Photo Credit: Company Website

मारुति अगले साल लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक कार, टाटा को देगी जोरदार टक्कर

पहली इलेक्ट्रिक कार होगी लॉन्च

मारुति अगले साल की शुरुआत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी. कंपनी ने ऐलान किया है कि वो 2025 में EV कार मार्केट में उतरने जा रही है.

Photo Credit: Company Website

पहली इलेक्ट्रिक SUV eVX

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX अगले साल यानी 2025 में लॉन्च होगी, जिसे कंपनी ने पहली बार इंडियन ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था.

Photo Credit: Company Website

किस कंपनी को मिलेगी टक्कर?

मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक कार के मार्केट में टाटा, MG मोटर जैसी कंपनियों को टक्कर देगी.

Photo Credit: Company Website

इलेक्ट्रिक कार की डिमांड

भारत में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बढ़ रही है. ऐसे में तमाम ऑटो कंपनियां अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर भी फोकस कर रही हैं.

Photo Credit: Company Website

कार की 43% सेल्स

मारुति सुजुकी की 43% सेल्स पहली बार कार खरीदने वालों से होती है. कंपनी का FY25 में करीब 6 लाख CNG कारों की बिक्री का लक्ष्य है.

Photo Credit: NDTV

Go To Homepage