US फेड पॉलिसी से पहले मजबूत ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार में हल्की बढ़त दिखी. बाद में सीमित दायरे में कारोबार हुआ. निफ्टी अंत में 44 अंक चढ़कर 17,152 और सेंसेक्स 140 अंकों की तेजी के साथ 58,215 पर बंद हुआ.
निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी फार्मा और ऑटो में सबसे ज्यादा तेजी रही. फार्मा इंडेक्स 1% से ज्यादा तो ऑटो करीब 1% चढ़कर बंद हुआ. शुरुआती बढ़त के बाद मेटल इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ.
निफ्टी 50 में टॉप पर रहा HDFC लाइफ, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व. HDFC लाइफ, बजाज फाइनेंस 2% से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए. वहीं सन फार्मा, टाटा कंज्यूमर्स 1% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए.
निफ्टी 50 को नीचे खींचने वाले शेयरों में सबसे आगे रहा BPCL. इसमें 2% से ज्यादा की गिरावट दिखी. NTPC, कोल इंडिया और अदाणी पोर्ट्स में 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुए.
सेंसेक्स के 56% शेयरों में खरीदारी जबकि 40% शेयरों में बिकवाली रही. वहीं 3.8% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.