HCL Tech Q4 Results: अनुमान से ज्यादा घटा मुनाफा, आय में 0.18% की मामूली बढ़त

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल के मुताबिक कंपनी का मुनाफा 4,123 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था और कंपनी की आय 28,557 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था.

Photo: HCL Tech/Facebook

HCL टेक ने मार्च तिमाही में अनुमान से कमजोर नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा 4,351 करोड़ से घटकर 3,995 करोड़ रुपये पर आ गया है. इस तिमाही में HCL टेक की आय 28,446 करोड़ से बढ़कर 28,499 करोड़ रुपये पर पहुंची है.

आपको बता दें कि ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल के मुताबिक कंपनी का मुनाफा 4,123 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था और कंपनी की आय 28,557 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था.

HCL टेक Q4 नतीजे (QoQ)

  • मुनाफा 8.18% घटा, 4,351 करोड़ से घटकर 3,995 करोड़ रुपये (अनुमान: 4,123 करोड़ रुपये)

  • आय 0.18% बढ़ा, 28,446 करोड़ से बढ़कर 28,499 करोड़ रुपये (अनुमान: 28,557 करोड़ रुपये)

  • EBIT 10.98% घटा, 5,644 करोड़ से घटकर 5,024 करोड़ रुपये (अनुमान: 5,266 करोड़ रुपये)

  • मार्जिन 19.84% से घटकर 17.62% (अनुमान: 18%)

कंपनी के FY25 का EBIT मार्जिन 18-19% के बीच रहेगा. FY25 CC रेवेन्यू ग्रोथ 3-5% YoY रहने की उम्मीद है.

HCL टेक ने 18 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया. गुरुवार को नतीजों के पहले HCL टेक का शेयर 1.81% गिरकर 1,477 रुपये पर बंद हुआ.

Also Read: HCL टेक और विप्रो के शेयरों में नतीजों के बाद उछाल, 10% तक की दिखी तेजी

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा
2 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
3 Adani Enterprises Earnings: FY24 में 38% बढ़ा कंपनी का मुनाफा
4 आधार हाउसिंग फाइनेंस का आने वाला है IPO, प्राइस बैंड 300-315 रुपये तय
5 Nestle India Q1 Results: मुनाफा 27% बढ़कर 934 करोड़ रुपये