Lok Sabha Elections 2024: स्मृति ईरानी का पोर्टफोलियो है डायवर्सिफाइड, एग्रीकल्चर से पोस्ट ऑफिस तक में किया बड़ा निवेश

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली स्मृति ईरानी ने चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में पोर्टफोलियो का पूरा ब्यौरा दिया है.

Source: Twitter/smritiirani

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली स्मृति ईरानी ने चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में पोर्टफोलियो का पूरा ब्यौरा दिया है. BJP की कद्दावर नेता और अमेठी (Amethi) से मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अमेठी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा है.

स्मृति ईरानी के पोर्टफोलियो पर नजर डालें, तो उन्होंने अपने पति जुबिन ईरानी के साथ खेती के लिए 3.72 करोड़ रुपये की जमीन ली है. इसके साथ ही, उनके पास 1.69 करोड़ रुपये की नॉन एग्रीकल्चर जमीन भी है.

उन्होंने SBI के PPF अकाउंट में 30.25 लाख रुपये का निवेश किया है. वहीं, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में उन्होंने 52,886 रुपये रखे हैं.

उनके पास 1.08 लाख रुपये कैश और बैंक में 25.48 लाख रुपये का बैंक डिपॉजिट है.

स्मृति ईरानी ने 88.15 लाख रुपये के बॉन्ड और डिबेंचर्स खरीद रखे हैं. वहीं, नेशनल सेविंग स्कीम (NSS) और दूसरी पोस्टल सेविंग स्कीम में 30.77 लाख रुपये का निवेश किया है.

उनके पास 27.86 लाख रुपये के मोटर व्हीकल्स और 37.48 लाख रुपये की ज्वेलरी. स्मृति ईरानी के पास 78.09 लाख रुपये की हाउसहोल्ड एसेट भी मौजूद है. उनके पास 3.08 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है.

स्मृति ईरानी के पास 5.66 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति मौजूद है. इसमें 88.13 लाख रुपये के म्यूचुअल फंड्स शामिल हैं. वहीं, उन पर 16.55 लाख रुपये का ऑटो लोन भी है.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह और उनकी पत्नी के पास है ₹66 करोड़ की संपत्ति, जानें कहां करते हैं निवेश?

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत के पास ₹92 करोड़ की संपत्ति, पर ₹17 करोड़ का कर्ज भी; इनकम हुई कम
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 AMFI April: अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 16% कम हुआ, स्मॉलकैप में जमकर आया निवेश
4 April GST Collection: GST कलेक्शन ने तोड़े सारे पुराने रिकॉर्ड, अप्रैल में पहली बार पहुंचा 2 लाख करोड़ रुपये के पार
5 लोकसभा चुनाव फेज 1: 10 में हर तीसरा उम्मीदवार करोड़पति