Photo Credit: Envato

22 मार्च: फेड पॉलिसी से पहले रेंज में बाजार, इन शेयरों में रही हलचल

सीमित दायरे में कारोबार

US फेड पॉलिसी से पहले मजबूत ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार में हल्की बढ़त दिखी. बाद में सीमित दायरे में कारोबार हुआ. निफ्टी अंत में 44 अंक चढ़कर 17,152 और सेंसेक्स 140 अंकों की तेजी के साथ 58,215 पर बंद हुआ.

फार्मा सेक्टर की सेहत सुधरी, ऑटो की बढ़ी रफ्तार

निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी फार्मा और ऑटो में सबसे ज्यादा तेजी रही. फार्मा इंडेक्स 1% से ज्यादा तो ऑटो करीब 1% चढ़कर बंद हुआ. शुरुआती बढ़त के बाद मेटल इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ.

Photo Credit: Envato

इन शेयरों में दिखी खरीदारी

निफ्टी 50 में टॉप पर रहा HDFC लाइफ, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व. HDFC लाइफ, बजाज फाइनेंस 2% से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए. वहीं सन फार्मा, टाटा कंज्यूमर्स 1% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए.

Photo Credit: Canva

वो शेयर जिनमें रही बिकवाली

निफ्टी 50 को नीचे खींचने वाले शेयरों में सबसे आगे रहा BPCL. इसमें 2% से ज्यादा की गिरावट दिखी. NTPC, कोल इंडिया और अदाणी पोर्ट्स में 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुए.

ओवरऑल कैसा रहा मार्केट 

सेंसेक्स के 56% शेयरों में खरीदारी जबकि 40% शेयरों में बिकवाली रही. वहीं 3.8% शेयर बिना बदलाव के बंद हुए.

Photo Credit: Envato

Go To Homepage