनी के अगले MD & CEO नियुक्त किए जाने की जानकारी दी.

हरिदासन का कार्यकाल 3 साल का होगा.

हरिदासन बी गोपकुमार की जगह लेंगे, जो अब एक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी के MD & CEO का पदभार संभालेंगे.

Source: Company Statement

Vedanta ने दिया 20.5 रुपये/शेयर का डिविडेंड

मंगलवार को वेदांता बोर्ड ने FY23 के पांचवें अंतरिम डिविडेंड की जानकारी दी.

कंपनी ने निवेशकों को 20.5 रुपये/शेयर का डिविडेंड देने का निर्णय लिया है.

कंपनी ने डिविडेंड की रिकॉर्ड तारीख 7 अप्रैल रखी है.

Source: Exchange filing

Also Read: Vedanta Dividend: एक शेयर पर 20.5 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, इस साल का 5वां अंतरिम डिविडेंड

Jindal Stainless ने खरीदी न्यू येकिंग प्राइवेट कंपनी में 49% हिस्सेदारी

मंगलवार को जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड ने इंडोनेशिया की निकेल पिग आयरन बनाने बनाने वाली कंपनी न्यू येकिंग प्राइवेट लिमिटेड के 49% हिस्सेदारी खरीदने की जानकारी दी.

कंपनी इस अधिग्रहण में इंडोनेशिया के हलमहेरा आइलैंड में निकेल पिग आयरन स्मेल्टर सुविधा का विकास, निर्माण और ऑपरेशन देखेगी.

Source: Exchange filing

FII ने की 1,531 करोड़ रुपये की खरीदारी

मंगलवार को FII ने 1,531 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DII ने 156 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

Source: NSE

रुपया 18 पैसे मजबूत होकर बंद

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे मजबूत होकर 82.19 रुपये पर बंद हुआ.

सोमवार को ये 82.37 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार सपाट होकर बंद

मंगलवार को बाजार में सपाट कारोबार रहा. सेंसेक्स 0.07% या 40 अंक टूटकर 576,13 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.20% या 34 अंक टूटकर 16,951 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी, 32 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

चढ़ने वाले शेयर

  • UPL (+2.01%)

  • इंडसइंड बैंक (+1.99%)

  • डॉक्टर रेड्डीज (+1.25%)

  • ICICI बैंक (+0.97%)

  • HDFC बैंक (+0.9%)

गिरने वाले शेयर

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (-6.97%)

  • अदाणी पोर्ट्स (-5.18%)

  • टेक महिंद्रा (-2.64%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (-2.41%)

  • टाटा मोटर्स (-2.33%)

मंगलवार को मीडिया 1.68% तक टूटा. इसके साथ ही ऑटो में 0.97% की गिरावट रही. वहीं, प्राइवेट बैंक और बैंक निफ्टी में मजबूती रही. प्राइवेट बैक 0.34% और बैंक निफ्टी 0.35% चढ़कर बंद हुए.

बड़ी ट्रेड के बाद Nykaa के शेयर टूटे

मंगलवार को FSN E-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर 4.71% तक टूटे और 127 रुपये के भाव पर कारोबार करने लगे.

ब्लूमबर्ग के अनुसार, कंपनी के कम से कम 15.1 लाख इक्विटी शेयरों की बंच ट्रेड के बाद भाव में ये बदलाव आया है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 21 एनालिस्ट के अनुसार, 16 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 2 ने होल्ड करने और 3 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

मीडिया सेक्टर में गिरावट

PAN और आधार कार्ड लिंक करने की आखिरी तारीख बढ़ी

मंगलवार को केंद्र ने पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 जून 2023 की.

इससे पहले पैन और आधार कार्ड लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 थी.

Source: PIB

Also Read: PAN-Aadhaar को लिंक करने की तारीख बढ़ी, अब 30 जून तक है मौका

11 कंपनियों को सरकार से मिला सोलर PV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग अलॉटमेंट

मंगलवार को केंद्र सरकार ने PLI स्कीम (ट्रांच-II) के अंदर 11 कंपनियों को 39,600 MW की घरेलू सोलर PV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कैपसिटी अलॉट की.

विद्युत मंत्रालय ने 14,007 करोड़ रुपये के कुल आउटले को 11 कंपनियों को PLI स्कीम के अंतर्गत अलॉट किया.

इसमें रिलायंस, ReNew, JSW, टाटा पावर सोलर प्रमुख हैं.

इससे आने वाले 3 साल में भारत 48 GW सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का निर्माण करेगा.

Source: PIB

स्मिता हरीश कुबेर होंगी IDBI Bank की अगली CFO

IDBI बैंक ने स्मिता हरीश कुबेर को कंपनी का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और की मैनेजेरियल पर्सनल नियुक्त किया.

स्मिता का कार्यकाल 1 अप्रैल 2023 से शुरू होगा.

स्मिता पी. सीताराम की जगह लेंगी, जिनका कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो रहा है.

Source: Exchange filing

Emami के शेयर 5% तक चढ़े

मंगलवार को इमामी के शेयरों में 5% की मजबूती आई.

