HDFC बैंक की यूनिट में बड़ी हिस्सेदारी खरीद सकता है जापान का MUFG

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की प्रक्रिया आखिरी चरण में है और कुछ वैल्यूएशन और कुछ शर्तों में बदलाव का अनुमान है.

Source: NDTV Profit हिंदी

मित्सुबिशी UFJ फाइनेंशियल ग्रुप इंक यानी MUFG भारत के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक के कंज्यूमर फाइनेंस यूनिट HDB फाइनेंशियल सर्विसेज में 20% हिस्सेदारी $1.7 बिलियन में खरीद सकता है. भारत में बढ़ रही पर्सनल फाइनेंस की बढ़ती डिमांड के बीच MUFG ने दिग्गज बैंक में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है.

मामले से जुड़े लोगों ने ब्लूमबर्ग को इसकी जानकारी दी.

अपना नाम न बताए जाने की शर्त पर लोगों ने बताया कि जापान की सबसे बड़ी लेंडर कंपनी MUFG इसके लिए HDB फाइनेंशियल सर्विसेज में 20% हिस्सेदारी खरीदने वाली है. HDB फाइनेंशियल सर्विसेज पर्सनल, गोल्ड और ऑटो लोन देने वाली बड़ी कंपनी है.

HDFC बैंक के कंज्यूमर फाइनेंस यूनिट में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की प्रक्रिया आखिरी चरण में है और इसके वैल्यूएशन और शर्तों में बदलाव का अनुमान है. ये भी कुछ हद तक मुमकिन है कि दोनों के बीच बात आखिरी चरण तक न पहुंचे और एग्रीमेंट ठंडे बस्ते में चला जाए.

ऐसा नहीं है कि जापान के बड़े बैंक भारत के बाजार पर पहली बार अधिग्रहण कर रहे हैं. भारत एक ऐसा बाजार है जहां पर ग्रोथ की तमाम संभावनाएं हैं.

एशिया के सबसे ज्यादा तेजी से उभरते बाजारों में भारत निवेश का एक बड़ा केंद्र बन कर उभर सकता है. 2021 में सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप ने फुरलटन इंडिया क्रेडिट कंपनी में $2 बिलियन में कंपनी की बाकी बची हुई हिस्सेदारी खरीदी थी.

MUFG के प्रवक्ता ने HDFC बैंक में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने से इनकार कर दिया था. HDFC बैंक ने इस पर अभी तक अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

भारत का सबसे बड़ा बैंक, जिसके पास HDB फाइनेंशियल सर्विसेज में 95% हिस्सेदारी है, अपनी नॉन-लेंडिंग सब्सिडियरी की बड़ी हिस्सेदारी बेचने का प्लान कर रहा है. अपने लिए स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टर की तलाश से पहले कंपनी शेयर बाजार में एंट्री पर विचार कर रही थी.

Also Read: HDFC बैंक पर ब्रोकरेजेज बुलिश, आने वाले दिनों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

जरूर पढ़ें
1 NSE लिस्टेड कंपनियों में म्‍यूचुअल फंड की हिस्सेदारी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, FPI का शेयर घटा
2 वोडाफोन आइडिया की ब्लॉक डील में GQG पार्टनर्स ने खरीदी बड़ी हिस्सेदारी: NDTV Profit एक्सक्लूसिव
3 YES बैंक में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं एमिरेट्स NBD और MUFG
4 बाजार के दिग्गजों ने Q4 में कहां लगाया दांव, ये शेयर रहे राधाकिशन दमानी, विजय केडिया की पसंद
5 HDFC बैंक के Q4 अपडेट पर ब्रोकरेज ने दी राय, डिपॉजिट ग्रोथ को बताया बेहतर