कर्नाटक (Karnataka) की जयानगर सीट पर BJP उम्मीदवार CK राममूर्ति ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की सौम्या रेड्डी को 16 मतों के मामूली अंतर से मात दी. पहले सौम्या को विजयी घोषित किया गया, बाद में री-काउंटिंग में स्थिति बदली.
कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने कर्नाटक के गांधी नगर निर्वाचन क्षेत्र में BJP उम्मीदवार सप्तगिरी गौड़ा AR को महज 105 वोटों से हराया.
कर्नाटक की शृंगेरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के TD राजेगौड़ा ने BJP के DN जिवराजा के खिलाफ 201 मतों से जीत हासिल की.
कर्नाटक की मालूर विधानसभा सीट से कांग्रेस के KY नंजेगौड़ा ने BJP के KS मंजुनाथगौड़ा को 248 वोटों से हराया है.
कुम्ता विधानसभा सीट से BJP के दिनकर केशव शेट्टी ने JDS के उम्मीदवार सूरज नाइक सोनी को 676 मतों के अंतर से हराया.