April Auto Sales: त्योहारी और शादी के सीजन का ऑटो इंडस्ट्री पर शानदार असर, हीरो में 35% और टाटा मोटर्स की बिक्री में 12% का इजाफा

बजाज ऑटो की बिक्री में भी तेजी रही और सालाना आधार पर ये 17% बढ़कर 3.88 लाख यूनिट पर पहुंच गई.

Source: Canva

इंडियन व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनीज ने अप्रैल, 2024 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. टाटा मोटर्स, TVS, मारुति सुजुकी जैसी तमाम ऑटो कंपनियों की कुल बिक्री में सालाना आधार पर इजाफा हुआ है.

दरअसल ऑटो सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देता है, ऐसे में व्हीकल्स की बिक्री में आई तेजी प्राइवेट कंजम्पशन की बढ़ती प्रवृत्ति को दिखाता है.

2-व्हीलर सेगमेंट में जोरदार उछाल

अप्रैल में इस तेजी की वजह क्षेत्रीय त्योहार और शादियों की सीजन रहा है. खासतौर पर 2-व्हीलर सेगमेंट पर इसका ज्यादा असर पड़ता है.

इसके चलते हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 35% की तेजी आई है. जबकि TVS मोटर्स की सेल में 24% (YoY) का उछाल आया है. मिड प्रीमियम मैन्युफैक्चरर रॉयल एनफील्ड की बिक्री में अप्रैल में 12% की तेजी आई है.

बजाज ऑटो की बिक्री में भी तेजी रही और सालाना आधार पर ये 17% बढ़कर 3.88 लाख यूनिट पर पहुंच गई.

हीरो मोटोकॉर्प

  • कुल बिक्री 35% (YoY) बढ़कर 5.33 लाख यूनिट

  • मोटरसाइकिल बिक्री 35% (YoY) बढ़कर 4.96 लाख यूनिट

  • स्कूटर बिक्री 36% (YoY) बढ़कर 37,043 यूनिट

  • घरेलू बिक्री 33% (YoY) बढ़कर 5.13 लाख यूनिट

  • एक्सपोर्ट 104% (YoY) बढ़कर 20,289 यूनिट

बजाज ऑटो

  • कुल बिक्री 17% YoY बढ़कर 3.88 लाख यूनिट

  • 2-व्हीलर बिक्री 19% YoY बढ़कर 3.41 लाख यूनिट

  • एक्सपोर्ट 18% YoY बढ़कर 1.39 लाख यूनिट

रॉयल एनफील्ड

  • कुल बिक्री 12% (YoY) बढ़कर 81,870 यूनिट पहुंची

  • 350cc मोटरसाइकिल बिक्री 13% (YoY) बढ़कर 72,866 यूनिट पहुंची

  • 450-650cc मोटरसाइकिल बिक्री घटकर 8,408 यूनिट रही

  • इंटरनेशनल बिजनेस 61% (YoY) बढ़कर 6,832 यूनिट

TVS मोटर्स

  • मोटरसाइकिल बिक्री 24% (YoY) बढ़कर 1.88 लाख यूनिट

  • 3-व्हीलर बिक्री 9,023 यूनिट रही

  • 2-व्हीलर बिक्री 27% (YoY) बढ़कर 3.75 लाख यूनिट

  • EV बिक्री 17,403 यूनिट

  • एक्सपोर्ट 12% (YoY) बढ़कर 80,508 यूनिट

कार कंपनियों का अच्छा प्रदर्शन

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री में 13% की तेजी आई है, जबकि टोयोटा इंडिया ने 48% का जोरदार उछाल दर्ज किया है.

कार सेगमेंट में सबसे बड़ी प्लेयर मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 4.7%(YoY) बढ़कर 1.68 लाख यूनिट पर पहुंच गई. वहीं ह्युंदई इंडिया ने भी कुल बिक्री में 9.5%(YoY) की तेजी आई है.

मारुति सुजुकी

  • कुल बिक्री 4.7% बढ़कर 1.68 लाख यूनिट

  • कुल घरेलू बिक्री बढ़कर 1.4 लाख यूनिट

  • एक्सपोर्ट 30.57% बढ़कर 22,160 यूनिट

ह्युंदई इंडिया

  • कुल बिक्री 9.5% (YoY) बढ़कर 63,701 यूनिट

  • घरेलू बिक्री 1% (YoY) बढ़कर 50,201 यूनिट

  • एक्सपोर्ट 58.8% (YoY) बढ़कर 13,500 यूनिट

टाटा मोटर्स

  • कुल बिक्री 12% (YoY) बढ़कर 76,399 यूनिट

  • इंडिया CV बिक्री 33% (YoY) बढ़कर 28,516 यूनिट

  • इंडिया कार बिक्री 2% (YoY) बढ़कर 47,883 यूनिट

  • इंडिया EV बिक्री 2% (YoY) घटकर 6,364 यूनिट

Also Read: SIAM March Data: फरवरी की तुलना में मार्च में घटी पैसेंजर व्हीकल बिक्री, जानें वजह?

जरूर पढ़ें
1 Auto Sales April 2024 Live: हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री में 35% का उछाल, M&M की बिक्री 13% बढ़ी
2 Auto Sales March 2024 Live: टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री 2% बढ़ी, ह्यूंडई-मारुति की FY24 में रिकॉर्ड सेल
3 ह्युंडई-मारुति ने FY24 में तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड, 115% की जबरदस्त ग्रोथ