ADVERTISEMENT

Monsoon Delayed: मॉनसून का 'गृह-प्रवेश' टला, एक और साइक्लोन का खतरा! जानिए दिल्ली-मुंबई समेत देशभर के मौसम का हाल

IMD के अनुसार, बीते 3 दिन से मॉनसून, केरल से करीब 250 किलोमीटर की दूरी पर अरब सागर के आसमान में स्थिर है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:57 AM IST, 05 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मॉनसून को लेकर जैसी आशंका थी, वही हुआ. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के पूर्वानुमान को सही साबित करते हुए दक्षिण-पश्चिम मॉनसून, जो आम तौर पर 1 जून को केरल में दस्तक देता है, अब तक अरब सागर में अटका हुआ है. हालांकि IMD ने मॉनसून में अभी 3-4 दिन और देरी होने की संभावना जताई है.

बीते 3 दिन से मॉनसून, केरल से करीब 250 किलोमीटर की दूरी पर अरब सागर के आसमान में स्थिर है. दक्षिणी अरब सागर में पश्चिमी (पछुआ) हवाएं बहने से स्थितियां अनुकूल बन रही हैं. हवाओं के चलते मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD)

अरब सागर के ऊपर आसमान में रविवार को पश्चिमी हवाएं समुद्री सतह से 2.1 किमी की ऊंचाई तक पहुंच चुकी थी. वहीं दक्षिण-पूर्व अरब सागर में बादलों का जमाव बढ़ रहा है. IMD ने कहा, 'इसकी लगातार निगरानी की जा रही है. आगे और भी अपडेट उपलब्ध कराए जाएंगे.'

बिपार्जोय साइक्लोन का खतरा, मुंबई रहे अलर्ट!

IMD ने 7 जून तक अरब सागर (Arabian Sea) के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के बारे में चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बनता है तो ये एक चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) में बदल सकता है. संभावित तूफान को चक्रवात बिपार्जोय (Cyclone Biparjoy) दिया गया है.

अपने मौसम पूर्वानुमान में IMD ने कहा है कि 5 से 7 जून तक दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित होने की काफी अधिक संभावना है. ये स्थिति अगले 48 घंटों के भीतर कम दबाव के क्षेत्र के निर्माण और एक चक्रवात के रूप में विकसित हो सकती है. खास तौर पर अरब सागर में बनने वाले कम दबाव के क्षेत्र से मुंबई (Mumbai) और कोंकण क्षेत्र सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश और अचानक बाढ़ जैसी स्थिति होने की आशंका है.

कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में सोमवार को ज्यादा गर्मी नहीं होगी. IMD के अनुसार, अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है. कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की भी संभावना है.

मौसम विभाग ने केरल, तमिलनाडु और अंडमान निकोबार में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं अगले 4 से 5 दिन तक तटीय इलाकों में मछुआरों को समंदर में न जाने की चेतावनी दी है.

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में तेज हवाओं के चलते आंधी और तूफान का खतरा हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, केरल के तटों पर जो बारिश हो रही है, उसे मॉनसून की बारिश नहीं कहा जा सकता.

बाकी हिस्सों का हाल

मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में अगले 3 दिनों में तेज हवाओं और गरज के साध्थ बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि बिहार, उत्तर पूर्व आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के विदर्भ में हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की है. उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में 6 और 7 जून को लू चलने के आसार हैं. राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

मॉनसून में होगी सामान्य बारिश

इससे पहले मई में मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि मॉनसून की बारिश 4 जून तक केरल में प्रवेश कर सकती है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 3 जून को लक्षद्वीप के पश्चिम की ओर पहुंच गया था. लेकिन इसके आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं बन पाईं. मौसम विभाग ने अल नीनो की स्थिति के बावजूद इस मॉनसून में सामान्य बारिश की भविष्यवाणी की है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT