Adani Portfolio Credit Update: अदाणी ग्रुप ने चुकाया $2.65 बिलियन का कर्ज, कैश बैलेंस भी बढ़ा

अदाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों का साल-दर-साल कैश बैलेंस 41.5% बढ़कर $4.75 बिलियन से ज्यादा यानी 40,351 करोड़ रुपये पर पहुंचा.

Source: BQ Prime

अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने अपनी कर्ज चुकाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इस डीलेवरेजिंग प्रोग्राम (Deleveraging Programme) के तहत अदाणी ग्रुप ने $2.65 बिलियन का कर्ज चुका दिया है जिसकी वजह से ग्रुप के फाइनेंशियल मेट्रिक्स में भी अच्छा सुधार हुआ है.

ग्रुप की तरफ से जारी अदाणी पोर्टफोलिया क्रेडिट अपडेट में ये सारी जानकारियां दी गईं हैं. इस क्रेडिट अपडेट के मुताबिक अदाणी ग्रुप ने 12 मार्च से पहले $2.15 बिलियन के मार्जिन लिंक्ड शेयर बैक्ड लोन (Margin Linked Share Backed Financing) का भुगतान कर दिया है. ये भुगतान ग्रुप ने समय से पहले किया है, इसकी मैच्योरिटी 31 मार्च 2023 को होनी थी.

इसके साथ प्रोमोटर्स ने अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements) के अधिग्रहण के लिए लिया गया $700 मिलियन का लोन भी समय से पहले ही चुका दिया है. समय से पहले किए गए इस भुगतान के साथ $203 मिलियन के ब्याज का भी भुगतान किया गया है.

कर्ज घटाने का ये प्रोग्राम, अदाणी ग्रुप के मजबूत लिक्विडिटी मैनेजमेंट और उतार-चढ़ाव वाले बाजार में भी ग्रुप की पूंजी जुटाने की क्षमता को दर्शाता है.
अदाणी ग्रुप स्टेटमेंट

Also Read: PM मोदी सत्ता में हों तो भी, न हों तो भी अदाणी ग्रुप तरक्की करता रहेगा: GQG के राजीव जैन

लिस्टेड कंपनियों का कैश बैलेंस बढ़ा

FY23 में लिस्टेड कंपनियों का कैश बैलेंस 41.5% बढ़कर $4.75 बिलियन (YoY) से ज्यादा यानी 40,351 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. अगर कंपनियों के कैश बैलेंस और ऑपरेशंस के फ्री फ्लो कैपिटल को जोड़कर देखें तो ये आंकड़ा 77,889 करोड़ रुपये हो जाएगा जो कि ग्रुप के FY24, FY25 और FY26 में होने वाले डेट मैच्योरिटी कवर से भी ज्यादा है. FY24, FY25 और FY26 के लिए डेट मैच्योरिटी कवर 11,796 करोड़, 32,373 करोड़ और 16,614 करोड़ रुपये है.

क्रेडिट रिपोर्ट की अहम बातें

  • अदाणी ग्रुप ने $2.15 बिलियन के मार्जिन लिंक्ड शेयर बैक्ड लोन का भुगतान समय से पहले किया

  • अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण के लिए लिया गया $700 मिलियन का लोन भी समय से पहले चुकाया

  • FY23 में नेट डेट-टू-EBITDA रेश्यो FY22 के 3.2x से घटकर 2.81x पर पहुंचा

  • FY23 में लिस्टेड कंपनियों का कैश बैलेंस सालाना आधार पर 41.5% बढ़कर $4.75 बिलियन (40,351 करोड़ रुपये)

कर्ज और वर्किंग कैपिटल की मौजूदा स्थिति

जरूर पढ़ें
1 Adani Green Q4 Results: आय 9% बढ़ी, मुनाफा 21% बढ़कर ₹2,527 करोड़ हुआ
2 Adani Ports Q4 Results: मुनाफे में 77% का उछाल, आय भी 19% बढ़ी
3 Adani Power Q4 Results: आय 30% बढ़ी, मार्जिन लगभग दोगुना बढ़ा
4 Adani Group का बड़ा ऐलान! रीन्‍युएबल एनर्जी, मैन्‍युफैक्‍चरिंग कैपिसिटी में करेगा 2.3 लाख करोड़ रुपये