हैक करो तो जानें...मिलेंगे 10 लाख रुपये, अश्विनी वैष्णव ने दी हैकर्स को चुनौती, जानिए मामला

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम एक हैकेथॉन भी लॉन्च करने जा रहे हैं, इसमें जो भी इस सिस्टम और C-DoT के डेवलप सिस्टम की सुरक्षा को ब्रेक करेगा, हम उसे 10 लाख रुपया का इनाम देंगे.

Source: Wikipedia

हैक करो तो जानें, हैकर्स को ये चुनौती दी है टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने. उन्होंने बताया कि देश के पहले क्वांटम कम्यूटिंग बेस्ड टेलीकॉम नेटवर्क लिंक की शुरुआत की गई है.

पहले इंटरनेशनल क्वांटम एनक्लेव में वैष्णव ने बताया कि क्वांटम कम्यूनिकेश लिंक दिल्ली में संचार भवन और CGO कॉम्प्लेक्स में मौजूद नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ऑफिस के बीच शुरू किया गया है.

ये नेटवर्क लिंक कितना सुरक्षित है, इसे साबित करने के लिए उन्होंने इस बात का भी ऐलान किया कि जो भी एथिकल हैकर इस सिस्टम के एनक्रिप्शन को तोड़ेगा, उसे सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम एक हैकेथॉन भी लॉन्च करने जा रहे हैं, इसमें जो भी इस सिस्टम और C-DoT के डेवलप सिस्टम की सुरक्षा को ब्रेक करेगा, हम उसे 10 लाख रुपया का इनाम देंगे.

मंत्री ने क्वांटम कंप्यूटिंग फर्मों की एक छोटी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और उन्हें संचार नेटवर्क और भारतीय रेलवे के लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाने के लिए आमंत्रित भी किया

जरूर पढ़ें
1 Auto Sales April 2024 Live: हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री में 35% का उछाल, M&M की बिक्री 13% बढ़ी
2 April Auto Sales: त्योहारी और शादी के सीजन का ऑटो इंडस्ट्री पर शानदार असर, हीरो में 35% और टाटा मोटर्स की बिक्री में 12% का इजाफा
3 April GST Collection: GST कलेक्शन ने तोड़े सारे पुराने रिकॉर्ड, अप्रैल में पहली बार पहुंचा 2 लाख करोड़ रुपये के पार
4 Lok Sabha Elections 2024: स्मृति ईरानी का पोर्टफोलियो है डायवर्सिफाइड, एग्रीकल्चर से पोस्ट ऑफिस तक में किया बड़ा निवेश