एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 1,062 और निफ्टी 345 अंक टूटा.

Source: NDTV
LIVE FEED

महानगर गैस Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 20.46% घटा, 317.18 करोड़ से घटकर 252.26 करोड़ रुपये

  • आय 2.76% बढ़ी, 1568.76 करोड़ से बढ़कर 1612.61 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.95% घटा, 448.69 करोड़ से घटकर 395.04 करोड़ रुपये।

  • मार्जिन 28.6% से घटकर 24.49%

एयर इंडिया एक्सप्रेस स्टेटमेंट

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने केबिन क्रू सहयोगियों का काम पर वापस आने का स्वागत करते हैं. इससे हमें अपनी फ्लाइट शेड्यूल को तेजी से बहाल करने और अपने मेहमानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी.

AIX statement

अदाणी एंटरप्राइजेज

अदानी ग्लोबल ने 24,500 डॉलर में UAE बेस्ड Sirius डिजिटेक में 49% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया.

Exchange Filing

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने टर्मिनेशन वापस लिया

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस यूनियन हड़ताल खत्म करने पर सहमत हुई

  • बीमार होने की सूचना देने वाले केबिन क्रू मेंबर्स को तुरंत फिटनेस प्रमाणपत्र के साथ ड्यूटी पर रिपोर्ट करना होगा

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस मैनेजमेंट 25 बर्खास्त केबिन क्रू को तत्काल प्रभाव से बहाल करेगा

  • मैनेजमेंट सर्विस के नियमों के मुताबिक केबिन क्रू के मामलों की समीक्षा करेगा

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस यूनियन, कंपनी के प्रतिनिधियों और लेबर कमिश्नर के साथ आज हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया

Source: Official statement

ICICI लोम्बार्ड GIC

  • भारती एंटरप्राइजेज ने 663 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी 0.75% घटाई

  • 0.42% इक्विटी एक्वायर करने के बाद प्रमोटर ICICI बैंक की शेयरहोल्डिंग बढ़ी

Source: BSE block deal data

एयर इंडिया एक्सप्रेस विवाद

  • नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को बहाल किया जा सकता है

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस यूनियन का वादा, क्रू के बहाल होने पर स्थिति सामान्य हो जाएगी

  • सिविल एविएशन मंत्रालय की मामले पर कड़ी नजर

  • यूनियन, लेबर कमिश्नर के बीच अंतिम बातचीत शुक्रवार को होने की उम्मीद, सकारात्मक परिणाम निकल सकता है

NDTV

 ONE97 कम्युनिकेशन्स

  • लेंडिंग पार्टनर्स द्वारा लोन गारंटी भुनाने की रिपोर्ट गलत

  • पेटीएम लोन डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम करता है, लेंडिंग पार्टनर्स को FLDG (फर्स्ट लॉस डिफॉल्ट गारंटी) या अन्य लोन गारंटी नहीं देता है

  • पेटीएम डाइवर्सिफाइड लेंडिंग पार्टनरशिप नेटवर्क को सुनिश्चित करने के लिए कई बैंकों और NBFCs के साथ करार जारी रखेगा

Exchange Filing

सोलरा एक्टिव

सोलरा एक्टिव राइट्स इश्यू के जरिए ₹450 करोड़ जाएगी.

Exchange Filing

ABBOTT इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 24.04% बढ़ा, 231.42 करोड़ से बढ़कर 287.06 करोड़ रुपये

  • आय 7.11% बढ़ी, 1343.08 करोड़ से बढ़कर 1438.63 करोड़ रुपये

  • EBITDA 17.63% बढ़ी, 280.12 करोड़ से बढ़कर 329.53 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.85% से बढ़कर 22.9%

टाटा स्टील

  • टाटा स्टील ने इंडियन स्टील एंड वायर में हिस्सेदारी बढ़ाकर 98.61% की

  • 80 करोड़ में इंडियन स्टील एंड वायर की 0.13% हिस्सेदारी खरीदी

Exchange Filing

रिलैक्सो फुटवियर्स Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 3.01% घटा, 63.3 करोड़ से घटकर 61.39 करोड़ रुपये

