Jio Financial Q3 Results: मुनाफा 20.6% घटा, आय में भी 10% की गिरावट

नतीजों के पहले जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर BSE पर 4.55% चढ़कर 266.80 पर बंद हुआ.

Source: NDTV Profit

रिलायंस ग्रुप से डीमर्ज हुई फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जियो फाइनेंशियल का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 20% से ज्यादा घटा है. तीसरी तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) का स्टैंडअलोन मुनाफा 20.6% घटकर 70.48 करोड़ रुपये रहा है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी की स्टैंडअलोन आय में भी 10% की गिरावट आई और ये 134 करोड़ रुपये रही है.

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज Q3 नतीजे

  • मुनाफा 20.6% घटकर 70.48 करोड़ रुपये (QoQ)

  • कुल आय 10% घटकर 134 करोड़ रुपये (QoQ)

कंसोलिडेटेड आधार पर देखें तो कंपनी के मुनाफे में 56% की कमी देखने को मिली और ये 668.1 करोड़ रुपये से घटकर 293.8 रुपये हो गया. नतीजों के साथ जियो फाइनेंशियल ने सीनियर मैनेजमेंट में कुछ नियुक्तियों की भी जानकारी दी जो 15 जनवरी से प्रभावी होंगी. जियो फाइनेंशियल ने रुपाली अधिकारी सावंत (Rupali Adhikari Sawant) को इंटर्नल ऑडिट का ग्रुप हेड नियुक्त किया.

इसके अलावा कंपनी ने सुधीर रेड्डी गोवुला (Sudheer Reddy Govula) को 4 साल के लिए चीफ कंप्लायंस ऑफिसर नियुक्त किया है.

सितंबर तिमाही में जियो फाइनेंशियल ने नए बिजनेस वेंचर्स का भी ऐलान किया था. कंपनी लेंडिंग, इंश्योरेंस ब्रोकिंग, पेमेंट्स बैंक और पेमेंट सॉल्यूशन बिजनेस में उतरने की योजना बना रही है.

नतीजों के पहले जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर BSE पर 4.55% चढ़कर 266.80 पर बंद हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Bharti Airtel Q4 Results: अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफा 2% बढ़ा, ARPU भी सपाट
2 April GST Collection: GST कलेक्शन ने तोड़े सारे पुराने रिकॉर्ड, अप्रैल में पहली बार पहुंचा 2 लाख करोड़ रुपये के पार
3 Reliance Jio Q4 Results: मुनाफे में करीब 2.5% की बढ़त, मार्जिन में भी दिखा सुधार
4 HDFC बैंक की यूनिट में बड़ी हिस्सेदारी खरीद सकता है जापान का MUFG
5 TRAI February Data: जियो ने जोड़े 36 लाख सब्सक्राइबर्स, वोडाफोन आइडिया को 10 लाख ग्राहकों का नुकसान