Reliance Jio Q3 Results: मुनाफा 3% बढ़ा, मार्जिन में नहीं हुआ कोई बदलाव

नतीजों के पहले जियो की पेरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर लगभग सपाट यानी 2735.05 के भाव पर बंद हुआ.

Source: RIL/Facebook page

रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम सब्सिडियरी, जियो ने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा इस तिमाही में 3% बढ़ा है वहीं आय में भी 2.5% की ग्रोथ देखने को मिली है.

Q3 में रिलायंस जियो का मुनाफा 5,058 से बढ़कर 5,208 करोड़ रुपये रहा वहीं आय 24,750 करोड़ से बढ़कर 25,368 करोड़ रुपये रही है. हालांकि इस तिमाही में कंपनी के मार्जिन में कोई बदलाव नहीं हुआ और ये 52.33% पर बरकरार है.

रिलायंस जियो का ARPU यानी प्रति ग्राहक आय बिना बदलाव के 181.7 रुपये पर बरकरार रहा.

रिलायंस जियो Q3 नतीजे (QoQ)

  • मुनाफा 5,058 से बढ़कर 5,208 करोड़ रुपये

  • आय 24,750 करोड़ से बढ़कर 25,368 करोड़ रुपये

  • EBITDA 12,953 करोड़ से बढ़कर 13,277 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 52.33% पर बरकरार

  • ARPU बिना बदलाव के 181.7 रुपये पर बरकरार

नतीजों के पहले जियो की पेरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर लगभग सपाट यानी 2735.05 के भाव पर बंद हुआ.

जरूर पढ़ें
1 आधार हाउसिंग फाइनेंस का आने वाला है IPO, प्राइस बैंड 300-315 रुपये तय
2 HCL Tech Q4 Results: अनुमान से ज्यादा घटा मुनाफा, आय में 0.18% की मामूली बढ़त
3 Brokerage View: RIL के तिमाही नतीजों पर ब्रोकरेज ने क्या कहा, क्या दिया नया टारगेट प्राइस
4 Reliance Industries Q4 Results: अनुमान से बेहतर मुनाफा, 10 रुपये/शेयर के डिविडेंड का ऐलान
5 Reliance Jio Q4 Results: मुनाफे में करीब 2.5% की बढ़त, मार्जिन में भी दिखा सुधार