  • आय 2.32% घटी, 764.94 करोड़ से घटकर 747.21 करोड़ रुपये

  • EBITDA 2% बढ़ा, 117.98 करोड़ से बढ़कर 120.35 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.42% से बढ़कर 16.1%

BPCL Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन, QoQ)

  • मुनाफा 24.34% बढ़ा, 3397.27 करोड़ से बढ़कर 4224.18 करोड़ रुपये

  • आय 1.62% बढ़ी, 115494.24 करोड़ से बढ़कर 116555.12 करोड़ रुपये

  • EBITDA 47.97% बढ़ा, 6226.25 करोड़ से बढ़कर 9213.04 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 5.39% से बढ़कर 7.9%

बोर्ड ने 21 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली

  • गुरुवार को FIIs ने 6,995 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 5,643 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

एयर इंडिया एक्सप्रेस: यूनियन, एयरलाइन के बीच बातचीत जारी

  • यूनियन, लेबर कमीश्नर और एयरलाइन के बीच बातचीत दो घंटे से ज्यादा बढ़ी

  • एयर इंडिया के कैबिन क्रू ने साथी कर्मचारियों को दोबारा नौकरी पर रखे जाने तक काम पर वापस आने से इनकार किया

  • सिविल एविएशन मंत्रालय की मामले पर कड़ी नजर

  • आज ही मामले को सुलझाने पर जोर

Source: NDTV

वित्त मंत्रालय

वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा, चुनावों के कारण अब तक FY25 के स्पेंडिंग में मंदी नहीं दिख रही है. FY24 फिस्कल डेफिसिट पूरी तरह से संशोधित अनुमान से बेहतर है. FY24 का कैपेक्स अनुमान ट्रैक पर है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस लेटेस्ट अपडेट

  • यूनियन, लेबर कमिश्नर और एयरलाइन के बीच बातचीत 2 घंटे से अधिक समय तक चली

  • एयर इंडिया केबिन क्रू ने सहकर्मियों की बहाली तक काम पर लौटने से किया इनकार

  • यूनियन का कहना है कि अगर उन्हें बहाल किया गया तो कर्मचारी वापस लौट आएंगे

  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस मामले पर बारीकी से निगरानी कर रहा है

NDTV

राष्ट्रपति चुनाव

श्रीलंका में 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच होगा राष्ट्रपति चुनाव.

राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के नए चुनाव चिन्ह पर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की उम्मीद.

NDTV

बैंक ऑफ इंग्लैंड

  • अमेरिका के बाद अब इंग्लैंड में भी ब्याज दरों में बदलाव नहीं

  • बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दरों को 5.25% पर स्थिर रखा है

VST टिलर्स ट्रैक्टर्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 13.44% घटा, 40.15 करोड़ से घटकर 34.75 करोड़ रुपये

  • आय 15.25% घटी, 322.61 करोड़ से घटकर 273.44 करोड़ रुपये

  • EBITDA 26.98% घटा, 54.55 करोड़ से घटकर 39.83 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.9% से घटकर 14.56%

हीकल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 5.63% घटा, 36 करोड़ से घटकर 33.97 करोड़ रुपये

  • आय 5.72% घटी, 545.29 करोड़ से घटकर 514.1 करोड़ रुपये

  • EBITDA 7.32% बढ़ा, 88.01 करोड़ से बढ़कर 94.46 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.14% से बढ़कर 18.37%

INTELLECT डिजाइन एरीना Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 13.58% बढ़ा, 84.88 करोड़ से बढ़कर 73.35 करोड़ रुपये

  • आय 3.27% घटी, 634.34 करोड़ से घटकर 613.66 करोड़ रुपये

  • EBIT 4.65% बढ़ा, 96.67 करोड़ से बढ़कर 101.17 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.23% से बढ़कर 16.48%

केजरीवाल के खिलाफ ED का हलफनामा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत का विरोध करते हुए ED ने आज सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा पेश किया. इसमें ED के ओर से जोरदार दलील दी गई. ED ने अपने हलफनामे में कहा है कि चुनाव प्रचार करना कोई संवैधानिक अधिकार नहीं है.

