Reliance Jio Q4 Results: मुनाफे में करीब 2.5% की बढ़त, मार्जिन में भी दिखा सुधार

पिछली तिमाही में कंपनी की आय 25,368 करोड़ रुपये और मुनाफा 5,337 करोड़ रुपये रहा था.

Source: NDTV Profit

रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम सब्सिडियरी, रिलायंस जियो इंफोकॉम ने चौथी तिमाही में 5,337 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. पिछली तिमाही से तुलना करें तो मुनाफे में 2.47% की ग्रोथ देखने को मिली है.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी की आय भी 2.32% बढ़कर 25,959 करोड़ रुपये रही है. आपको बता दें कि पिछली तिमाही में कंपनी की आय 25,368 करोड़ रुपये और मुनाफा 5,337 करोड़ रुपये रहा था.

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि,

अनलिमटेड 5G डाटा की वजह से ग्राहकों की संख्या बढ़ी है. जिसकी वजह से प्रति यूजर कमाई में 1.6% की बढ़त (YoY) हुई है और ये 181.7 रुपये प्रति यूजर हो गया है. हालांकि क्रमिक आधार पर प्रति यूजर कमाई (ARPU) स्थिर है.

Reliance Jio Q4 FY24 Highlights (QoQ)

  • मुनाफा 2.47% बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये

  • आय 2.32% बढ़कर 25,959 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2.52% बढ़कर 13,612 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 52.33% से बढ़कर 52.43%

नतीजों से पहले जियो की पेरेंट कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार को NSE पर 0.66% की बढ़त के साथ 2,959.70 पर बंद हुआ.

अन्य मुख्य बातें

मार्च में समाप्त हुई तिमाही में जियो ने कुल 1.09 करोड़ ग्राहक जोड़े हैं. इस दौरान जियो का कस्टमर बेस 48.18 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही में 47.09 करोड़ था.

कुल डेटा ट्रैफिक साल-दर-साल 35.2% बढ़कर 4.09 करोड़ GB हो गया और कुल वॉयस ट्रैफिक 9.7% बढ़कर 1.44 लाख करोड़ मिनट हो गया.

इसकी होल्डिंग कंपनी Jio प्लेटफॉर्म लिमिटेड (Jio Platforms Ltd.) का शुद्ध लाभ, चौथी तिमाही में तिमाही-दर-तिमाही 2.5% बढ़कर 5,583 करोड़ रुपये हो गया. 

जबकि सालाना आधार पर रेवेन्यू 4.23% बढ़कर 28,871 करोड़ रुपये हो गया.


कंपनी के ऑपरेशनल लाभ में पिछली तिमाही की तुलना में 2.9% बढ़त हुई और ये 14,360 करोड़ रुपये हो गया.

सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.77% बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स में 0.86% की बढ़त दर्ज की गई थी.

जरूर पढ़ें
1 Kotak Mahindra Bank Q4 Results: अनुमान से बेहतर रहा मुनाफा, ग्रॉस NPA में भी बड़ा सुधार
2 Adani Wilmar Q4 Results: मुनाफा 68% बढ़कर 156.75 करोड़ रुपये पहुंचा
3 Ambuja Cements Q4 Results: मार्च तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स का मुनाफा 6% बढ़ा
4 ICICI Bank Q4 Results: मुनाफा 17% बढ़कर 10,708 करोड़ रुपये, नेट NPA घटकर 0.42% पर आया
5 HDFC Bank Q4 Results: अनुमान से कम रहा मुनाफा, नेट NPA बढ़ा