ये 5.09% चढ़कर 367 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 27 एनालिस्ट में 22 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 4 ने होल्ड करने और 1 ने बेचने की सलाह दी है.

Source: Bloomberg

यूरोपीय बाजार में मजबूती

मंगलवार को यूरोपीय बाजार में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

  • UK के FTSE में 0.44% की मजबूती के साथ 7,504 पर कारोबार

  • जर्मनी के DAX में 0.43% की मजबूती के साथ 15,192 पर कारोबार

  • वहीं, फ्रांस के CAC में 0.49% की मजबूती के साथ 7,113 पर कारोबार

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

G R Infraprojects को मिले 1,614 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट

मंगलवार को G R इंफ्राप्रोजेक्ट्स ने NHAI से 2 प्रोजेक्ट्स मिलने की जानकारी दी.

कंपनी को 897.37 करोड़ रुपये में 4/6 लेन के बाईपास निर्माण के लिए प्रोजेक्ट मिला.

इसके साथ ही कंपनी को 716.47 करोड़ रुपये में NH-78A में 4 लेन वालेपेव्ड शोल्डर निर्माण का प्रोजेक्ट मिला.

Source: Exchange filing

एंबेसी ऑफिस पार्क्स REIT की एंबेसी बिजनेस हब खरीदने की मंजूरी

मंगलवार को एंबेसी REIT ने एंबेसी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट, जो कि एंबेसी बिजनेस हब की डेवलपर है, के राइट्स, टाइटल और सेलर इंटरेस्ट के अधिग्रहण को मंजूरी दी.

इसके साथ ही कंपनी 14 लाख वर्ग फीट का लीजेबल एरिया भी खरीदेगी.

एंबेसी REIT, JV होल्डिंग प्राइवेट से एंबेसी कंस्ट्रक्शन का पूरा शेयर कैपिटल खरीदेगी.

कंपनी इसे 8.1% के सालाना कर्ज पर इसके लिए फंड प्लान करेगी.

Source: Exchange filing

मिड डे मार्केट अपडेट

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में ऊपरी स्तर से दबाव दिख रहा है. सेंसेक्स सपाट कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 9 अंक मजबूती के साथ 57,662 पर कारोबार कर रह है. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.11% या 18 अंक टूटकर 16,967 पर कारोबार कर रहा है. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 33 में बिकवाली है.

चढ़ने वाले शेयर

  • UPL 1.65%

  • डॉक्टर रेड्डीज 1.33%

  • हिंडाल्को 1.17%

  • कोल इंडिया 1.15%

  • इंडसइंड बैंक 1.11%

गिरने वाले शेयर

  • अदाणी एंटरप्राइजेज 5.87%

  • अदाणी पोर्ट्स 5.63%

  • टेक महिंद्रा 2.5%

  • BPCL 2.38%

  • हीरो मोटोकॉर्प 2.18%

फिलहाल निफ्टी बैंक में 0.1% की मामूली मजबूती को छोड़ दें तो सभी सेक्टरों में बिकवाली है. मीडिया 1.94% टूटकर कारोबार कर रहा है. PSU बैंक और ऑयल एंड गैस में 0.8% की सबसे ज्यादा गिरावट है.

बंधन बैंक 6% से ज्यादा फिसला

बाजार में सपाट कारोबार हो रहा है. बैंकिंग शेयरों में भी ऊपरी स्तर से दबाव है. बंधन बैंक 6% से ज्यादा टूटकर 14 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है और फिलहाल 185.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

दिलीप बिल्डकॉन के शेयरों में जोरदार तेजी

दिलीप बिल्डकॉन को NHAI से 780 करोड़ का ऑर्डर मिला है. खबर के बाद शेयरों में तूफानी तेजी दिख रही है. शेयर 7% से ज्यादा चढ़कर 188.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

EPFO ने PF के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 8.15% की 

EPF Interest Rate: EPFO ने PF (Provident Fund) के लिए ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है. वित्तवर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दरें 8.15% तय की गई हैं. यानी ब्याज दरों में 5bps की बढ़ोतरी हुई है. EPFO की बोर्ड मीटिंग में ब्याज दरों में हल्की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. पिछले वित्त वर्ष के लिए ये दर 8.10% रखी गई थी.

EPFO ने PF के लिए बढ़ाई ब्याज दर

  • PF (Provident Fund) के लिए ब्याज दर 8.15% तय

  • वित्तवर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दरें 8.15% तय की

  • PF (Provident Fund) के लिए ब्याज दरों में 5bps की बढ़ोतरी

  • EPFO की बोर्ड मीटिंग में ब्याज दरों में हल्की बढ़ोतरी का फैसला

  • पिछले वित्त वर्ष के लिए ये दर 8.10% थी

Source: PIB

ब्लॉक डील के बाद 8% टूटा कल्याण ज्वेलर्स

कल्याण ज्वेलर्स में 2.7% का इक्विटी सौदा हुआ है. ब्लॉक डील के बाद शेयर करीब 8% टूटकर 109 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

J.G. Chemicals के IPO प्लान को  SEBI से मंजूरी

SEBI ने J.G. Chemicals के IPO प्लान को मंजूरी दे दी है. J.G. Chemicals को SEBI से IPO के लिए ऑबजर्वेशन लेटर मिला है.