निफ्टी में 3 महीने में सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट

  • निफ्टी में 3 महीने में सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट

  • आज निफ्टी50 में 2.66 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप साफ

  • इंडिया VIX 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा

  • मई में BSE का मार्केट कैप 15.36 लाख करोड़ घटा

  • केवल आज, BSE में लिस्टेड कंपनियों के ओवरऑल मार्केट कैप से 7 लाख करोड़ रुपये साफ हुए

बड़ी गिरावट के साथ बाजार बंद

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 1.45% या 1,062 अंक टूटकर 72,404 पर बंद हुआ. इसके 5 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 1.55% या 345 अंक टूटकर 21,958 पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 43 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

एस्कॉर्ट्स कुबोटा Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 16.36% बढ़ा, 216.46 करोड़ से बढ़कर 251.89 करोड़ रुपये

  • आय 5.47% घटी, 2214.48 करोड़ से घटकर 2093.53 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.75% बढ़ा, 233.16 करोड़ से बढ़कर 260.56 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 10.52% से बढ़कर 12.44%

HPCL Q4 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 437.36% बढ़ा, 529.02 करोड़ से बढ़कर 2842.75 करोड़ रुपये

  • आय 2.6% बढ़ी, 111306.32 करोड़ से बढ़कर 114556.87 करोड़ रुपये

  • EBITDA 122.03% बढ़ा, 2163.54 करोड़ से बढ़कर 4803.75 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 1.94% से बढ़कर 4.19%

- Q4 में इन्वेंट्री राइट बैक 1,119 करोड़ रुपये पर

- कंपनी हर 2 शेयर पर 1 शेयर जारी करेगी

- बोर्ड ने 16.5 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया

- बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 21 जून

निफ्टी 22,000 के नीचे पहुंचा

  • इंट्राडे में 21,997.55 अंक के निचले स्तर तक पहुंचा

  • 1% से ज्यादा की गिरावट

इंडियन ओवरसीज बैंक Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • मुनाफा 24.3% बढ़ा, 650.07 करोड़ से बढ़कर 808.1 करोड़ रुपये (YoY)

  • ब्याज आय 21% बढ़ी, 2276.11 करोड़ से बढ़कर 2763.08 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 3.90% से घटकर 3.10% (QoQ)

  • नेट NPA 0.62% से घटकर 0.57% (QoQ)

रिकॉर्ड ऊंचाई पर SBI शेयर

  • शानदार नतीजों के बाद 839.65 रुपये के रिकॉर्ड पर पहुंचा

  • शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी

पंजाब नेशनल बैंक Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • मुनाफा 159.8% बढ़कर 3,010 करोड़ रुपये (YoY)

  • ब्याज आय 9% बढ़कर 10,363 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 6.24% से घटकर 5.73% (QoQ)

  • नेट NPA 0.96% से घटकर 0.73% (QoQ)

बोर्ड ने 1.5 रुपये/ शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान

SBI Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • मुनाफा 24% बढ़ा, 16,695 करोड़ से बढ़कर 20,698 करोड़ रुपये (YoY)

  • ब्याज आय 3% बढ़ी, 40,393 करोड़ से बढ़कर 41,655 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 2.42% से घटकर 2.24% (QoQ)

  • नेट NPA 0.64% से घटकर 0.57% (QoQ)

  • फ्रैश स्लिपेजेज 4,960 करोड़ से घटकर 3,867 करोड़ रुपये (QoQ)

एशियन पेंट्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 1.34% बढ़ा, 1258.4 करोड़ से बढ़कर 1275.3 करोड़ रुपये

  • आय 0.65% घटी, 8787.3 करोड़ से घटकर 8730.8 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9.29% घटा, 1864.7 करोड़ से घटकर 1691.4 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21.22% से घटकर 19.37%

अल्काइल एमाइन्स केमिकल्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 20.94% घटा, 48.64 करोड़ से घटकर 38.45 करोड़ रुपये

  • आय 13.54% घटी, 412.4 करोड़ से घटकर 356.6 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11.23% घटा, 77.67 करोड़ से घटकर 68.94 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 18.83% से बढ़कर 19.33%

मारुति सुजुकी ने नई स्विफ्ट को लॉन्च किया

  • शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये

  • छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल मौजूद

  • मौजूदा नौ कलर के अलावा दो नए कलर- ब्लू और ऑरेंज जुड़े

  • नई स्विफ्ट में नई Z सीरीज इंजन

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को बड़ी गिरावट है.

