Photo Credit: NMIA

टेक ऑफ करने को तैयार नवी मुंबई का इंटरनेशनल एयरपोर्ट!

राष्ट्रीय पुष्प 'कमल' से प्रेरित डिजाइन

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट साल 2024 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है. मुंबई का NMIA भारत में किसी शहर के लिए पहला मल्टी एयरपोर्ट सिस्टम होगा. इसका डिजाइन राष्ट्रीय पुष्प 'कमल' से प्रेरित है.

क्यों जरूरी है नवी मुंबई एयरपोर्ट

छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) पर यात्रियों का भारी बोझ है, भविष्य में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नवी मुंबई एयरपोर्ट की जरूरत है.

ग्रीन एनर्जी और मॉड्यूलर डिजाइनिंग 

NMIA बड़े पैमाने पर ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल करेगा और इसका एक बड़ा हिस्सा सौर ऊर्जा से संचालित होगा. साथ ही सभी नई टेक्नोलॉजी से लैस होगा.

सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल वाला पहला एयरपोर्ट

NMIA के भीतर अधिकांश भवनों की छतों पर सोलर पैनल होंगे. साथ ही नवी मुंबई एयरपोर्ट में विमान में फिर से ईंधन भरने के लिए डेडिकेटेड सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) वाला देश का पहला हवाई अड्डा होगा.

वन विजन, वन ड्रीम

अदाणी ग्रुप नए हवाई अड्डे का निर्माण और संचालन करेगा. यह 2032 तक 9 करोड़ यात्री सालाना की क्षमता और 25 लाख टन कार्गो क्षमता से लैस होगा. इसे वन विजन, वन ड्रीम के तहत पूरा किया जाएगा.

Photo Credit: BQPrime

कनेक्टिविटी होगी शानदार

कनेक्टिविटी के मामले में NMIA सबसे अलग होगा और काफी सरल होगा. हवाई अड्डा पुणे के बाहरी इलाके से एक घंटे के अंदर, ठाणे से एक घंटे की दूरी पर, मुंबई से एक घंटे की दूरी पर और अलीबाग से 1.5 घंटे की दूरी पर स्थित है. दक्षिण मुंबई से सिर्फ 22 km दूर होगा.

Go To Homepage