Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: 19 अप्रैल से शुरू होंगे लोकसभा चुनाव, 7 चरणों में होगी वोटिंग, 4 जून को नतीजे

CEC राजीव कुमार ने कहा कि 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव. 97 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता हैं. 10.5 लाख मतदान केंद्र हैं.

Source : NDTV Screengrab
LIVE FEED

4 जून को मतगणना

CEC राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी, जबकि तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को, छठे चरण का मतदान 25 मई को और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी, जबकि मतगणना 4 जून को होगी.

Source : ECI
Source : ECI

7 चरणों में होगा मतदान

543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग, 4 जून को चुनाव के नतीजे.

  1. पहला चरण - 19 अप्रैल -102 सीट

  2. दूसरा चरण - 21 अप्रैल -89 सीट

  3. तीसरा चरण - 7 मई -94 सीट

  4. चौथा चरण- 13 मई -96 सीट

  5. पांचवां चरण - 20 मई -49 सीट

  6. छठा चरण - 25 मई -57 सीट

  7. सातवां चरण - 1 जून -57 सीट

Source : ECI
Source : ECI
Source: ECI
Source: ECI

चार राज्यों में विधानसभा चुनाव

सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होंगे.

'फेक न्यूज पर चुनाव आयोग की नजर'

CEC राजीव कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया की फेक न्यूज पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी. चुनाव आयोग फेक न्यूज फैलाने वाली पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखेगी. लोगों को भी ऐसी फेक न्यूज आगे बढ़ाने से पहले सोचना चाहिए. राजनीतिक पार्टियों से व्यक्तिगत हमलों से बचने की सलाह है.

2,100 पर्यवेक्षकों को नियुक्त

CEC राजीव कुमार ने कहा कि हमने 2,100 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है, जो ये देखेंगे कि चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो.

Source: ECI
Source: ECI

'हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं'

CEC राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा से जुड़ी कोई भी शिकायत 100 मिनट में दूर होगी. हमारा वादा इस तरह से राष्ट्रीय चुनाव कराने का है, जिससे विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़े.

85+ उम्र वालों के लिए घर से वोट की सुविधा

85 साल से ज्यादा उम्र वाले जितने वोटर हैं, उनके वोट हम घर जाकर लेंगे. नॉमिनेशन से पहले उनके घर फॉर्म पहुंचाएंगे. इस बारे पूरे देश में यह व्यवस्था एकसाथ लागू होगी.

'पैसों का गलत इस्तेमाल नहीं होने देंगे'

CEC राजीव कुमार ने कहा कि चुनावों में धन का उपयोग रोकने की कोशिश की. कई राज्यों से 3,400 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. हम पैसों का गलत इस्तेमाल नहीं होने देंगे.

Source : ECI
Source : ECI

2 साल से चुनाव की तैयारी

CEC राजीव कुमार ने कहा कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त हो रहा है. 97 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता हैं. 10.5 लाख मतदान केंद्र हैं. CEC राजीव कुमार ने कहा कि उन्होंने दो साल तक चुनाव की तैयारी की है. इलेक्शन जेंडर रेश्यो अब बढ़कर 948 हुआ. यानी महिला वोटर्स की संख्या अब ज्यादा है. 1.8 करोड़ वोटर्स पहली बार मतदान करेंगे.19.74 करोड़ वोटर्स की उम्र 20-29 साल है.

Source : ECI
Source : ECI

वोटर्स के लिए हर तरह की सुविधाएं होंगी

पोलिंग बूथ पर वोटर्स के लिए हर तरह की सुविधाएं होंगी. पीने का पानी, रैम्प व्हीलचेयर्स भी मुहैया कराए जाएंगे.

Source : ECI
Source : ECI

ऐप पर सारी जानकारियां

मतदाता सूची में अपना नाम जानना हो, कैंडिडेट के बारे में जानकारी चाहिए तो इसके लिए इंतजाम किए गए हैं. ऐप पर ये सारी जानकारियां मिलेंगी.

Source : ECI
Source : ECI

'हम एक यादगार और निष्पक्ष चुनाव कराएंगे'

CEC राजीव कुमार ने कहा कि चार राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है. जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव होने हैं. हम एक यादगार और निष्पक्ष चुनाव कराएंगे. भारत पर सभी का ध्यान केंद्रित रहता है. भारत में 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. इतने बड़े लोकतंत्र में चुनाव कराना एक चुनौती है. भारत के चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर रहती है. राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव का पर्व, देश का गर्व.

चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे CEC

चुनाव की तारीखों के कार्यक्रम की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भारत निर्वाचन आयोग पहुंचे.

3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

चुनाव आयोग 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. चुनाव आयोग लोकसभा के साथ-साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की भी घोषणा करेगा. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी.

BJP ने अब तक 267 उम्मीदवार उतारे

लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान शुरू कर दिया है. अभी तक उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की है और देश की कुल 543 लोकसभा सीटों में से 267 सीट पर टिकट घोषित किए हैं.

जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में 62.84% रहा मतदान, दक्षिणी राज्यों की सीटों पर खत्म हुई वोटिंग
2 Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण की वोटिंग जारी, जानें कहां हैं हाई प्रोफाइल मुकाबले, पिछली बार कैसे थे नतीजे?
3 PM मोदी और राहुल गांधी के बयानों पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस और BJP को भेजा नोटिस
4 Lok Sabha Elections 2024: 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान; 88 सीटों पर वोटिंग, राहुल गांधी समेत मैदान में ये दिग्गज