सेंसेक्स 1.06% गिरकर 72,691 पर कारोबार कर रहा है. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली है.

निफ्टी 1.12% गिरकर 22,053 पर कारोबार कर रहा है. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 44 में बिकवाली है.

ऑटो को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. ऑयल और गैस में सबसे ज्यादा 2.21% की गिरावट है. एनर्जी 2.09% और FMCG 1.94% गिरा. निफ्टी बैंक में 0.75% की गिरावट देखने को मिल रही है.

अप्रैल AMFI डेटा

  • MF इंडस्ट्री नेट इनफ्लो 2.39 लाख करोड़ रुपये रहा, पिछले महीने 1.59 लाख करोड़ रुपये का आउटफ्लो था

  • नेट AUM 57.25 लाख करोड़ रुपये रहा, पिछले महीने 53.4 लाख करोड़ रुपये था

  • एक्टिव इक्विटी फंड्स में 18,917 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो, पिछले महीने 22,633 करोड़ रुपये था

  • स्मॉलकैप फंड्स में 2,208 करोड़ रुपये (MoM) का निवेश गया, पिछले महीने 94.17 करोड़ का निवेश आया था

  • मिडकैप में अप्रैल में 1,793 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा, मार्च में 1,017 करोड़ रुपये का निवेश आया था

  • लार्ज कैप में निवेश घटा, 357 करोड़ रुपये (MoM) का निवेश गया, पिछले महीने 2,127 करोड़ का निवेश आया था

  • फ्लेक्सी कैप में 2172 करोड़ रुपये (MoM) का निवेश गया, पिछले महीने 2,738 करोड़ का निवेश आया था

इंडियन होटल्स ने ताज होटल्स के साथ पार्टनरशिप बढ़ाई

  • इंडियन होटल्स ने ताज होटल्स और ताज सफारी के साथ पार्टनरशिप बढ़ाई

  • 2025 तक 25 होटलों तक के पोर्टफोलियो हासिल करने के लिए बढ़ाया गया

Source: Exchange filing

लार्सन एंड टूब्रो पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,396 रुपये

  • 26% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंसोलिडेटेड Q4FY24 रेवेन्यू/EBITDA/PAT ग्रोथ अनुमान के मुताबिक

  • 10% ऑर्डर इनफ्लो ग्रोथ गाइडेंस

  • भारत और मिडिल ईस्ट में कैपेक्स में टॉप पिक

एयर इंडिया एक्सप्रेस के रूट्स पर सेवाएं देगी एयर इंडिया

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बयान जारी कर बताया है कि उसके 20 रूट्स पर एयर इंडिया अपनी सेवाएं देगी, यात्री एयरपोर्ट निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें

  • एयर इंडिया हमारे 20 रूट्स पर अपनी उड़ानें देकर हमारी मदद करेगी.

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस आज 292 फ्लाइट्स को ऑपरेट करेगी

  • यात्री एयरपोर्ट आने से पहले ये अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें

  • अगर आपकी उड़ान रद्द है या 3 घंटे से ज्यादा देर है तो हमसे संपर्क करें

  • व्हाट्सएप (+91 6360012345) पर हमसे संपर्क कर सकते हैं या airindiaexpress.com. पर चैटबॉट 'टिया' पर जा सकते हैं

  • पूरा रिफंड या फिर फ्लाइट्स को फ्री में री-शेड्यूल कर सकते हैं

Source: Air India Express Spokesperson

हीरो मोटोकॉर्प पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,650 रुपये

  • 22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अगले तीन साल में मजबूत डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद

