Market Closing: उतार-चढ़ाव के बीच बाजार लगातार चौथे दिन मजबूत; निफ्टी 18600 के पार बंद

बाजार में पूरे दिन उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ, सेंसेक्स 300 अंकों की बीच कारोबार करता नजर आया. निफ्टी 18600 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा.

Source: Envato

भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ बंद हुए हैं. इंट्राडे में सेंसेक्स 63,000 के पार पहुंचा, लेकिन क्लोजिंग इस लेवल के बेहद करीब 62,969.13 पर हुई. निफ्टी 18,600 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. सेंसेक्स और निफ्टी की क्लोजिंग पांच महीने की ऊंचाई पर हुई है. आज भी बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली.

आज मेटल शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव दिखा, जबकि FMCG और IT मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए. कुछ मीडिया और प्राइवेट बैंक शेयरों में खरीदारी रही.

सेंसेक्स पहुंचा 63,000 के पार

सेंसेक्स मंगलवार को एकदम फ्लैट 62,839 पर खुला, इंट्राडे में में इसने 63,031 की ऊंचाई को छुआ, लेकिन बाजार में लौटी बिकवाली के चलते सेंसेक्स 62,737 तक फिसला भी. सेंसेक्स पूरे दिन 300 अंक के दायरे में झूलता रहा, अंत में सेंसेक्स 123 अंक चढ़कर 62,969 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

निफ्टी का 18,600 के करीब कारोबार

निफ्टी 18,606 पर खुला और शुरुआती खरीदारी से 18,662 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा. करीब 90 अंक के सीमित दायरे में निफ्टी में उतार-चढ़ाव दिखा और कारोबार बंद होने तक निफ्टी 35 अंक चढ़कर 18,634 पर बंद हुआ. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 26 में बिकवाली रही. 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • बजाज फिनसर्व (+1.12%)

  • कोटक बैंक (+1.1%)

  • बजाज फाइनेंस (+1.06%)

  • HDFC लाइफ (+1.05%)

  • HCL टेक (+0.86%)

TOP LOSERS

  • हिंडाल्को (-1.62%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (-1.48%)

  • टेक महिंद्रा (-1.4%)

  • टाटा स्टील (-1.29%)

  • आयशर मोटर्स (-0.91%)

IT, FMCG चढ़े; मेटल की हुई पिटाई

मेटल शेयरों में आज बिकवाली दिखी, निफ्टी मेटल इंडेक्स 0.91% गिरकर बंद हुआ. वहीं, फार्मा इंडेक्स में भी 0.15% की हल्की गिरावट रही. IT शेयरों में 0.20% और FMCG में 0.59% की मजबूती ने बाजार को संभाले रखा और बैंक निफ्टी ने आखिरी एक घंटे में बाजार को रफ्तार दी. बैंक निफ्टी 0.28% चढ़कर बंद हुआ.

मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी

मिडकैप 0.38% चढ़ा और इसके 27 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, स्मॉलकैप 0.24% चढ़ा और इसके 21 शेयरों में खरीदारी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

BSE सेंसेक्स पर 1,706 शेयरों में खरीदारी और 1,791 शेयरों में बिकवाली रही. 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 43 अंक चढ़कर बंद, ऑटो, मेटल शेयरों में खरीदारी
2 Market Closing: बैंकिंग शेयरों ने भरा दम, बैंक निफ्टी 1223, निफ्टी 223 अंक चढ़ा, ICICI बैंक टॉप परफॉर्मर
3 Market Closing: बाजार में ठंडा कारोबार; निफ्टी में 31 अंक की मामूली बढ़त, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली ज्यादा
4 Market Closing: दिनभर दबाव के बाद बाजार सपाट बंद; निफ्टी 23 अंक गिरा, मेटल शेयरों में खरीदारी
5 Market Closing: लार्जकैप में सपाट कारोबार; मगर मिडकैप- स्मॉलकैप ने मचाया धमाल, दोनों इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़े