Photo Credit: BQPrime

आसमान से जमीन पर आई Go First एयरलाइन, ये हैं 5 बड़े कारण

फ्लाइट्स को रद्द कर दिया

गो फर्स्ट (GoFirst) ने 3 से 5 मई के बीच सभी उड़ानों (Flights) को रद्द कर दिया है. फंड्स की समस्या से जूझने के कारण कंपनी तेल कंपनियों के बकाये का भुगतान नहीं कर पाई है.

Photo Credit: BQ Prime

कैश फ्लो की कमी

गो फर्स्ट एयरलाइन का कैश फ्लो बहुत खराब स्थिति में है. एयरलाइंस के आधे से ज्यादा विमान उड़ान नहीं भर पा रहे क्योंकि एयरबस A320 नियो विमानों के लिए प्रैट एंड व्हिटनी कंपनी (Pratt & Whitney) इंजनों की सप्लाई नहीं कर पा रही.

Photo Credit: Canva

5,600 करोड़ रुपये का कर्ज

रेटिंग फर्म Acuite की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी पर कुल बकाया कर्ज 5,600 करोड़ रुपये है.

Photo Credit: Company website

यात्रियों की संख्या में गिरावट

यात्रियों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिल रही थी जिसकी वजह से लोगों का भरोसा टूट रहा था. एयरलाइन का मार्केट शेयर लगातार गिरता जा रहा है.

Photo Credit: Canva

ऑन-टाइम परफॉरमेंस 50% से नीचे

2022 के अंत में एयरलाइन का ऑन-टाइम परफॉरमेंस 50% से नीचे गिर गया, जो कि बड़ी एयरलाइंस में सबसे कम था.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage