Nifty Bank F&O Expiry: गुरुवार को नहीं शुक्रवार को एक्सपायर होंगे कॉन्ट्रैक्ट्स

NSE का कहना है कि सभी मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स जिनकी एक्सपायरी और मैच्योरिटी की तारीख 6 जुलाई, 2023 है, वो शुक्रवार को रिवाइज या पोस्टपोन होंगे

Source: Reuters

देश के सबसे बड़े डेरिवेटिव एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE ने बैंक निफ्टी के फ्यूचर्स एंड ऑप्शन (Future & Options) की एक्सपायरी को लेकर बड़ा बदलाव किया है. अब बैंक निफ्टी के कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी गुरुवार की बजाय शुक्रवार को होगी. कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायरी के नए बदलाव 7 जुलाई, 2023 से लागू होंगे.

14 जुलाई को पहली बार शुक्रवार को एक्सपायरी

NSE का कहना है कि सभी मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स जिनकी एक्सपायरी और मैच्योरिटी की तारीख 6 जुलाई, 2023 है, वो शुक्रवार को रिवाइज या पोस्टपोन होंगे, इस तरह से 14 जुलाई, 2023 को पहली बार शुक्रवार के दिन एक्सपायरी होगी.

Also Read: Adani Shares Surge: सपाट बाजार में अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी, अंबुजा सीमेंट, ACC सबसे ज्यादा मजबूत

शुक्रवार को मार्केट बंद हुआ तब?

अभी बैंक निफ्टी कॉन्ट्रैक्ट्स की वीकली एक्सपायरी गुरुवार को होती है और मंथली और तिमाही एक्सपायरी महीने के आखिरी गुरुवार को होती है. नए बदलावों के बाद अब मंथली एक्सपायरी महीने के आखिरी शुक्रवार को होगी. अगर शुक्रवार के दिन छुट्टी होती है और मार्केट बंद रहता है तो उसके एक दिन पहले एक्सपायरी होगी.

इसको बेहतर तरीके से समझिए

  • मान लीजिए मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी या मैच्योरिटी गुरुवार 13 जुलाई, 2023 है, तो अब वो एक दिन बाद शुक्रवार 14 जुलाई, 2023 को एक्सपायर होंगे.

  • इसी तरह मान लीजिए की मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी महीने के आखिरी गुरुवार यानी 31 अगस्त को है, तो उसकी एक्सपायरी अब उसकी एक्सपायरी शुक्रवार 25 अगस्त को होगी.

  • मान लीजिए 6 जुलाई, 2023 को कोई नया कॉन्ट्रैक्ट किया गया तो अब उसकी एक्सपायरी नए नियमों के तहत होगी, यानी शुक्रवार को.

Also Read: Apple WWDC 2023: एप्पल ने लॉन्च किया 15.3 इंच का सबसे बड़ा मैकबुक एयर लैपटॉप, जानिए भारत में कीमत और कैसे करें ऑर्डर

NSE के मुताबिक क्लियरिंग कॉर्पोरेशंस बाद में नई एक्सपायरी तारीख के हिसाब से सेटलमेंट शेड्यूल जारी करेंगे.

Also Read: Apple WWDC 2023: एप्पल का पहला मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट लॉन्च, खूबियां इतनी कि चौंक जाएंगे, कीमत लाखों में

जरूर पढ़ें
1 Nifty Next50 के डेरिवेटिव्स होंगे लॉन्च, शुक्रवार को होगी एक्सपायरी
2 'सरेंडर वैल्यू नियम' 1 अप्रैल से होंगे लागू, मगर कंपनियों के दबाव में शर्तें ढीली हुईं