  • EBITDA/ व्हीकल 9,800 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंचा

  • ऑवरओल मार्केट शेयर 36% से घटकर 29% पर पहुंची

  • EV, प्रीमियम बाइक और स्कूटर से ग्रोथ बढ़ सकती है

हीरो मोटर्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,500 रुपये

  • 19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • बेहतर मार्जिन ट्रेंड

  • अनुमान में 3-5% की कटौती

DLF में 2% से ज्यादा की तेजी

टाटा पावर की NDTV Profit से बातचीत

  • लगातार 18 तिमाही से कंपनी का मुनाफा जारी है

  • इंफ्रा प्रोजेक्ट के मार्जिन को सालाना आधार पर देखना चाहिए

  • पावर बिजनेस में कोयला/ गैस की इनपुट कीमतों का रेवेन्यू पर असर

  • जेनेरेशन पोर्टफोलियो में रीन्यूएबल्स का 4.5 GW शामिल

  • रीन्यूएबल जेनेरेशन क्षमता में 5.5 GW की बढ़ोतरी होगी

  • अगले 24 महीने में 10 GW का पोर्टफोलियो होगा

  • कंपनी 24X7 पावर सप्लाई सॉल्यूशंस पर फोकस कर रही है

TVS मोटर्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,550 रुपये

  • 23% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • 4QFY24 रिजल्ट, आउटलुक पॉजिटिव

  • 2W इंडस्ट्री के लिए अच्छी डिमांड ग्रोथ

  • 2W और 3W में कई लॉन्च होंगे

रिकॉर्ड ऊंचाई पर महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर 

  • 2256.75 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी

IPO अपडेट- गो डिजिट

  • 1,125 करोड़ रुपये के फ्रैश इश्यू के लिए IPO 15 मई को खुलेगा, रिटेल निवेशकों के लिए 17 मई को बंद होगा

  • IPO में 5.47 करोड़ शेयरों तक का OFS भी शामिल

Source: RHP

HCL टेक पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,524 रुपये

  • शेयर को अपग्रेड करके BUY रेटिंग की

  • 4-5 साल में कई सकारात्मक ढांचागत कदम उठाए

  • मैक्रो आउटलुक और कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन से HCL के बिजनेस मॉडल को फायदा

  • ज्यादा डिविडेंड पेआउट

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी ऑटो

  • 22,994 अंक की ऊंचाई पर पहुंचा

  • 1.5% से ज्यादा की तेजी

BSE पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3100 रुपये किया

  • HOLD रेटिंग

  • ऑपरेटिंग EBITDA 45% QoQ बढ़ा

  • SEBI फीस की वजह से अर्निंग्स अनुमान से कम

  • ज्यादा SEBI फीस की वजह से करीबी अवधि के मार्जिन में रूकावटें

  • मध्यम अवधि का आउटलुक बेहतर

  • बिजनेस क्वालिटी पर फोकस

  • रेगुलेटरी जोखिम अहम

एयर इंडिया एक्सप्रेस का कर्मचारियों को अल्टीमेटम

एयर इंडिया एक्सप्रेस के मैनेजमेंट ने सिक लीव पर गए क्रू मेंबर्स को अल्टीमेटम जारी किया है और उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा है

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सिक लीव पर गए कर्मचारियों को अल्टीमेटम जारी किया

  • कर्मचारियों को अपने रोस्टर के मुताबिक शाम 4 बजे तक ड्यूटी पर आने को कहा

  • अगर कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं लौटेंगे तो उनके खिलाफ मैनेजमेंट कार्रवाई करेगा

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस के मैनेजमेंट आज शाम को एक टाउनहॉल मीटिंग बुलाई

Sources tracking the matter

IT सेक्टर पर CLSA की राय

  • HCL को अपग्रेड करके BUY रेटिंग की, टारगेट प्राइस 1,524 रुपये

  • TCS का टारगेट प्राइस घटाकर 3,868 रुपये किया, 2.5% डाउनसाइड

  • भारतीय IT इंडस्ट्री अर्निंग्स डाउनग्रेड साइकिल में है

  • HCL की ओर से उठाए गए कई सकारात्मक ढांचागत कदमों से उसके मल्टीपल प्रीमियम को सपोर्ट मिलेगा

