Photo Credit: Canva

चॉकलेट होगी महंगी, जानें क्या है वजह?

घट रहा है कोको का प्रोडक्शन

जलवायु परिवर्तन की वजह से दुनियाभर में कोको का प्रोडक्शन घट रहा है. चॉकलेट बनाने का रॉ मैटेरियल कोको, महत्वपूर्ण इंडस्ट्रियल मेटल तांबे से भी महंगा हो गया है.

Photo Credit: Canva

कोको का इस्तेमाल

कोको का इस्तेमाल चॉकलेट, कंफेक्शनरी, बेवरेजेज, फूड्स और कॉस्मेटिक बनाने में किया जाता है. दिलचस्प है कि कोको की कीमतें फिलहाल ज्यादातर इंडस्ट्रियल मेटल के मुकाबले ज्यादा हैं.

Photo Credit: Canva

क्यों महंगा हुआ कोको

इस समय ग्लोबल मार्केट में कोको की सप्लाई घटी है. कोको सप्लाई करने वाले दो प्रमुख देशों, आइवरी कोस्ट और घाना में साल 2023-24 के दौरान प्रोडक्शन घटा है.

Photo Credit: Canva

कॉफी भी हो रही है महंगी

दुनियाभर में कोको की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. जिसकी वजह से आपको चॉकलेट बार या चॉकलेट कुकीज के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी होगी, सिर्फ चॉकलेट ही नहीं कॉफी भी महंगी हो रही है.

Photo Credit: Canva

Go To Homepage