आधार हाउसिंग फाइनेंस का आने वाला है IPO, प्राइस बैंड 300-315 रुपये तय

रिटेल निवेशकों के लिए ये 8 मई को खुलेगा और 10 मई को बंद होगा. इसके लिए 300-315 रुपये/ शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है.

Source: Facebook/aadharhousing

आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Aadhar Housing Finance Ltd.) का IPO आने वाला है. रिटेल निवेशकों के लिए ये 8 मई को खुलेगा और 10 मई को बंद होगा. इसके लिए 300-315 रुपये/ शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है.

कंपनी इस IPO के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी. वहीं, कंपनी के प्रोमोटर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए 2,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे.

कंपनी के प्रोमोटर्स में BCP टॉप्को VII Pte शामिल है, जो ब्लैकस्टोन ग्रुप से जुड़ी कंपनी है. कंपनी 2,000 करोड़ रुपये के शेयर OFS के जरिए बेचेगी.

कहां होगा पैसे का इस्तेमाल?

फ्रेश इश्यू से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने में करेगी. इसके साथ ही पैसे का कुछ हिस्सा सामान्य कॉरपोरेट खर्चों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

ICICI सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट और SBI कैपिटल मार्केट्स इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLM) हैं.

कंपनी का बिजनेस?

आधार हाउसिंग फाइनेंस मॉर्गेज से जुड़े लोन प्रोडक्ट्स ऑफर करता है. इसमें घर खरीदने और निर्माण कराने के लिए प्रॉपर्टी लोन, घर की मरम्मत कराने और लोन बढ़ाने के लिए लोन, कमर्शियल प्रॉपर्टी के निर्माण और अधिग्रहण के लिए लोन शामिल हैं.

दी गई जानकारी के मुताबिक, 30 सितंबर तक कंपनी की 471 ब्रांच हैं, जिसमें 91 सेल्स ऑफिस शामिल हैं. कंपनी को ब्लैकस्टोन, जो दुनिया की बड़ी इन्वेस्टमेंट फर्म है, से रिसोर्सेज, रिलेशनशिप और एक्सपर्टीज भी मिलती है.

Also Read: FY24 में इन IPOs ने दिया सबसे धमाकेदार रिटर्न, देखें टॉप 10 की लिस्ट

जरूर पढ़ें
1 Go Digit का IPO पहले दिन 36% भरा, विराट-अनुष्का ने किया है निवेश, क्या आपको भी करना चाहिए?
2 विराट-अनुष्का निवेशित कंपनी Go Digit लाएगी IPO, आप करेंगे इन्वेस्ट?
3 आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO खुला, क्या आपको इसमें पैसे लगाने चाहिए, ले लीजिए पूरी जानकारी
4 खत्म नहीं हो रही मुश्किलें! जयप्रकाश एसोसिएट्स ने 4,616 करोड़ रुपये का लोन डिफॉल्ट किया
5 Indegene Ltd. IPO: पहले दिन पुरा भरा इश्यू, क्या आपको पैसे लगाने चाहिए?