  • सबसे ज्यादा अपसाइड टेक महिंद्रा और सबसे कम LTI माइंडट्री के लिए है

KEC इंटरनेशनल पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 829 रुपये

  • शेयर को डाउनग्रेड करके HOLD रेटिंग की

  • Q4 अनुमान के मुताबिक

  • PAT अनुमान से 20% कम

  • सप्लाई और रेड सी से जुड़ी चिंताओं की वजह से सेल्स में गिरावट

  • लंबी अवधि को लेकर सकारात्मक

नतीजों के बाद पीरामल एंटरप्राइजेज में गिरावट

  • 838 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

  • शेयर में करीब 4% की गिरावट

दो महीने के निचले स्तर पर L&T

  • 3,290 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचा

  • शेयर में 3.5% से ज्यादा की गिरावट

रिलायंस के ज्यादातर शेयरों में गिरावट

अदाणी पावर में करीब 5% की तेजी

रिलायंस के शेयर में करीब 1% की गिरावट

अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में तेजी

  • अदाणी पावर में सबसे ज्यादा 6.06% का उछाल

  • अदाणी विल्मर में 1.04%, NDTV में 0.97% की तेजी

बाजार में सपाट कारोबार

भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.08% गिरकर 73,417 पर कारोबार कर रहा है. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.06% गिरकर 22,290 पर कारोबार कर रहा है. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टर में तेजी है. PSU बैंक 1.23% चढ़ा. बैंक में 0.45% और ऑटो में 0.5% की तेजी आई. FMCG 0.16% गिरा.

प्री-ओपन में बाजार गिरा

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को प्री-ओपन में कमजोर नजर आया

  • सेंसेक्स 0.05% या 33 अंक चढ़कर 73,499 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.35% या 78 अंक गिरकर 22,225 पर पहुंचा

Source: Exchanges

इंद्रप्रस्थ गैस पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 440 रुपये किया

  • 2.7% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • Q4 EBITDA/ नेट प्रॉफिट अनुमान से 17%/13% कम

  • दिल्ली के लिए 4-5% YoY वॉल्यूम ग्रोथ का मैनेजमेंट गाइडेंस

  • DTC का CY25 तक 100% बसों को EVs में बदलने का लक्ष्य

  • FY25-26 अर्निंग्स अनुमान को 6-8% बढ़ाया

इंद्रप्रस्थ गैस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 550 रुपये किया

  • 21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25-26 के अर्निंग्स अनुमान को 6-7% घटाया

  • EV से जुड़े जोखिम आंकलन जितने बुरे नहीं होंगे

हीरो पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6,000 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • अनुमान के मुताबिक Q4 प्रदर्शन

  • मैनेजमेंट के मुताबिक ग्रामीण बाजारों में खरीदारों की वापसी

  • डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के विस्तार और प्रीमियम/EV पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर काम जारी

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कर्मचारियों को निकाला

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उन क्रू मेंबर्स को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है, जिन्होंने मंगलवार की रात बीमारी का हवाला देते हुए छु्ट्टी ली थी

  • इस वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस की 80 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा था

Also Read: 'सिक लीव' पर गए क्रू मेंबर्स को एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नौकरी से निकाला, कहा- 'सेवाएं तत्काल खत्म की जाती हैं'

खबरों में शेयर

  • Reliance: कंपनी ने 314.5 करोड़ रुपये में रिलायंस कैमिकल्स में 100% हिस्सेदारी खरीद ली है.

  • Bank Of Baroda: RBI ने बैंक के मोबाइल ऐप बॉब वर्ल्ड पर लगे सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं. अब कंपनी ने ऐप के जरिए कस्टमर्स को जोड़ना चालू कर दिया है.

  • HDFC Life: IRDAI ने बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर केकी मिस्त्री की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

  • NBCC: कंपनी को सुप्रीम कोर्ट से 400 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

  • TVS Supply Chain Solutions: कंपनी बग्गड़ स्थित आयशर बस फैसिलिटी के लिए बिजनेस डील मिली है.

  • Godrej Properties: कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी गोदरेज वन प्रिमाइसेज मैनेजमेंट में प्रोमोटर गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से 14% हिस्सेदारी और खरीद ली है. अब कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 24% हो गई है.

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में तेजी

बुधवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला

  • डाओ जोंस 0.44% चढ़कर 39,056.39 पर बंद

  • S&P 5,187.67 पर सपाट बंद

  • नैस्डेक 0.18% गिरकर 16,302.76 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.55 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.50% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.28% चढ़कर $83.81/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.35% चढ़कर $79.27/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
3 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
4 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन
5 तीसरे चरण की वोटिंग खत्म, महिंद्रा और महिंद्रा में तीन सब्सिडियरी का होगा मर्जर