विप्रो में नहीं थम रहा इस्तीफों का दौर, दो टॉप लेवल अधिकारियों ने भी छोड़ी कंपनी

इन इस्तीफों के कुछ हफ्ते पहले विप्रो के दिग्गज गुरविंदर साहनी ने कंपनी से इस्तीफा दिया था, उन्होंने परसिस्टेंस सिस्टम में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के तौर पर ज्वाइन किया है.

Source: Wipro

IT सर्विसेज देने वाली देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी विप्रो (Wipro) में इस्तीफों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके दो और सीनियर मैनेजमेंट अधिकारियों के चले जाने से स्थिति और गंभीर हो गई है. ये इस्तीफे ऐसे समय पर हो रहे हैं जब विप्रो IT इंडस्ट्री में स्लोडाउन से भी उबरने की कोशिश में लगी है.

विप्रो में सीनियर अधिकारियों के इस्तीफे

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक - मोहम्मद हक- सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और सेक्टर हेड, हेल्थकेयर और मेडिकल डिवाइसेस ने कंपनी से अपना रास्ते अलग कर लिए हैं, ठीक ऐसा ही उनके दूसरे साथी आशीष सक्सेना ने भी किया है, जो बेंगलुरु स्थित IT फर्म के मैन्युफैक्चरिंग और हाई-टेक बिजनेस की अगुवाई कर रहे थे.

इन दोनों इस्तीफों के कुछ हफ्ते पहले विप्रो के दिग्गज गुरविंदर साहनी ने कंपनी को अलविदा कह दिया था. उन्होंने परसिस्टेंस सिस्टम में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के तौर पर ज्वाइन किया है.

BQ Prime में छपी खबर के मुताबिक- विप्रो ने इन इस्तीफों की पुष्टि ई-मेल पर की है.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'विप्रो पुष्टि कर सकता है कि मोहम्मद हक जून में कंपनी छोड़ देंगे. आशीष सक्सेना और गुरविंदर साहनी ने दूसरे मौकों के लिए विप्रो को छोड़ दिया है. हम उनके वर्षों के नेतृत्व और योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं.'

पिछले साल विप्रो में कम से कम 14 सीनियर लेवल के अधिकारियों ने इस्तीफे दिए थे, नए इस्तीफे भी इस लिस्ट में जुड़ गए हैं, जिनमें से ज्यादातर ने अपने कंपटीटर्स को ज्वाइन किया है.

  • Wipro Americas 2 के CEO अंगन गुहा, जो बिड़लासॉफ्ट में CEO के रूप में शामिल हुए

  • Wipro के COO संजीव सिंह, जो CMS इन्फोसिस्टम्स में CEO के रूप में शामिल हुए

  • Wipro Americas 2 के CFO नितिन वी जगमोहन, जो जोरियंट में CFO के रूप में शामिल हुए

  • Wipro iDEAS के हेड राजन कोहली, जो CEO के रूप में सिटियसटेक में शामिल हुए

  • Wipro Americas 1 की CFO कामिनी शाह, जो बिड़लासॉफ्ट में CFO के रूप में शामिल हुईं

नई भर्तियां भी, प्रमोशन भी

ये इस्तीफे ऐसे समय पर आए हैं जब विप्रो एक साल में अपने प्रॉफिट को बढ़ाने में नाकाम रही है, और कंपनी पूरी इंडस्ट्री में स्लोडाउन से भी जूझ रही है. इतना ही नहीं चेयरमैन रिशद प्रेमजी की सालाना सैलरी 31 मार्च को खत्म वित्त वर्ष में आधे से कम कर दी गई.

इधर, विप्रो ने शीर्ष पायदान पर नए अधिकारियों की नियुक्तियां भी जारी रखी हैं. इस साल की शुरुआत में, IT फर्म ने 12 सीनियर एग्जिक्यूटिव्स को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर प्रमोट किया है. जबकि 61 एग्जिक्यूटिव्स को वाइस प्रेसिडेंट बनाया है, कंपनी ने तब कहा था कि ये प्रमोशन उनके प्रदर्शन और क्षमता की पहचान है.

जरूर पढ़ें
1 CBI ने मेघा इंजीनिय‍रिंग और स्‍टील मिनिस्‍ट्री से जुड़े 8 अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की FIR, ₹315 करोड़ के भ्रष्‍टाचार का मामला
2 विस्तारा CEO ने लिखा कर्मचारियों को लेटर, कहा-बुरा दौर बीत चुका, आगे की तैयारियों में जुटे
3 Brokerage View: विप्रो और बंधन बैंक CEO के इस्तीफे से लेकर जोमैटो और GAIL इंडिया पर ब्रोकरेज ने रखी अपनी राय, बताया टारगेट प्राइस
4 विप्रो GE हेल्थकेयर का 5 साल में ₹8,000 करोड़ के निवेश का ऐलान; मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग और R&D में लगेगा पैसा