Market Closing: 4 दिन की तेजी पर ब्रेक; RIL और बैंकिंग शेयरों ने बाजार पर बनाया दबाव, निफ्टी 18600 के नीचे बंद

OPEC+ की बैठक में उत्पादन में कटौती के मिले-जुले बयानों के बीच तेल सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा. रिलायंस ने निफ्टी को नीचे खींचा, जिसके कारण बाजार में कमजोरी रही.

Source: Envato

वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. मुनाफावसूली के चलते बाजार में लगातार चार दिनों की तेजी पर आज ब्रेक लग गया. निफ्टी बैंक 44,000 के नीचे फिसला, ज्यादातर बैंकिंग शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं, एक्सिस बैंक HDFC बैंक और SBI टॉप लूजर्स में शामिल रहे. इनके अलावा रिलायंस टॉप लूजर रहा जिसने बाजार को नीचे की ओर खींचा.

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुले थे. ये गिरावट वक्त के साथ बढ़ती गई. दूसरे हाफ में कुछ खरीदारी हुई, लेकिन बाजार 4-दिन की खरीदारी के बाद टूटकर बंद हुआ.

OPEC+ की बैठक में उत्पादन में कटौती के मिले-जुले बयानों के बीच तेल एंड गैस शेयरों में दबाव दिखा. रिलायंस ने निफ्टी को नीचे खींचा, जिसके कारण बाजार में कमजोरी रही. वहीं, HDFC बैंक और HDFC में भी बिकवाली रही. भारती एयरटेल में मजबूती रही और शेयर टॉप गेनर बना.

सेंसेक्स 63,000 के नीचे लुढ़का

सेंसेक्स आज करीब 130 अंक टूटकर 62,839 पर खुला. बीते 4 दिनों की तेजी से सेंसेक्स 63,000 के लेवल के ऊपर कारोबार कर रहा था, लेकिन जब मुनाफावसूली हावी हुई तो सेंसेक्स ने 62,401 का इंट्राडे लोन बनाया. अंत में सेंसेक्स 0.55% या 347 अंक टूटकर 62,622 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

निफ्टी 18,600 के नीचे बंद

निफ्टी ने आज 18,604 का इंट्राडे हाई बनाया, फिर बिकवाली हावी होने के बाद 18,500 के लेवल को तोड़ते हुए ये 18484 के निचले स्तर पर आ गया. अंत में निफ्टी 0.53% या 99 अंक टूटकर 18,534 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली हुई. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • भारती एयरटेल (+3.84%)

  • कोटक बैंक (+2.01%)

  • ब्रिटानिया (+1.83%)

  • सनफार्मा (+1.64%)

  • SBI लाइफ (+1.57%)

TOP LOSERS

  • ONGC (-2.49%)

  • एक्सिस बैंक (-2.41%)

  • SBI (-2.18%)

  • रिलायंस (-1.99%)

  • HDFC (-1.97%)

बैंकिंग और तेल सेक्टर में बिकवाली से टूटा बाजार

बाजार खुलते ही बैंकिंग और ऑयल एंड गैस शेयर दबाव में दिखे. बैंक निफ्टी 0.69% और प्राइवेट बैंक 0.5% टूटा. इसके साथ ही, PSU बैंक में 0.24% की गिरावट रही. OPEC+ देशों की बैठक से ऑयल एंड गैस सेक्टर 1.26% टूटकर बंद हुआ. फार्मा में मजबूती रही और सेक्टर 0.58% चढ़कर बंद हुआ. वहीं, रियल्टी में 0.76% की मजबूती रही.

मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी

मिडकैप 0.35% चढ़ा और इसके 33 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, स्मॉलकैप 1.35% चढ़ा और इसके 31 शेयरों में खरीदारी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

BSE सेंसेक्स पर 1,725 शेयरों में खरीदारी और 1,784 में बिकवाली रही. 136 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 172 अंक गिरकर बंद, IT, इंफ्रा में बिकवाली
2 Market Closing: बैंकिंग शेयरों ने भरा दम, बैंक निफ्टी 1223, निफ्टी 223 अंक चढ़ा, ICICI बैंक टॉप परफॉर्मर
3 Market Closing: 5 दिन बाद लुढ़का बाजार, निफ्टी 150 अंक गिरकर बंद, बैंक, ऑटो में बिकवाली
4 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 84 अंक चढ़कर बंद, IT में बड़ी बिकवाली
5 Market Closing: शेयर बाजार में मामूली बढ़त; निफ्टी 21 अंक चढ़कर बंद, ऑयल और गैस शेयरों में खरीदारी