Source: SEBI website

निफ्टी के चढ़ने-गिरने वाले शेयर 

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

हल्की बढ़त के साथ खुला बाजार

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की अच्छी शुरुआत हुई है. निफ्टी 17000 के पार खुला है. वहीं सेंसेक्स करीब 300 अंक चढ़कर 57900 पार कारोबार कर रहा है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

रुपया 20 पैसे मजबूत होकर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे मजबूत होकर 82.17 पर खुला है. कल यानी 27 मार्च को रुपया 82.37/डॉलर पर बंद हुआ था.

ग्लोबल कमोडिटी अपडेट

  • ईराक से कच्चे तेल की सप्लाई में बाधा से क्रूड मजबूत,

  • कच्चा तेल 4.2% मजबूत बंद, ब्रेंट 78 डॉलर के आसपास

  • अमेरिकी क्रूड वायदा 5.1% चढकर बंद

  • अमेरिकी बैंकिंग संकट में सुधार का भरोसा, SVB को फर्स्ट सिटीजन ने खरीदा

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • डाओ जोंस करीब 200 अंक ऊपर बंद, लगातार तीसरे दिन तेजी दिखी

  • S&P 500 के 11 में से 8 सेक्टर्स में खरीदारी

  • बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार एक्शन, फर्स्ट सिटीजन बैंक 53% उछला

  • नैस्डैक 0.5% फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद    

  • 10- साल की बॉन्ड यील्ड उछलकर 3.5% के पार
     

इन खबरों पर रखें नजर

  • SJVN: कंपनी को जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन से 15 बिलियन जापानी येन (लगभग 915 करोड़ रुपये) का लोन मिला है. इस पैसे का इस्तेमाल मध्य प्रदेश और गुजरात में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए किया जाएगा.

  • Aditya Birla Capital: कंपनी आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस ब्रोकर्स के 25.65 लाख शेयर बेचेगी, और बीमा ब्रोकरेज के बाकी शेयरधारक इंफोसाइबर इंडिया 455 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर 25.64 लाख शेयर एडमे सर्विसेज को बेचेंगे.

  • Allcargo Logistics: कंपनी गति-किंतेत्सु एक्सप्रेस के 1.50 लाख शेयर 406.71 करोड़ रुपये में खरीदेगी, जो उसके पूरे शेयरहोल्डिंग के 30% हैं. इस डील में KWE-किंतेत्सु वर्ल्ड एक्सप्रेस (S) से 1.3 लाख शेयर (26%) और KWE किंतेत्सु एक्सप्रेस से 20,000 शेयर (4%) खरीदना शामिल है.

  • Adani Enterprises: पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी AMG मीडिया नेटवर्क्स ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में 49% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया, ये अधिग्रहण 47.84 करोड़ रुपये में किया गया है.

  • The Phoenix Mills: कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने नवंबर 2021 में 1,350 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त के रूप में कंपनी में 160 करोड़ रुपये का निवेश किया.

निवेशकों के लिए राहत, डीमैट अकाउंट नॉमिनी की समयसीमा बढ़ी

निवेशकों के लिए राहत की खबर है. SEBI ने से डीमैट अकाउंट नॉमिनी की समयसीमा 6 महीने बढ़ाई.

एशियाई बाजारों में हल्की बढ़त

ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे मिल रहे है. एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है. SGX निफ्टी करीब 50 अंक चढ़कर 17000 के पार है. शंघाई हल्की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है, हैंग सेंग में आज 0.5% की मजबूती के साथ कारोबार होता दिख रहा है.

US मार्केट में मिलाजुला कारोबार

US मार्केट में लगातार तीसरे दिन तेजी दिखी. डाओ जोंस में 195 अंक की मजबूती रही. लेकिन IT शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली जिसकी वजह से नैस्डेक 55 अंक फिसलकर बंद हुआ. S&P500 बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ है.

कच्चा तेल उछला, ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर के पार

ईराक से कच्चे तेल की सप्लाई में बाधा से क्रूड मजबूत हुआ है.  ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के आसपास ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड भी 73 डॉलर के करीब कारोबार करता दिख रहा है. करेंसी मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को मजबूती के साथ बंद हुआ है.

लेखक NDTV Profit डेस्क
जरूर पढ़ें
1 बाजार चढ़कर बंद, निफ्टी 22,350 के करीब; टेलीकॉम, FMCG चढ़े
2 चौथे दिन टूटा बाजार, निफ्टी 22,000 के करीब बंद; बैंक, FMCG लुढ़के
3 बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 1% से ज्यादा टूटकर बंद, सभी सेक्टर लुढ़के
4 2,000 रुपये के नोट को लेकर नया अपडेट, वित्तीय घाटा FY24 के लक्ष्य का 86.5% हुआ
5 FIIs ने की 2,170 करोड़ रुपये की खरीदारी, मारुती सुजुकी के टॉप मैनेजमेंट में बड़ा फेरबदल