ADVERTISEMENT

Auto Retail Sales: मई में खूब बिकीं गाड़ियां, रिटेल बिक्री 10% बढ़ी, EVs ने पकड़ी रफ्तार: FADA

शादियों के सीजन और जून से लागू FAME सब्सिडी में कटौती की वजह से 2-व्हीलर्स की बिक्री में तेजी देखने को मिली है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी11:17 AM IST, 05 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मई गाड़ियों की बिक्री में जोरदार उछाल देखने को मिला है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने मई में गाड़ियों की रिटेल बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं.

मई में 10% बढ़ी गाड़ियों की रिटेल बिक्री

FADA के मुताबिक मई रिटेल गाड़ियों की बिक्री सालाना आधार पर (YoY) 10% बढ़ी है. आंकड़ों के मुताबिक गाड़ियों की बिक्री सभी कैटेगरी में बढ़ी है. 2-व्हीलर्स की बिक्री में 9.32% की बढ़त है, जबकि जबकि पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 4.31% की ग्रोथ है. 3-व्हीलर्स की बिक्री में 78.57% का जबरदस्त इजाफा हुआ है, जबकि कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 7.19% बढ़ी है.

शादियों के सीजन और जून से लागू FAME सब्सिडी में कटौती की वजह से 2-व्हीलर्स की बिक्री में तेजी देखने को मिली है. ग्रामीण इलाकों में डिमांड बढ़ने से भी आउटलुक बेहतर हुआ है.

उत्साहजनक महीना रहा: FADA

FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, 'ऑटो रिटेल इंडस्ट्री के लिए मई एक उत्साहजनक महीना रहा है, जिसमें सभी गाड़ियों की कैटेगरी में 10% की मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई है. हमने 2-व्हीलर, 3-व्हीलर, PV, ट्रैक्टर और CV सेगमेंट में 9%, 79%, 4%, 10% और 7% की ग्रोथ देखी है. हालांकि प्री-कोविड लेवल की तुलना में हल्की-2% की गिरावट आई है, ओवरऑल रिटेल आंकड़ों में सुधार हुआ है.'

EVs की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EVs) की बिक्री ने मई में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है, इसने रिटेल बिक्री में 8% का योगदान दिया है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कुल बिक्री में आई ये तेजी 2-व्हीलर और 3-व्हीलर EV की बिक्री की वजह से देखने को मिली है, जिसमें 7% इन दोनों सेगमेंट ने 56% का योगदान दिया है. इलेक्ट्रिक स्पेस में कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीलकल कैटेगरी गाड़ियां ने भी अच्छी ग्रोथ दिखाई है. दोनों ने 0.5% और 2.5% का योगदान दिया है.

सेगमेंट को उबरने में मदद मिली

इसके पिछले महीने अप्रैल में रिटेल बिक्री में गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन इस बार पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में गाड़ियों की उपलब्धता, ढेर सारे पेंडिंग ऑर्डर्स और नई नई गाड़ियों के लॉन्च से एक बेहतर माहौल बना है, जिससे सेगमेंट को उबरने में मदद मिली है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT