Nifty Next50 के डेरिवेटिव्स होंगे लॉन्च, शुक्रवार को होगी एक्सपायरी

निफ्टी 100 इंडेक्स में निफ्टी 50 इंडेक्स के बाद 50 कंपनियों के सेट को निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल किया जाता है.

Source: NDTV Profit

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में एक नए डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट की एंट्री होने वाली है. आने वाले 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट50 के डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च किए जाएंगे. इनकी एक्सपायरी महीने के आखिरी शुक्रवार को होगी.

क्या हैं निफ्टी नेक्स्ट50 इंडेक्स

निफ्टी 100 इंडेक्स में निफ्टी 50 इंडेक्स के बाद 50 कंपनियों के सेट को निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल किया जाता है. मार्च 2024 तक इसमें फाइनेंशियल सर्विसेज की 23.76%, कैपिटल गुड्स की 11.91%, कंज्यूमर सर्विसेज की 11.57% हिस्सेदारी है. ये इंडेक्स 1 जनवरी 1997 को लॉन्च किया गया था.

निफ्टी कॉन्ट्रैक्ट्स का 5वां इंडेक्स

निफ्टी का ये पांचवां इंडेक्स है, जिसकी एक्सपायरी होगी.

  • सोमवार - निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट

  • मंगलवार - निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज

  • बुधवार - बैंक निफ्टी

  • गुरुवार - निफ्टी 50

  • शुक्रवार - निफ्टी नेक्स्ट 50

निफ्टी 50 और निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट के गैप को भरेगा निफ्टी नेक्स्ट 50

NSE के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर श्रीराम कृष्णन ने कहा, 'निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स डेरिवेटिव्स मौजूदा निफ्टी डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए पूरक का काम करेगा. ये निफ्टी 50 के टॉप और लिक्विड शेयर और निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट के टॉप और लिक्विड मिड कैप शेयरों के बीच बन चुके गैप को भरेगा'.

BSE में होती है 2 दिन एक्सपायरी

BSE में शुक्रवार को सेंसेक्स और सोमवार को बैंकेक्स इंडेक्स की एक्सपायरी होती है.

Also Read: अब सोमवार को होगी Bankex की एक्सपायरी, BSE ने किया बदलाव, 16 अक्टूबर से लागू

जरूर पढ़ें
1 NSE ने लॉन्च किए 4 नए इंडेक्स, 8 अप्रैल से हो सकेगी ट्रेडिंग