मॉनसून में जारी रहेगी बाजार की तेजी, इन सेक्टर्स में बनेगा अच्छा पैसा: दीपन मेहता

Elixir Equities के फाउंडर और डायरेक्टर दीपन मेहता ने BQ Prime हिंदी से बातचीत की है. उन्होंने कहा है कि मॉनसून का सीजन भारतीय बाजारों के लिए अच्छा रहने की उम्मीद है.

Source: BQ Prime

शेयर बाजार (Share Market) में पिछले कुछ दिनों से अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. अब निवेशकों के मन में इस बात को लेकर कन्फ्यूजन है कि क्या आने वाले दिनों में भी बाजार में तेजी जारी रहेगी या गिरावट देखने को मिल सकती है. आने वाला मॉनसून, बाजार के लिए कैसा रहेगा? इन सवालों के जवाब के लिए BQ Prime हिंदी ने Elixir Equities के फाउंडर और डायरेक्टर दीपन मेहता से बात की है. दीपन मेहता का कहना है कि मॉनसून, भारतीय बाजारों के लिए अच्छा रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव है और अभी इसमें अच्छी तेजी देखने को मिल रही है.

FII का निवेश आने से फायदा

दीपन मेहता का कहना है कि ग्लोबल इकोनॉमी में स्थिरता से FII का निवेश आना शुरू हुआ है. FII का निवेश वापस आने से बाजार में तेजी का नया ट्रिगर बना है. ग्लोबल बाजारों में अनिश्चितता की वजह से FII ने बिकवाली की थी और अब महंगाई में कमी आने पर उनकी खरीदारी और बढ़ेगी.

इसके अलावा, वो मानते हैं कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी और महंगाई का बुरा दौर बीत चुका है. हालांकि IT पर खर्च घटने से IT सेक्टर की परेशानियां बढ़ीं हैं. BFSI सेगमेंट पर फोकस वाली कंपनियों के लिए खर्च घटने से दिक्कतें ज्यादा आईं हैं. हालांकि ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी फोकस वाली IT कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. निवेशकों को लार्जकैप IT शेयरों से फिलहाल दूर रहना चाहिए.

ऑटो शेयर हो सकते हैं अच्छा ऑप्शन

ऑटो सेक्टर पर दीपन, पॉजिटिव नजरिया रखते हैं. उनका मानना है कि ब्याज दरें स्थिर होना या घटना ऑटो सेक्टर के लिए काफी पॉजिटिव है और मारुति, M&M की ग्रोथ स्ट्रैटेजी काफी अच्छी है और इनके शेयरों में वो तेजी की उम्मीद रखते हैं. उन्हें लगता है कि फार्मा सेक्टर में भीी चुनिंदा कंपनियां अच्छा प्रदर्शन करेंगी.

इसके अलावा दीपन मेहता को बैंकिंग और कैपिटल गुड्स से अगली 2-3 तिमाही तक शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

देखिए ये पूरा इंटरव्यू:

जरूर पढ़ें
1 बाजार के दिग्गजों ने Q4 में कहां लगाया दांव, ये शेयर रहे राधाकिशन दमानी, विजय केडिया की पसंद
2 Market Closing: बाजार में भारी गिरावट; निफ्टी 234 अंक गिरकर बंद, सभी सेक्टरों में बिकवाली
3 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
4 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 84 अंक चढ़कर बंद, IT में बड़ी बिकवाली